Haryana Online Bijili Bill Kaise Check Kare: देश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को खपत के अनुसार प्रतिमाह बिजली बिल भेजा जाता है. लेकिन कई बार तकनिकी खरीबी के कारण बिजली का बिल समय पर नही मिलता है. जिससे उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा नही कर पाते है. इस स्थिति में उन्हें अगले महीने कुछ अतिरिक्त बिजली बिल ब्याज के तौर पर जमा करना होता है. लेकिन हरियाणा बिजली बिल चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है.
हरयाणा में बिजली बिल चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान किया गया है, जिससे उपभोक्ता अपने सुविधा के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट से हरियाणा बिजली बिल चेक कर सकते है. ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर हरियाणा बिजली बिल चेक करने के साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है. हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करे के सन्दर्भ में स्टेप by स्टेप जानकारी उपलब्ध है. जो घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से online bijli bill haryana check करने में मदद करेगा.
बिजली बिल चेक करने की संक्षिप्त प्रक्रिया
हरियाणा बिजली बिल चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट dhbvn.org.in या uhbvn.org.in पर जाए. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करे. जैसे ही डिटेल्स भरकर सेंड करेंगे, स्क्रीन पर आपको उस माह का बिजली बिल दिखाई देगा
हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें
बिजली कनेक्शन हरियाणा में मुख्यतः दो कंपनियों UHBVN और DHBVN द्वारा प्रदान किया जाता है. अर्थात, आपके घर में जिस कंपनी से बिजली कनेक्शन प्राप्त होता है, उसी कंपनी के अंतर्गत हरियाणा बिजली बिल चेक कर सकते है.
निचे दोनों कंपनी से ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया दिया गया है, आप अपने सुविधा के अनुसार फॉलो कर सकते है.
स्टेप 1: DHBVN या UHBVN के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
हरियाणा के जिस क्षेत्र यानि उत्तर हरियाणा या दक्षिण हरियाणा में रहते है उसी के अंतर्गत बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
या डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
स्टेप 2: Pay Your Bill पर क्लिक करे
डायरेक्ट बिजली कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद वहाँ विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. होम के मेन मेनू में से Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है.

ध्यान दे: अपने क्षेत्र के अनुसार ही उत्तर या दक्षिण बिजली कंपनी का चयन करे.
स्टेप 3: अकाउंट नंबर दर्ज करें
Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. इस पेज के खली बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर “Proceed” के विकल्प पर क्लिक कर दे.

स्टेप 4: हरियाणा बिजली बिल चेक करें
पूछे गए डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करने के बाद हरियाणा बिजली बिल स्क्रेन्न पर दिखाई देगा. इस बिल में उपभोक्ता के नाम, पिछले महीने का बिजली बिल और इस महीने के बिजली बिल भी उपलब्ध होगा.
इस तरह दक्षिण हरियाणा या उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है. आपके सुविधा के लिए दोनों कंपनी के माध्यम से हरियाणा बिजली बिल चेक करने की क्विक स्टेप निचे उपलब्ध है, उसे भी फॉलो कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
क्विक स्टेप्स: हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करे
- उत्तर या दक्षिण हरियाणा का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
- वेबसाइट के होम पेज के मेनू में से Pay Your Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद account number और मोबाइल नंबर दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करे.
- जैसे ही विवरण भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर हरियाणा बिजली का बिल दिखाई देगा
Note: हरियाणा बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले हरियाणा के ऑफिसियल वेबसाइट dhbvn.org.in जाए और अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी एंटर करके सबमिट करे. सभी डिटेल्स भरकर सबमिट करने पर हरियाणा बिजली बिल दिखाई देगा.
बिजली विभाग का संपर्क विवरण
यदि हरियाणा बिजली बिल चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या होता है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
Toll Free Number | 1800-180-1550, 1912 |
ईमेल आईडी | 1912@uhbvn.org.in |
Toll Free Number | 1800-180-4334, 1912 |
ईमेल आईडी | 1912@dhbvn.org.in |
हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें, की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है. उत्तर एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपना बिजली बिल देख सकते है. यदि कोई परेशानी हो, तो हमें कमेंट कमेंट अवश्य करे.
शरांश: हरियाणा बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले बिल चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट dhbvn.org.in को ओपन करे. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी एंटर करके सबमिट करे जैसे ही डिटेल्स भर कर सेंड करेंगे, स्क्रीन पर आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल दिखाई देगा.