बिहार बिजली बिल पेमेंट: अब कही गए बिना ही ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करें

प्रत्येक महिना बिजली बिल आने के बाद लोग लोग यह सोच कर परेशान हो जाते है, कि बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे. लेकिन अब बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली सभी कंपनिया बिजली बिल जमा करने की ऑनलाइन वेबसाइट एवं ऐप जारी कर दी है, जिसके मदद से कोई भी उपभोक्ता अपने बिजली बिल का पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है. अर्थात, घर बैठे बिहार बिजली पेमेंट मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते है.

घरेलु बिजली कनेक्शन, व्यावसायिक, ग्रामीण या शहरी, सभी क्षेत्रों का बिजली बिल पेमेंट ऑनलाइन नार्थ या साउथ बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है. बिहार में नार्थ और साउथ बिहार द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है, और दोनों कंपनियों के अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावे, अधिकारिक ऐप के माध्यम से भी बिल पेमेंट किया जा सकता है.

ऑनलाइन बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?

जैसे की आपको पता है कि बिहार में दो प्रमुख कंपनियों नार्थ बिहार और साउथ बिहार द्वारा बिजली सप्लाई होता है. ऐसे में आवश्यक है कि आपको बिजली बिल जमा करने की स्टेप by स्टेप जानकारी प्राप्त हो. इसलिए, यहाँ इन कंपनियों के अलावे ऐप से भी बिजली बिल जमा करने की जानकारी उपलब्ध है.

क्विक स्टेप्स: ऑनलाइन अपने मोबाइल से Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) App के मदद से नार्थ बिहार और साउथ बिहार का बिजली बिल पेमेंट कर सकते है. इसके अलावे, अधिकारिक वेबसाइट से भी बेहद कम समय में बिहार बिजली बिल का भुगतान कर सकते है.

नॉर्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे

स्टेप 1: यदि आपका बिजली कनेक्शन नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से चलता है, तो सबसे पहले नार्थ बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

नार्थ बिहार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए के लिए https://nbpdcl.co.in/ का उपयोग कर सकते है.

स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Instant Payment के विकल्प पर क्लिक कर View & Pay Bill पर क्लिक करे. ऐसा करने पर Quick Bill Payment का विकल्प खुलेगा.

स्टेप 3: इस नए पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद बिहार बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. बिल पेज से निचे आने के बाद Payment Gatway सेलेक्ट कर Confirm Payment के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Pay Now के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 5: Pay Now पर क्लिक करते ही बिजली बिल पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा. बिल का पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे आदि से कर सकते है. इसके अलावे अन्य विकल्प से बिजली बिल जमा करने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करे.

Bihar Bijli Bill Payment

सभी जानकारी दर्ज होने के बाद Make Payment के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इस OTP को वेरीफाई करने के बाद आपका नार्थ बिहार बिजली बिल का पेमेंट पूरा हो जाएगा.

साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट करे

  • यदि आपका बिजली कनेक्शन SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD से चलता है, तो सबसे पहले इस कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट से Instant Payment के विकल्प पर क्लिक कर View & Pay Bill पर क्लिक करे.
  • इसके बाद खली बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करें.
  • सबमिट करने के बाद साउथ बिहार बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इस पेज से निचे आए और अपना मोबाइल नंबर और Payment Gateway सेलेक्ट कर Confirm Payment के विकल्प पर करे.
  • नेक्स्ट स्टेप में दिए गए विवरण को चेक कर Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद पेमेंट करने का विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इस पेज से अपना पेमेंट करने का विकल्प जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे आदि सेलेक्ट कर साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट करे.

BBBP App से बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे

  • गूगल प्ले स्टोर से Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) App सर्च करे और BBBP App download करें.
  • ऐप को ओपन कर सभी परमिशन allow करने के बाद खुद को रजिस्टर करें.
  • रजिस्टर होने के लिए अपना नाम, ईमेल आईडी, यूजरनेम, पासवर्ड आदि दर्ज करे.
  • मोबाइल नंबर वही दर्ज करना है, जो बिल भरते समय दर्ज किए थे.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • और ऐप में पुनः लॉग इन करे. लॉगिन होने के बाद बिहार बिजली बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक कर अपना पेमेंट पूरा करे.

शरांश:

बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करें की जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ उपलब्ध है, जो नार्थ बिहार और साउथ बिहार के उपभोक्ता को आसानी से बिहार बिजली बिल का पेमेंट करने में मदद करेगा. अतः अपने बिजली कंपनी के अनुसार नार्थ या साउथ बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Quick Bill Payment के पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करे. इसके बाद सबमिट कर बिजली बिल पेज से pay now पर क्लिक करे. इसके बाद अपना पेमेंट डिटेल्स सेलेक्ट कर बिहार बिजली बिल पेमेंट करे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. क्या मैं बिहार बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कर सकता हूं?

बिहार बिजली बिल का भुगतान करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और View & Pay के विकल्प पर क्लिक कर कंज्यूमर आईडी डाले और बिजली बिल का भुगतान करे.

Q. बिहार बिजली बिल कैसे जमा करें?

बिहार बिजली बिल जमा करने के लिए अपने मोबाइल से अपने बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद View & Pay Bill पर क्लिक कर उपभोक्ता संख्या डाले और जितना रुपया pay करना चाहते है उस राशी को दर्ज कर Make Payment पर क्लिक कर दे.

Q. मोबाइल से बिहार बिजली बिल का पेमेंट कैसे करे?

घर बैठे मोबाइल से बिहार बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर View & Pay पर क्लिक करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता नंबर दर्ज कर सबमिट करे. बिजली बिल के पेज से ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प पर क्लिक कर बिजली बिल जमा करे.

Q. मैं बिहार में अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे कर सकता हूं?

ऑनलाइन बिहार में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए बिजली कंपनी के वेबसाइट को ओपन कर अपना उपभोक्ता संख्या डाले और सबमिट करे. इसके बाद Pay Online पर क्लिक कर पेमेंट मोड सेलेक्ट कर अपना पेमेंट पूरा करे.

Leave a Comment