बिजली जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसके बिना जीवन सरल होना मुमकिन नही है. ऐसे में आवश्यक है कि बिजली का बिल भी समय के अनुसार जमा किया जाए. अन्यथा अधिक चार्ज भरने पड़ते है. कई बार बिजली वितरण कंपनी का बिजली बिल आपके घर तक समय से नही पहुँच पता है. ऐसे में झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें की सुविधा निचे उपलब्ध है.
झारखण्ड में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है और समय से बिजली का बिल भी पहुँचाया जाता है. लेकिन किसी कारण वस बिजली का बिल आपतक नही पहुंचा है, तो ऐसे स्थिति के लिए JBVNL ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है. अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है.
ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल चेक करने की तरीके
दरअसल, झारखण्ड राज्य में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली और बिल वितरण किया जाता है. और उपभोक्ता के सुविधा के लिए ऑनलाइन फैसिलिटी भी प्रदान किया जाता है. जिसे फॉलो कर उपभोक्ता अपना jbvnl बिजली बिल चेक और जमा भी कर सकते है.
Jharkhand Bijli Bill चेक करने के प्रमुख दो तरीके इस प्रकार है:
- JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा
- और JBVNL eZy-bZly एंड्राइड एप्प द्वारा
इस पोस्ट में दोनों तरीकों का स्टेप by स्टेप प्रक्रिया के माध्यम से झारखण्ड बिजली बिल कैसे चेक करे को समझेंगे. जो आपके ऑनलाइन कार्यों को सरल बनाएगा.
ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें?
झारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चेक करना बेहद सरल है. क्योंकि, इसमें कुछ steps को फॉलो कर बिजली बिल चेक कर सकते है. यहाँ अधिकारिक वेबसाइट के मदद से बिजली बिल चेक करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करेंगे.
स्टेप 1: JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
ऑनलाइन झारखण्ड बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाए और www.jbvnl.co.in टाइप कर सर्च करे. या झारखण्ड बिजली बिल वितरण कंपनी के ऑफिसियल लिंक पर क्लिक कर direct वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2: ऑनलाइन बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करे
अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा. अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “ऑनलाइन बिल भुगतान” का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है.
स्टेप 3: Consumer डिटेल दर्ज करे
ऑनलाइन बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. Search Bill By पर क्लिक कर Consumer no. सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना एरिया यानि आपना क्षेत्र का चयन करे. उसके बाद Input Consumer Number दर्ज करे.
Consumer No. और एरिया सेलेक्ट करने के बाद “please Submit” के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 4: झारखण्ड बिजली बिल ऐसे चेक करे
please Submit के विकल्प पर क्लिक करते ही बिल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. जिसमे उपभोक्ता का नाम, उपभोक्ता संख्या, पिछले महिना का बिल और इस महिना के बिल के साथ net demand भी दिखाई देगा.
Consumer Basic Details तथा Month Wise Billing Details को देखकर आप अपना बिल भी जमा कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए या झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए “View” के विकल्प पर क्लिक कर सकते है.
Note: ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से jbvnl बिजली बिल चेक करने की सरल प्रक्रिया उपरोक्त है. यहाँ से ऑनलाइन झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट भी कर सकते है.
इसके अलावा JBVNL द्वारा प्रदान ऐप के मदद से भी झारखण्ड बिजली बिल चेक कर सकते है. जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है:
JBVNL eZy-bZly App से झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें?
भारत में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों का अपना-अपना ऑफिसियल वेबसाइट और ऐप उपलब्ध है. जिससे राज्य के उपभोक्ता अपने बिजली कनेक्शन या बिल से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है. वैसे ही झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें के सन्दर्भ में JBVNL eZy-bZly App का उपयोग कर सकते है.
Step 1: JBVNL eZy-bZly App इनस्टॉल करे
अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को open करे और सर्च बार में “JBVNL eZy-bZly App” टाइप करे. या Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited की ऑफिसियल ऐप के लिए लिंक पर क्लिक करे.
ऐप पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा.
