यदि आप दिल्ली का एक बिजली उपभोक्ता है, तो आपके घर प्रत्येक महिना मीटर रीडिंग के बाद बिजली बिल आवश्यक आता होगा. अब कंपनी बिजली बिल सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध करा रही है, ताकि उपभोक्ता अपने सुविधा के अनुसार दिल्ली बिजली बिल चेक कर ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सके.
अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से दिल्ली बिजली बिल चेक करने के लिए BSES की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है. दिल्ली में बिजली का बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.bsesdelhi.com ओपन करें. इसके बाद अपने पॉवर लिमिटेड कंपनी को सेलेक्ट कर अपना अकाउंट बनाए और व्यू बिल पर क्लिक करे. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर डाले और दिल्ली बिजली बिल चेक करे.
दिल्ली बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे?
बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करने के विभिन्न विकल्प उपलब्ध है. क्योंकि, थर्ड पार्टी ऐप जैसे फ़ोन पे, paytm आदि बिजिल बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करते है. लेकिन यहाँ अधिकारिक वेबसाइट से दिल्ली बिजली बिल चेक करने की स्टेप स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करेंगे जो बेहद सरल है.
स्टेप 1: bsesdelhi.com पर जाए
ऑनलाइन दिल्ली बिजली का बिल चेक करने के लिए पहले BSES की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन के लिए गूगल सर्च बॉक्स में www.bsesdelhi.com टाइप करके सर्च करें. या
डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
स्टेप 2: Power Limited को सेलेक्ट करें
BSES की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज दो विभिन्न विकल्प दिखाई देगा. पहला BSES Rajdhani Power Limited और दूसरा BSES Yamuna Power Limited. आपके घर, ऑफिस, शॉप आदि में जिस पॉवर लिमिटेड से बिजली सप्लाई होता है, उसे सेलेक्ट करे
स्टेप 3: अपना अकाउंट बनाए
अपने पॉवर सप्लाई कंपनी के अनुसार विकल्प सेलेक्ट करने के बाद एक पेज ओपन होगा. इस पेज विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. इस पेज से My Account के विकल्प पर क्लिक करे और अपना एक नया अकाउंट बनाने के लिए Sign up पर क्लिक करे.
यदि आपके पास पहले से ही अकाउंट है, तो नया बनाने की आवश्यकता नही है.
स्टेप 4: पोर्टल में लॉग इन करे
डैशबोर्ड के मेन मेनू में Billing का सेक्शन दिखाई देगा, उस सेक्शन में से View And Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही लॉग इन होने का इंटरफ़ेस खुलेगा. इस पेज पर अपने username और password के मदद से लॉग इन करे.
Note: आपने जो username और password बनाया है, उसे दर्ज कर लॉग इन कर सकते है.
स्टेप 5: दिल्ली बिजली का बिल चेक करें
अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन होने के बाद बिजली बिल चेक करने का विकल्प दिखाई देगा. इस पेज से View And Pay Bill क्लिक करे. इसके बाद नए पेज पर अपना CA Number यानि उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
क्लिक करते ही दिल्ली बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस बिल में पिछले महीने के बिजली बिल के साथ current बिल भी उपलब्ध होगा. तथा अन्य जानकारी जैसे नाम, कनेक्शन थिति, आदि भी मौजूद होगा. इस प्रकार आप ऑनलाइन दिल्ली बिजली बिल सरलता से चेक और बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है.
सारांश
दिल्ली बिजली बिल चेक करने के लिए पहले www.bsesdelhi.com जाए और अपने पॉवर लिमिटेड कंपनी को सेलेक्ट करें. इसके बाद अगर आपका अकाउंट नहीं बना है, तो पहले अपना अकाउंट बनाकर username और passwordसेव करे. इसके बाद बिलिंग मेनू में जाए और View And Pay Bill को सेलेक्ट कर अपने अकाउंट में लॉगिन करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर दिल्ली बिजली बिल चेक करे.
Note: दिल्ली में अपना बिजली बिल कैसे चेक करें, की स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान किया गया है, जिसे कोई भी फॉलो कर बिजली बिल ऑनलाइन निकाल सकता है. यदि बिल चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या होता है, तो 1912 पर कॉल कर सकते है. या हमे भी कमेंट कर अपनी समस्या बता सकते है.
पूछे जाने वाले प्रश्न
बसे पहले दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी की ऑफिसियल वेबसाइट “www.bsesdelhi.com” को ओपन करे. इसके बाद अपने बिजली कंपनी को सेलेक्ट कर उपभोक्ता संख्या डाले और सर्च पर क्लिक करे. इस प्रकार दिल्ली बिजली बिल देख सकते है.
अधिकारिक वेबसाइट bsesdelhi.com पर जाए और BSES Rajdhani या BSES Yamuna बिजली कंपनी को सेलेक्ट करे. इसके बाद इस कंपनी के उपभोक्ता संख्या दर्ज कर दिल्ली बिजली बिल चेक करे.
दिल्ली में बिजली का बिल चेक करने के लिए सबसे पहले www.bsesdelhi.com की वेबसाइट पर जाए. इसके बाद अपने पॉवर लिमिटेड कंपनी को सेलेक्ट करें. इसके बाद अपने username और password से लॉग इन कर बिलिंग मेनू में जाकर View And Pay Bill को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर दिल्ली बिजली बिल चेक करे.