MP बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF: यहाँ से डाउनलोड करें

बिजली कनेक्शन फॉर्म pdf MP, MPPKVVCL, MPMKVVCL, MPPKVVCL new electricity connection form पीडीऍफ़: मध्य प्रदेश में विभिन्न कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. अर्थात, बिजली कंपनी इस प्रकार है: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड. मध्य प्रदेश के जिस प्रान्त या क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है, उसी क्षेत्र के कंपनी के अनुसार फॉर्म भरना अनिवार्य है.

अब मध्य प्रदेश में बिजली कनेक्शन फॉर्म प्राप्त करने के लिए ऑफिस जाने की जरुरत नही है. क्योंकि, MP बिजली कनेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. घर बैठे कोई भी जानकारी या आवेदन फॉर्म बेहद सरलता से प्राप्त कर सकते है.

यदि आपके घर में बिजली की कम खपत है, तो LT कनेक्शन का फॉर्म डाउनलोड करे. और यदि अधिक बिजली की खपत है, तो HT कनेक्शन का पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करे. कनेक्शन के प्रकार के अनुसार एमपी बिजली कनेक्शन फॉर्म उपलब्ध है, जिसे ऑफिसियल वेबसाइट या इस पेज से डाउनलोड कर सकते है.

बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF MP डाउनलोड कैसे करें?

मध्य प्रदेश में तीन प्रमुख कंपनी MPPKVVCL, MPMKVVCL और MPPKVVCL द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली सप्लाई किया जाता है. यदि आप पश्चिम क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है, तो MPPKVVCL, पूर्वी क्षेत्र से, तो MPPKVVCL, तथा मध्य क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है, तो MPMKVVCL के तहत फॉर्म भरना अनिवार्य है.

हालाँकि यहाँ एमपी बिजली कनेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ तीनो कंपनियों का उपलब्ध है. अपने सुविधा एवं अपने क्षेत्र के अनुसार बिजली कनेक्शन फॉर्म मध्य प्रदेश डाउनलोड कर सकते है.

फॉर्म का नामडाउनलोड लिंक
MPPKVVCL new electricity connection formक्लिक करें
MPPKVVCL new electricity connection form (Non Domestic)क्लिक करें
MPMKVVCL new electricity connection formक्लिक करें
MPPKVVCL new electricity connection formक्लिक करें
MPPKVVCL new electricity connection form (HINDI)क्लिक करें
कंपनी की अधिकारिक वेबसाइटMPPKVVCL
MPMKVVCL
MPPKVVCL

मध्यप्रदेश बिजली कनेक्शन फॉर्म कैसे भरें?

यदि मध्य प्रदेश में बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहते है, तो सबसे पहले अपने क्षेत्र यानि मध्य, पूर्वी या पश्चिम क्षेत्र के अनुसार बिजली कनेक्शन फॉर्म mp डाउनलोड करे. इसके बाद फॉर्म को प्रिंट करे और निम्नांकित स्टेप को फॉलो कर फॉर्म भर सकते है.

  • सबसे पहले आवेदन फॉर्म पूछी गई कनेक्शन का प्रकार यानि नया कनेक्शन, स्थान परिवर्तन, भर वृद्धि या श्रेणी परिवर्तन आदि में से कोई एक विकल्प पर टिक करे
  • इसके बाद आवेदन का नाम दर्ज करे और अपना एड्रेस की जानकारी भरे
  • आवेदन के नाम के बाद अपने पिता या माता का नाम दर्ज करे
  • बिजली कनेक्शन जिस जगह पर लगाना है, उसका सम्पूर्ण विवरण दर्ज करे
  • इसके बाद अनुमानित विद्युत भार का विवरण दर्ज करे
  • मध्य प्रदेश नए बिजली कनेक्शन में लगने वाले फीस का विवरण भरे
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, यानि आधार कार्ड, राशन कार्ड, जमीन का दस्तावेज की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करे
  • इसके बाद फॉर्म के निचे यानि लास्ट में अपना हस्ताक्षर करे
  • अपने हस्ताक्षर के साथ दो गवाह की भी हस्ताक्षर कराएँ
  • इसके पश्चात् सम्बंधित कार्यालय में फॉर्म को जमा कर दे.
  • फॉर्म बिजली अधिकारी द्वारा चेक करने के बाद mp बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा.

Note: MP Bijli Connection Form PDF डाउनलोड कैसे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया बताया गया है. इसके साथ फॉर्म भरना कैसे है, इसके बारे में जानकारी उपलब्ध किया गया है. उम्मीद है, आपको मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन फॉर्म में किसी भी प्रकार का संदेह नही होगा.

इसे भी पढ़े,

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. MP बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

जिस राज्य से बिजली कनेक्शन लेना चाहते है, उस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आवेदन के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही बिजली कनेक्शन का फॉर्म खुलेगा. उस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दे.

Q. MP बिजली का कनेक्शन कितने रुपए में होता है?

एमपी में नया बिजली कनेक्शन का खर्च कम से कम 2500 से 3000 रूपये तक आता है. इस खर्च में थोड़ा अधिक या कम हो सकता है. क्योंकि, बिजली कंपनी नए कनेक्शन की खर्च समय के साथ बदलती रहती है.

Q. मध्यप्रदेश में बिजली कनेक्शन फॉर्म कहां से मिलेगा?

मध्य प्रदेश में बिजली कनेक्शन फॉर्म अधिकारिक कार्यालय और अधिकारिक वेबसाइट में मिलेगा. यदि कार्यालय दूर है, तो घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. या ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर भी mp बिजली कनेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.

Q. बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF मध्यप्रदेश डाउनलोड कैसे करे?

मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पहले अपने क्षेत्र के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और बिजली कनेक्शन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही, बिजली कनेक्शन फॉर्म दिखाई देगा, जिसमे विभिन्न प्रकार का फॉर्म होगा. उसमे से नए बिजली कनेक्शन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड करे.

Leave a Comment