आज के दौर में बिजली कनेक्शन सबसे आवश्यक है. क्योंकि, ज्यादर कार्य बिजली कनेक्शन से संपन्न होता है. इसी बिच बिहार सरकार द्वारा एक सुचना जारी किया गया है कि यदि आप बिहार में नया बिजली कनेक्शन लेते है, तो विशेष छुट प्रदान की जाएगी. और बिजली बिल पर अतिरिक्त छुट राज्य सरकार द्वारा प्रदान भी की जाएगी.
इसके अलावे, बिहार में नया बिजली कनेक्शन के लिए कही जाने की भी जरुरत नही है. क्योंकि, ऑफिसियल वेबसाइट के मदद से घर बैठे ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है. नार्थ और साउथ बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के विकल्प उपलब्ध है. इसलिए, उचित प्रक्रिया को फॉलो कर बिहार बिजली कनेक्शन ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.
बिहार में नए बिजली कनेक्शन के प्रकार
राज्य में दो प्रकार के बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाता है. अर्थात, इन्ही दोनों कनेक्शन के अंतर्गत ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है.
- Low Tention(LT): इस प्रकार के बिजली कनेक्शन का उपयोग कृषि, घरेलू, लघु उद्योग में होता है.
- High Tention(HT): इसका उपयोग उद्योगों, रेलवे स्टेशनों, बड़े कारखानों आदि में होता है.
बिहार में इन कनेक्शन का अप्रूवल मुख्यतः North Bihar Power Distribution Limited और South Bihar Power Distribution Limited द्वारा प्रदान किया जाता है. अर्थात, इन दो कंपनियों के अंतर्गत बिहार में नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है.
बिहार नया बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
न्यू बिजली कनेक्शन बिहार आवेदन करने के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेज होना आवश्यक है.
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- E-Mail ID
- मोबाइल नंबर
- कनेक्शन के प्रकार
- पता प्रमाण
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पहचान का प्रमाण
- स्वामित्व का दस्तावेज
- किराए / पट्टे, किराए / लीज डीड, और मकान मालिक के अनापत्ति प्रमाण पत्र, आदि.
बिहार में ऑनलाइन नई बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे
- आप बिहार के जिस क्षेत्र में निवास करते है, उसके अंतर्गत अपने बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. अर्थात, South Zone या North Zone के वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर New Connection का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद New service connection के option पर क्लिक करे
- नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर और जिले का नाम दर्ज कर Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करे
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा. इसमें निम्न जानकारी दर्ज करे;
- Connection Type
- OTP
- Applicant Name
- Husband/Father Name
- Mobile No
- E-Mail ID
- House No
- Street
- Address Line 1
- City
- District
- Block
- Panchayat
- Village/Ward
- Pin Code
- Division
- SubDivision
- Section
- Tariff
- Phase
- Load
- Document(Aadhar Card)
- Address Proof (Aadhar Card)
- Photo of Applicant
- सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ Click Here लिखा होगा उसपर क्लिक कर दे.
- इस प्रकार आपका आवेदन new bijli connection bihar में हो जाएगा. कुछ समय बाद बिहार बिजली कनेक्शन का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते है.
ऑफलाइन बिहार बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करे?
ऑनलाइन के अलावे, ऑफलाइन बिहार बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन निम्न प्रकार कर सकते है.
- सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और बिजली कनेक्शन हेतु जानकारी प्राप्त करे.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म मांगे और फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे
- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करे.
- बिजली ऑफिस में अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर दे. कुछ समय बाद न्यू बिजली कनेक्शन बिहार आपको प्राप्त हो जाएगा.
नई बिजली कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करे
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है, उस नंबर के मदद से आवेदन का स्थिति चेक कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और For Suvidha Consumer Activities पर क्लिक करे.
- नए पेज से अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें पर क्लिक करे.
- अब एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सबमिट पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही बिहार बिजली कनेक्शन आवेदन की स्थिति पेज पर दिखाई देगा.आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ है या पेंडिंग इसकी जानकारी वहां प्राप्त हो जाएगा.
नया बिजली कनेक्शन का फायदा
- नए बिजली कनेक्शन पर किसी भी प्रकार के कोई पूरा नियम लागु नही होगा. अर्थात, मीटर कनेक्शन, वायरिंग, बिजली रेट आदि सभी नए नियम के अनुसार निर्धारित होंगे.
- आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी एक के साथ कर सकते है.
- नया बिजली कनेक्शन लगभग एक सप्ताह के अन्दर हो जाएगा, जिसके लिए आपको अलग से फीस नही देना पड़ेगा.
- नए बिजली कनेक्शन के साथ आपको स्मार्ट बिजली मीटर भी मिल सकता है, जिसकी प्लानिंग सरकार कर रही है.
- मौजूदा समय में किसी प्रकार का कोई घुस नही देना होगा, क्योंकि, प्रक्रिया ऑनलाइन है. आदि.
बिहार में बिजली कनेक्शन के लिए लिंक
Online Application Link | Apply Now |
Bihar Bijli Bill Pay App | Click Here |
Suvidha Mobile App | Visit now |
Official Website | Visit now |
इसे भी पढ़े,
शरांश: बिहार में न्यू बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और New Connection के सेक्शन में से New Service Connection के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और जिला सेलेक्ट कर Generate OTP पर क्लिक करे. अलगे पेज में एक फॉर्म खुलेगा, उस फॉर्म में पूछी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दे. इस प्रकार new bijli connection bihar आवेदन हो जाएगा.
सामान्य प्रश्न (FAQs)
बिहार में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसे भरे और जमा करे. या ऑनलाइन अधिकारिक पर जाए और फॉर्म भरकर सबमिट करे.
बिजली में नए बिजली कनेक्शन का शुल्क घरेलू सेवा – I (DS-I) रुपये, 62/- प्रति कनेक्शन प्रति माह 2 किलोवाट तक (बी) घरेलू सेवा-II ,(डीएस-II) प्रति माह पहली 100 यूनिट की खपत पर 180 पैसे प्रति यूनिट है.
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए बिहार न्यू बिजली कनेक्शन के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरे. उस फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर और सबमिट कर दे.
बिहार में बिजली कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूव, जमीन का पेपर, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि चाहिए.