PVVNL Bill Download – जाने Pvvnl ऑनलाइन बिल डाउनलोड कैसे करे

आज के इस तकनीकी समय में लगभग सभी चीजे ऑनलाइन हो गई है और हम सब भी अपना काम ऑनलाइन करने लगे है. एक समय था, जब हमारा बिजली बिल भुगतान या फिर बिल लेने के लिए बिजली विभाग में लंबी लाइन में लगना होता था. परंतु आज यह सभी काम आप घर बैठे अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर / लैपटॉप से भी कर सकते है. क्या आप भी जानते है की pvvnl Online bill download कैसे करे? तो आइए जानते है की ऑनलाइन बिल डाउनलोड कैसे करते है.

ऑनलाइन बिजली बिल डाउनलोड करने की जानकारी देने से पहले आपको बता दे कि आप ऑनलाइन माध्यम से अपने घर या दुकान का बिजली बिल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है. और बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, Pvvnl एक ऑफिसियल वेबसाइट है. यह पोर्टल पूरी तरीके से निशुल्क है यहां से आप बिजली बिल की कई सुविधा प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य है की देश के नागरिकों को बिल लेने तथा बिल भुगतान में कोई भी समस्या न हो और उनका काम आसानी से कम समय में हो जाए.

Pvvnl Bijli Short Details

कंपनी का नाम Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd ( PVVNL )
विभाग बिजली विभाग उत्तर प्रदेश 
लेख का नाम Pvvnl बिजली बीज कैसे चेक करे?
उद्देश्य बिजली बीज डाउनलोड या बिजल बिल का भुगतान करना 
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक 
सर्विस एक्टिव ईयर 2003 से आज तक 
वर्ष2024
ऑफलाइन बिल कैसे जमा करे ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए आपको नजदीकी विभाग जाना होगा
Toll Free Number 180018030002
प्रक्रिया ऑनलाइन बिल डाउनलोड या बीज भुगतान कर सकते है
Official WebsitePvvnl.org

Pvvnl ऑनलाइन बिल डाउनलोड कैसे करे?

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और pvvnl ऑनलाइन बिल डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इस विधि से आप आसानी से बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है. 

  • ऑनलाइन बिजली डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website Pvvnl.org पर जाना होगा.
  • इसका Home Page खुलने के बाद आपको Bill Generation and Payment के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • इसमें अपको अपना Account Number या फिर Registration Number डालना होगा.
  • फिर आपको काप्त्चा कोड दर्ज करके View पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने बिल की जानकारी खुल जाएगी, इसमें आपकी सभी जानकारी होगी.
  • फिर आपको यहां View Bill पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नए पेज में बिजली बिल खुल जाएगा.
  • इसके बाद आपको download Bill पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है.
  • इस प्रकार आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Note: वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ पर redirect होने के बाद लॉग इन कर Pvvnl बिल से जुड़े अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.

मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से बिल डाउनलोड करे

यदि आप मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से pvvnl बिजली बिल डाउनलोड करना चाहते है, तो इसके लिए आपको फिर अपने मोबाइल में UPPCL Consumer App कर लेना है. इसकी मदद से भी आप अपना बिल डाउनलोड आसानी से कर सकते है. नीचे हमने एप्लिकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया साझा की है, जो की कुछ इस प्रकार से है.

  • बिजली बिल मोबाइल एप्लीशन डाउनलोड के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
  • प्ले स्टोर के सर्च बार में आपको UPPCL Consumer App सर्च कर लेना है.
  • अब प्ले स्टोर से ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे.
  • इसके बाद इस ऐप में लॉग इन करे या नया अकाउंट बनाए.
  • अब लॉग इन होने के बाद Check Bill पर क्लिक कर अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे.
  • बिजली बिल दिखाई देने के बाद View Bill पर क्लिक करे. अब आपके सामने बिल का विवरण दिखाई देगा.
  • इसी पेज से डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर pvvnl bill download करे.

