दिल्ली में बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे 2024

बिजली बिल एक प्रकार का दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न कार्यो में किया जाता है. कई बार सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु एड्रेस प्रूफ के लिए दिल्ली बिजली बिल का उपयोग किया जाता है. राज्य में जितने भी बिजली उपभोक्ता है, उनके पास दिल्ली बिजली बिल का होना आवश्यक है. किसी कारण वस यदि आपके पास नही है, तो अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.

अधिकतर लोगो को दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे के प्रक्रिया के बारे में नही पता होता है. इसलिए, इस पोस्ट में बिजली बिल डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताया गया है, जिसे फॉलो कर दिल्ली में बिजली बिल निकाल सकते है. ध्यान दे, अन्य डाक्यूमेंट्स के तरह ही बिजिल बिल का भी उपयोग कर सकते है. इसलिए, आपके पास भी इलेक्ट्रिसिटी बिल होना आवश्यक है.

दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड करने हेतु डाक्यूमेंट्स

ऑनलाइन दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए कुछ दस्तावेज का होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • उपभोक्ता संख्या
  • मोबाइल या लैपटॉप
  • इन्टरनेट कनेक्शन

ऑनलाइन दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे?

  • बिजली डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.bsesdelhi.com/ को ओपन करे
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर BSES Rajdhani Power Limited और BSES Yamuna Power Limited का विकल्प दिखाई देगा.
  • इस पेज से जिस भी कंपनी का बिजली बिल डाउनलोड करना चाहते है, उस विकल्प पर क्लिक करे.
Dilli Bijli Bill Download
  • किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज से Billing के सेक्शन में जाए और Download Current Bill पर क्लिक करे.
Dilli Bijli Bill Download kare
  • क्लिक करने के बाद एक लॉग इन फॉर्म ओपन होगा. यदि आपके पास लॉग इन आईडी है, तो दर्ज कर लॉग इन करे.
  • इसके बाद अपना CA नंबर यानि उपभोक्ता संख्या और काप्त्चा कोड दर्ज कर विवरण देखे पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद बिल के पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर बिजली बिल को डाउनलोड कर ले.

WhatsApp या SMS से दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड करे

अधिकारिक वेबसाइट के अलावे, दिल्ली बिजली बिल WhatsApp या SMS के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • BSES Rajdhani Power Limited Bill Downlead करेने के लिए 9999919123 को अपने मोबाइल में सेव करे.
  • और BSES Yamuna Power Limited Bill Downlead करेने के लिए 8745999808 को अपने मोबाइल में सेव करे.
  • उसके बाद अपने SMS या WhatsApp में #bill टाइप करे और स्पेस देकर CA Number लिखे.
  • अर्थात, #bill <स्पेस> CA Number लिखकर 9999919123 या 8745999808 पर सेंड करे.
  • सेंड करने के बाद उधर से पूछे गए SMS या WhatsApp के मेसेज का रिप्लाई आएगा.
  • ध्यान दे, यदि CA नंबर फिर से मांगे जाये तो केवल CA नंबर ही टाईप करें और सेंड कर दे.
  • अंत में एक लिंक आएगा उस लिंक पर क्लिक कर दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड कर ले.

Note: यदि दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर जैसे 8800919123, 19123 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

शरांश:

ऑनलाइन दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsesdelhi.com/ को ओपन करे. और अपने कंपनी को सेलेक्ट करे. इसके बाद सर्विसेस के सेक्शन में जाए और Download Current Bill पर क्लिक करे. क्लिक करने के यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर पोर्टल पर लॉग इन करे. इसके बाद अपना CA नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर डाउनलोड पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद दिल्ली बिजली बिल पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा.

इसे भी पढ़े,

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करेंBSES यमुना बिल पेमेंट कैसे करे
BSES राजधानी बिल पेमेंट कैसे करेBSES बिल का भुगतान कैसे करें

Leave a Comment