इस पेज से इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करे और open करे
Step 2: ऐप पर JBVNL Mobile Registration करे
मोबाइल ऐप ओपन होने के बाद उसपर रजिस्ट्रेशन करे. रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना नाम ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:
Step 3: Electricity Bill के आप्शन पर क्लिक करे
JBVNL eZy-bZly app में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के बाद पुनः लॉग इन करे. लॉग इन के बाद होम पेज विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे.
इन विकल्पों में से Electricity Bill के विकल्प पर क्लिक करे.
Step 4: consumer No दर्ज करे
Electricity Bill पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना Sub Division और Consumer Number दर्ज करे.
जैसे ऊपर दिखाया गया है सभी जानकारी दर्ज कर Fetch Bill के ऑप्शन पर क्लिक करे.
Step 5: झारखण्ड बिजली बिल देखें
Sub Division औरconsumer No डालने के बाद Fetch Bill पर क्लिक करते ही झारखण्ड बिजली बिल ऐप पर दिखाने लगेगा. इस बिल में उपभोक्ता के व्यक्तिगत जानकारी के साथ Net Demand भी उपलब्ध होगा.
इस बिजली बिल का स्क्रीन शॉट भी ले सकते है साथ ही इस ऐप के मदद से बिल जमा भी कर सकते है.
Note: JBVNL eZy-bZly App से Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है. जिसे आप भी फ़ॉलो कर बिल चेक कर सकते है.
ध्यान दे: यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली अकाउंट से जुड़ा हुआ होगा, तो झारखण्ड बिजली बिल की जानकारी आपको मोबाइल पर प्राप्त होता होगा. यदि ऐसा नही है, तो पहले अपने मोबाइल को रजिस्टर करा ले, ताकि बिजली बिल की जानकारी आपको प्राप्त हो सके.
झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करे
- ऑनलाइन झार बिजली बिल डाउनलोड करना चाहते है, तो सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट या अधिकारिक ऐप को इनस्टॉल करे.
- अब ऐप या वेबसाइट को ओपन करे.
- अपने डैशबोर्ड से कंज्यूमर नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करे.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर अब आपके सामने बिजली बिल ओपन हो जाएगा,
- अब पेज से View Bill पर क्लिक कर बिजली बिल को डाउनलोड करे.
झारखण्ड बिजली बिल विभाग संपर्क विवरण
यदि झारखंड बिजली बिल चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती है, तो निचे दिए गए एड्रेस और नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते है.
- 24/7 Customer Support: 1912
- Call Support: 1800-345-6570 / 1800-123-8745
- Email Support: contactus@jbvnl.co.in
- Postal Address: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, इंजीनियर बिल्डिंग, धुर्वा, रांची-834001, झारखंड
शरांश:
झारखंड बिजली बिल चेक करने के लिए JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in को ओपन करे. इसके बाद ऑनलाइन बिल भुगतान को सेलेक्ट कर अपना कंस्यूमर नंबर एवं एरिया सेलेक्ट करके सबमिट करे. डिटेल वेरीफाई होने के बाद month wise billing details खुल जाएगा. इस पेज से अपना JBVNL बिजली बिल चेक करने के साथ उसका भुगतान भी कर सकते है.
पूछे गए सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. जेबीवीएनएल बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे?
झारखण्ड बिजली बिल मुख्यतः दो प्रकार यानि ऑफिसियल वेबसाइट और ऑफिसियल ऐप से चेक कर सकते है. सबसे पहले जेबीवीएनएल के वेबसाइट पर जाए और अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
Q. Jharkhand Electricity bill कैसे देखे?
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद उपभोक्ता संख्या दर्ज कर, अपना एरिया सेलेक्ट करे और सबमिट पर क्लिक करे.
Q. झारखंड में बिजली विभाग की शिकायत कैसे करें?
यदि आप बिजली बिल से परेशान है, तो हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल कर अपनी परेशानी बता सकते है. कस्टमर केयर द्वारा जल्द से जल्द आपकी समस्या को हल किया जाएगा.
Q. झारखंड में बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
झारखण्ड में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए पहले jbvnl.co.in को ओपन करे. इसके बाद बिल पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर बिजली बिल ऑनलाइन चेक करे.