पंजाब बिजली बिल कैसे चेक करे 2024

पंजाब सरकार राज्य में बिजली सम्बंधित सेवाओं को आसान बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठा रही है. इसी में एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है, जिसके मदद से राज्य के लोग बिजली सम्बंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. पहले पंजाब में बिजली बिल चेक करने के लिए इलेक्ट्रीशियन पर निर्भर होना पड़ता था. क्योंकि, मीटर रेडिंग देखकर बिल निकालते थे. लेकिन अब सभी सुविधाए ऑनलाइन होने से मोबाइल पर पंजाब बिजली बिल चेक कर सकते है.

लेकिन अभी बहुत से लोगो को ऑनलाइन पंजाब बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में पता नही है. इसलिए, इस आर्टिकल में पंजाब बिजली बिल चेक करने से सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी उपलब्ध किया गया है. नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर बिजली बिल चेक और भुगतान भी कर सकते है.

ऑनलाइन पंजाब बिजली बिलकैसे चेक करें 2024

यदि आप पंजाब के रहने वाले हैं और अपना बिजली बिल ऑनलाइन मोबाइल से चेक करना चाहते हैं, तो पंजाब विद्युत कंपनी द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर Punjab Bijli Bill Online Check कर सकते हैं.

अधिकारिक वेबसाइट पर बिजली बिल चेक करने के साथ अन्य सभी प्रकार के सुविधा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. नीचे दिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर पंजाब बिजली बिल चेक इस प्रकार करे.

स्टेप 1. pspcl.in को ओपन करें

पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

ध्यान दे, पंजाब बिजली बिल करने के लिए आपके पास उपभोक्ता संख्या (Cunsumer ID), मोबाइल डिवाइस, इंटरनेट कनेक्शन आदि जैसे जानकारी होने चाहिए.

स्टेप 2: Pay Bill पर क्लिक करे

पीएसपीसीएल की वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस से सम्बंधित बहुत से विकल्प दिखाई देगा. होम पेज से पंजाब का बिजली बिल चेक करने के लिए मेनू में से Pay Bill के सेक्शन में जाए और Through PSPCL Website विकल्प को सेलेक्ट करे.

Punjab Bijli Bill Check

स्टेप 3: All Consumers पर क्लिक करे

PSPCL वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर ALL CONSUMERS – PAY BILL- PSPCL का विकल्प दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करे.

Punjab Bijli Bill Check Kare

स्टेप 4: अकाउंट बनाए

उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद पीएसपीसीएल की तरफ से एक पब्लिक नोटिस दिया जाएगा. उसे ध्यान से पढ़े और Proceed पर क्लिक करे.

क्लिक करने के बाद एक लॉग इन पेज खुलेगा. यदि आपका पहले से ही अकाउंट बना हुआ है, तो लॉग इन करे. और यदि अकाउंट नंबर है, तो SIGN UP FIRST पर क्लिक कर अकाउंट बनाए.

Online Punjab Bijli Bill Check Kare

स्टेप 5: बिजली अकाउंट नंबर डाले और बिल देखे

लॉग इन होने के बाद एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा. इस बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर डाले और सबमिट के बटन पर क्लिक करे. ध्यान दे, यदि आपको पता नही है कि आपका बिजली अकाउंट नंबर क्या है, तो पुराने बिजली के बिल में देखे और यहाँ दर्ज करे.

बिजली बिल अकाउंट नंबर वेरीफाई होने के बाद पंजाब बिजली बिल से सम्बंधित डिटेल्स स्क्रीन आ जाएगा. इस पेज पर उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर के साथ कितना बिजली बिल आया है, आदि की जानकारी दिया होगा. इस प्रकार सरलता से पंजाब बिजली बिल चेक कर सकते है.

Note: पंजाब बिजली बिल अधिकारिक वेबसाइट के अलावे, ऑफिसियल मोबाइल ऐप, Paytm, Google Pay, PhonePe आदि जैसे ऐप से भी चेक कर सकते है.

शरांश:

पंजाब बिजली बिल चेक करने के लिए पहले पीएसपीसीएल की वेबसाइट pspcl.in को ओपन करे. इसके बाद मेनू में से Pay Bill के सेक्शन में जाए और PSPCL Website पर क्लिक करे. इसके बाद लॉग इन करे और अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करे. अकाउंट नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल की डिटेल्स खुल जाएगा. उस पेज से आप अपना वर्तमान महीने का बिजली बिल चेक कर सकते हो.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. मैं पंजाब में अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

स्टेप 1: pspcl.in वेबसाइट को ओपन करें
स्टेप 2: Pay Bill विकल्प को सेलेक्ट करे
स्टेप 3: Through PSPCL Website पर क्लिक करे.
स्टेप 4: Public Notice को Proceed करे.
स्टेप 5: पोर्टल पर लॉग इन या Sign up करे.
स्टेप 6: बिजली बिल अकाउंट नंबर दर्ज करें
स्टेप 7: इसके बाद पंजाब बिजली बिल चेक करें

Q. पंजाब में बिजली का रेट क्या है?

पंजाब सरकार द्वारा जारी नए आंकडे के अनुसार 7 से 50 किलोवाट कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक के लिए 4.64 रुपये से घटाकर 5.34 रुपये, 100 से 300 यूनिट तक के लिए 6.50 रुपये से बढ़ाकर 7.15 रुपये और 300 से ज्यादा यूनिट के लिए बिजली रेट 7.50 रुपये से बढ़ाकर 7.75 रुपये कर दिया गया है.

Q. पंजाब बिजली बिल चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

पंजाब बिजली बिल चेक करने का ऑफिसियल वेबसाइट https://pspcl.in/ है. जहाँ से बिजली सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकत एही.

Leave a Comment