Pvvnl Department Contact Details 

यदि आपको बिल डाउनलोड या फिर बिल भुगतान में कोई समस्या आए तो फिर आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है 180018030002 या फिर आप व्हाट्सएप के इस नंबर पर 7859804803 संदेश लिखा सकते है. इसके अलावा यदि आप किसी गेस्ट डिपार्टमेंट से मिलना चाहते है तो आप इस पता Victoria Park, Meerut- 250001, Up पर जाकर समस्या का हल प्राप्त कर सकते है. 

Office of the Managing Director
Urja Bhawan
Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd., Victoria Park, Meerut-250001, UP, India
टोल फ्री नंबर: 1800-180-3002
कभी भी कॉल करे: 1912

महत्त्वपूर्ण लिंक्स

पश्चिमांचल विद्युत बिल चेकउत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक
PUVVNL विद्युत बिल पेमेंटउत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड toll free Number क्या है?

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड toll free Number 1912 है.इसके अलावे, 1800-180-3002 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Q. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल रसीद डाउनलोड कैसे करे?

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) बिल रसीद डाउनलोड करने के लिए, निम्न स्टेप को फॉलो करें:
PVVNL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ पर जाएं.
“उपभोक्ता सेवा” टैब पर क्लिक करें.
“बिल भुगतान” विकल्प पर क्लिक करें.
“बिल भुगतान रसीद डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें.
अपने 12 अंक का खाता संख्या और भुगतान की तारीख दर्ज करें.
“सर्च” बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद बिल रसीद आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
“डाउनलोड” बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें.

Q. मैं अपना बिजली ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?

यदि आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने राज्य के बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से आप आसानी से अपना बिल चेक कर सकते है. यदि आप अपना ऑनलाइन बिल नही निकाल पा रहे है तो आप ऑनलाइन की शॉप पर जाकर भी अपना बिजली बिल चेक करवा सकते है व बिल का भुगतान भी कर सकते है. 

Q. यदि मेने अपना बिजली बिल समय पर नही भरा तो क्या होगा?

अगर आप अपना बिजली बिल समय पर भुगतान नही करते है तो फिर आपको पेनल्टी देनी होगी. जो की प्रति माह पड़ती जाती है. इसलिए आपको अपना बिजली बिल हमेशा समय पर ही भरना चाहिए. किसी करना से आप बिल नही भरते है यह पेनल्टी आपके प्रतिमाह बिल में जुड़ती जाएगी और जिससे आपका बिजली बिल की रकम भारी होती जाएगी.

Q. मोबाइल से बिल कैसे निकला जाता है?

मोबाइल से बिजली बिल निकालने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा या फिर आप अपने मोबाइल में बिजली बिल का एप्लिकेशन डाउनलोड करके भी बिजली बिल निकाल सकते है. प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्लिकेशन है जिससे की आप अपना बिजली बिल देख सकते है आपको अपने अनुसार एप्लीशन का चयन कर लेना है. 

Q. यूपीपीसीएल में 10 अंको का अकाउंट नंबर क्या है?

यूपीपीसीएल में शहरी उपभोगत्ता के लिए 10 अंको का और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 12 अंको का अकाउंट नंबर होता है. इसके माध्यम से आवेदक आसानी से अपना बिजली बिल देख सकता है. इस अकाउंट नंबर की मदद से आप अपना बिजली बिल आसानी से देख सकते है यदि आपको अकाउंट नंबर की जानकारी नही है तो फिर आप रजिस्ट्रेशन नंबर से भी अपना बिजली बिल देख सकते है.

Q. मेरा पिछले 2 माह का बिजली बिल ज्यादा क्यों आ रहा है?

अगर आपको ऐसा लगता है की आपका बिजली बिल बीते कुछ दिनों से ज्यादा आ रहा है तो आप विभाग में जाकर कंप्लेन कर सकते है या फिर बिजली विभाग में संपर्क करके शिकायत कर सकते है और ज्यादा बिल आने का कारण पूछ सकते है. 

Leave a Comment