JBVNL द्वारा झारखण्ड के सभी जिलों में बिजली सप्लाई किया जाता है. इस कंपनी द्वारा प्रत्येक महिना बिजली का बिल उपभोक्ता के घरो तक पहुँचाया जाता है, ताकि वे अपने सुविधा के अनुसार बिजली बिल का भुगतान समय पर कर सके. लेकिन अधिकतर लोगो को ऑनलाइन झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट करने के सन्दर्भ में पता नही होता है, इसलिए, वे बिजली बिल पेमेंट करने में सावधानी बरतते है.
राज्य में झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट कैसे करे के सन्दर्भ में ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है, जो बिजली बिल पेमेंट करने के साथ अन्य कई सुविधा प्रदान करता है. इसलिए, यदि आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है, तो JBVNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट सुनिश्चित करे.
झारखंड में बिजली बिल कैसे जमा करें?
यदि आप झारखण्ड के निवासी है और आपका बिजली का बिल घर आ गया है, तो अधिकारिक वेबसाइट से अपना बिजली बिल पेमेंट कर सकते है.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अपने उपभोक्ताओ के हित के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर सभी आवश्यक जानकारी एवं सुविधाए प्रदान करती है. इसलिए, आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट कर सकते है.
स्टेप 1: JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट करने या चेक करने के लिए सबसे पहले झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2: Quick Pay Bill पर क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. लेकिन आपको होम पेज से निचे आना है, निचे आने पर Quick Pay Bill का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करना है. जैसे निचे दिखाया गया है:
स्टेप 3: कंज्यूमर नंबर डाले
उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ से Search Bill By पर क्लिक कर कंज्यूमर नंबर या बिल नंबर सेलेक्ट करना है. आप अपने सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर सकते है. लेकिन ज्यादातर लोग कंज्यूमर नंबर ही सेलेक्ट करते है. इसलिए, आप भी वही सेलेक्ट कर सकते है.
यदि आप कंज्यूमर सेलेक्ट करते है, तो निचे अपने क्षेत्र को चयन करना का विकल्प खुलेगा. उसे सेलेक्ट कर अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करे. इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 4: ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करे
सबमिट पर क्लिक करने के बाद बिजली बिल दिखाई देगा, जिसमें बेसिक विवरण के साथ Current dues भी दिखाई देगा. बिजली बिल के पेज पर Monthly wise billing details के पास view का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
इसके बाद पेमेंट के सेक्शन में तीन विकल्प प्रिंट, online payment एवं NEFT/RTGS Payment दिखाई देगा, इसमें से ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 5: Pay Now पर क्लिक करे
ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा. इस पेज से यूपीआई, नेट बैंकिंग, वॉलेट आदि जैसे विकल्प सेलेक्ट कर अपना बिजली बिल पेमेंट सुनिश्चित करे.
इस सरल प्रक्रिया को फॉलो कर झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट कर सकते है. यदि किसी भी प्रकार का कोई समस्या होता है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
जेबीवीएनएल में भुगतान का डिजिटल तरीका:
डिजिटल रूप में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवश्यक है. अर्थात, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI एवं अन्य माध्यमों से बिजली बिल का पेमेंट कर सकते है.
क्विक: झारखण्ड बिजली बिल का भुगतान करे
- झारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in पर जाएँ.
- jbvnl.co.in के होम पेज से ऑनलाइन बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करें.
- अपने क्षेत्र के अनुसार अपना कंज्यूमर नंबर या बिल नंबर दर्ज करें और Please submit के बटन को दबाएं.
- नए पेज पर बिजली दिखाई देगा, जिसमे Current dues होगा.
- बिल भुगतान करने के लिए Monthly wise billing details के पास view को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद online payment विकल्प को सेलेक्ट करे. ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करने के बाद बिल अमाउंट दिखाई देगा.
- pay now विकल्प पर क्लिक कर यूपीआई, नेट बैंकिंग, वॉलेट आदि को सेलेक्ट करे.
- सभी जानकारी डाले और झारखण्ड बिजली बिल का भुगतान करे.
ध्यान दे: अधिकारिक वेबसाइट के अलावे भी कुछ ऐप्स है, जो बिजली बिल भुगतान करने की सुविधा प्रदान करते है. जैसे
- पेटीएम
- MobiKwik
- टॉकचार्ज
- ePayon
- PhonePe
GooglePay, आदि.
झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट हेतु संपर्क विवरण
कंजूमर हेल्पलाइन नंबर | 1912 |
टोल फ्री नंबर | 1800-345-6570 / 1800-123-8745 |
ईमेल आईडी | contactus@jbvnl.co.in |
शरांश:
झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://jbvnl.co.in/ पर जाए और क्विक बिल पे पर क्लिक कर अपना कंज्यूमर नंबर और एरिया सेलेक्ट कर सबमिट पर क्लिक करे. इसके बाद बिजली बिल पेज पर से Pay Now के विकल्प पर क्लिक कर पाने सुविधा के अनुसार पेमेंट मोड सेलेक्ट करे. आवश्यक जानकारी दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
झारखण्ड बिजली बिल जमा करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप को मोबाइल में ओपन करे. इसके बाद अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज कर सबमिट करे. बिजली बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक कर उचित पेमेंट मोड को सेलेक्ट कर बिजली बिल जमा करे.
झारखण्ड सरकार के अनुसार नवम्बर 2022 तक उपभोक्ता को बिजली बिल के मूल राशी को जमा करना अनिवार्य है. इसके अन्य बिल को सरकार द्वारा माफ किया जाएगा.
झारखण्ड में बिजली बिल की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करे या अधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल लिखकर सेंड करे.
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए पहले jbvnl.co.in को ओपन कर क्विक बिल पे पर क्लिक करे. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर डाले और सबमिट पर क्लिक करे. इसके बाद पे नाउ पर क्लिक कर अपना झारखण्ड बिजली बिल जमा करे.