नॉर्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट करे: अब NBPDCL बिल पेमेंट घर बैठे करे

यदि आपका बिजली कनेक्शन NBPDCL में है, तो प्रत्येक महिना मीटर के अनुसार आपको बिजली बिल दिया जाता होगा. ऐसे में आप बिल निकालने वाले या अन्य व्यक्ति से बिजली बिल जमा कराने के बारे में सोचते है. लेकिन NBPDCL नॉर्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है. अर्थात, नार्थ बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप के मदद से बिहार बिजली बिल पेमेंट कर सकते है.

घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट करने के लिए राज्य सरकार एवं बिजली कंपनी द्वारा विशेष सुविधा भी प्रदान किया जाता है, ताकि बिजली उपभोक्ता को NBPDCL बिल जमा करने में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो. आइए बिजली बिल का पेमेंट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया देखते है.

ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे जमा करें?

यदि ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से नार्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट करना चाहते है, तो सीके सन्दर्भ में सभी आवश्यक प्रक्रिया निचे स्टेप by स्टेप बताया गया है. निम्न प्रक्रिया के मदद से बिहार में NBPDCL बिजली बिल चेक कर पेमेंट सरलता से कर सकते है.

स्टेप 1: स्टेप 1: NBPDCL की वेबसाइट पर जाए

अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में nbpdcl.co.in लिख कर सर्च करे. सर्च करने के बाद सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करे. या NBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर direct वेबसाइट पर जाएँ.

Note: ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Instant Payment के सेक्शन से View & Pay Bill पर क्लिक करके भी बिजली बिल चेक करने के इंटरफ़ेस पर जा सकते है.

स्टेप 2: उपभोक्ता संख्या

View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.

उपभोक्ता संख्या सबमिट होते ही, नार्थ बिहार बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस बिल में पिहले महीने के बिजली बिल के साथ इस महीने का भी बिजली बिल होगा.

स्टेप 3: Payment Gatway सेलेक्ट करे

बिजली बिल पेज से निचे आने पर बिजली बिल जमा करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी माँगा जाएगा. इसमें मोबाइल नंबर डालना आवश्यक है. ईमेल आईडी ऑप्शनल है. इसके बाद अपना Payment Gatway सेलेक्ट कर Confirm Payment के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: Pay Now पर क्लिक करे

कंफर्म पेमेंट पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपका उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी दिखाई देगा. सभी आवश्यक जानकारी एवं कितना पैसा पेमेंट करना है उसे चेक कर Pay Now पर क्लिक करे

स्टेप 5: नार्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट पूरा करे

Pay Now पर क्लिक करते ही नार्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा. बिल का पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे आदि से कर सकते है. इसके अलावे अन्य विकल्प से बिजली बिल जमा करने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज कर सकते है.

सभी जानकारी दर्ज होने के बाद Make Payment के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इस OTP को वेरीफाई करने के बाद आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा.

शरांश:

नार्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Quick Bill Payment के पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करे. इसके बाद सबमिट कर बिजली बिल पेज से pay now पर क्लिक करे. इसके बाद अपना पेमेंट डिटेल्स सेलेक्ट कर नार्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट करे.

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे जमा करें?

सबसे पहले नार्थ बिहार की वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद View & Pay Bill पर क्लिक कर अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज कर सर्च करे. इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर Pay Now पर क्लिक करे. इसके बाद पेमेंट मोड को सेलेक्ट कर Make Payment पर क्लिक करे.

Q. मोबाइल से नार्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?

मोबाइल से ऑनलाइन नार्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट करने के लिए nbpdcl.co.in पर जाए और View & Pay Bill क्लिक कर कंज्यूमर संख्या डाले. इसके बाद पेमेंट मोड सेलेक्ट कर मोबाइल से बिजली बिल का पेमेंट करे.

Q. घर बैठे ऑनलाइन बिहार बिल जमा कैसे करे?

ऑनलाइन नार्थ बिहार बिल जमा करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर उपभोक्ता नंबर डाले और सबमिट करे. इसके बाद pay online पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और पेमेंट पूरा करे.

Q. क्या मैं बिहार बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कर सकता हूं?

ऑनलाइन नार्थ बिहार बिजली बिल जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपना बिल चेक कर Pay Now पर क्लिक करे. इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी डाले और बिजली बिल का भुगतान कर सकते है.

Leave a Comment