यदि आप रहने के लिए नया घर बनवा रहे है या फिर व्यापार के लिए नई दुकान बना रहे है तो आपको अपने घर या दुकान में अच्छी क्वालिटी के वायर से वायरिंग करवाना बहुत जरूरी है. यदि आप अच्छी क्वालिटी के वयार से वायरिंग नही करवाते है तो, भविष्य में शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है और आग भी लग सकती है. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए कुछ अच्छे क्वालिटी वाले वायर लेकर आए है. इसकी जानकारी नीचे लेख में विस्तारपूर्वक बताई गई है.
अगर आप अच्छी क्वालिटी के वायर का चयन नही कर पा रहे है, तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि, इस लेख में हम आपको भारत का सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक वायर से जुड़ी विस्तार जानकारी देंगे.
Top 10 Wire Company In 2024 India
भारतीय बाजारों में आपको कई तरह के वायर मिल जाएंगे परंतु यहां हम आपको टॉप वायर कंपनी की जानकारी देंगे. यह वायर थोड़े महंगे हो सकते है परंतु यह अच्छी क्वालिटी के वायर है.
1. Havells: हैवेल्स इलेक्ट्रिक्स कंपनी के हर उत्पाद की मांग काफी ज्यादा होती. इस कंपनी के वायर काफी मजबूत और सुरक्षित होते है. जिसका इस्तेमाल आप मोटर चलने से लेकर सीसीटीवी कैमरा तक को चलाने में आसानी से कर सकते है.
2. Plaza Cables: इस कंपनी की शुरुआत तीन दशक पहले दिल्ली में हुई थी. इस कंपनी ने काफी किफायती दरों पर अच्छी क्वालिटी के वयार बाजार में उतारे है. इस कंपनी के वायरो का उपयोग करने से शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाता है.
3. Loom Solar: लूम सोलर भारत देश की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ी सोलर कंपनी में से एक है. इस कंपनी के सोलर उत्पादों की मांग भारत के अलावा विदेशो में भी बड़े पैमाने पर है. लूम सोलर कंपनी सोलर सिस्टम के सभी उपकरणों जैसे पैनल, लीथियम ऑयन बैटरी, इन्वर्टर और वायर आदि को बनाने के लिए जानी जाती है.
4. Polycab: पॉलीकैब एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 1996 में हुई थी. इस कंपनी के वायर, केबल, फैन, लाइट, स्विच जैसी इलेक्ट्रिक समानों को लोगों के बीच काफी लोकप्रियता मिली है.
5. Finolex : फिनोलेक्स कंपनी का मुख्यालय पुणे में है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1958 में हुई थी. इस कंपनी ने घर हो चाहे कमर्शियल प्लेस, तमाम जरूरतों के लिए कई शानदार वियार को लॉन्च किया है.
6. Uniflex Cables: यूनिफ्लैक्स केबल्स भारत की एक अन्य वायर कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 1981 में हुई थी. इस कंपनी के वायर को घर के साथ ही पावर और टेलीकॉम इंडस्ट्री में भी बड़े पैमाने पर इस्तमाल किया जाता है.
7. HPL Electric: एचपीएल इलेक्ट्रिक भारत देश की एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इस कंपनी के वायर को लोगो ने काफी पसंद किया है.
8. V-Guard: यह एक भारत की महशूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है. इस कंपनी ने Three Layre Insulation Technology के साथ काफी दमदार वायर को बाजार में उतारा है, जिसे आप नमी वाले जगहों पर भी बिलकुल सुरीक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकते है.
9. Anchor: यह पैनासोनिक का ब्रांड है और इस कंपनी का मुख्यालय जापान में है, जिसके उत्पादको की मांग पूरी दुनिया में है. इस कंपनी के वायर भारत के हर हिस्से में काफी लोकप्रिय है क्योंकि ये काफी मजबूत और सुरक्षित होते है.
10. Sterlite Tech Cables: इस कंपनी ने काफी वायरो को लॉन्च किया है जो पूरी तरह से डस्ट प्रूफ, वाटर प्रूफ और यूवी प्रोटेक्टेड होते है. यही कारण है की लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते है.
बिजली के तार कितने प्रकार के होते है
- तांबे के तार
- टिन के तार
- एल्यूमीनियम के तार
- कॉपर के तार
सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक वायर
भारत में बहुत से ऐसी वायर कंपनी है जो सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक वायर बनाने और प्रदान करने की मान्यता रखती है. लेकिन सबसे अच्छे वायर के मामले में केवल कुछ ही कंपनी है जिसकी वायर मार्किट में अच्छा परफॉर्म कर रही है. यहाँ लोगो के रिव्यु एवं प्रयोग के अनुसार बताए गए कुछ वायर का नाम मेंशन किया गया है जैसे, फ्लेम रेटेरडंट, Havells, Plaza Cables, Loom Solar आदि.
इन वायर्स की कीमत अधिक हो सकते है, लेकिन इसका एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसलिए, आप जब भी कोई वायर खरीदना चाहते है, तो प्रोडक्ट के रिव्यु को चेक कर सकते है.
घर में कौन सा वायरिंग होता है
यदि आप घर में वायरिंग करवा रहे है तो, आपको सिर्फ और सिर्फ कॉपर वायर यानी तांबे के वायर का ही इस्तेमाल करना है. हालाकि की ये एल्यूमीनियम के वायर से दुगनी कीमत पर मिलता है परंतु यकीन मानिए ये आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है. एल्यूमीनियम के वायर कॉपर की अपेक्षा कमजोर और ज्यादा लचीला होता है.
ज्यादा समय हो जाने पर एल्यूमीनियम के वायर के छोर पर गंदगी जमा हो जाती है जिस वजह से वो सही से काम करना बंद कर देता है, जिसे कार्बन भी कहा जा सकता है. लेकिन वही यदि हम कॉपर वायर की बात करे तो, इसमें ऐसा कोई बात नही है. कॉपर वायर बहुत लंबे समय तक सुरक्षित रहते है और हमेशा ही सही से काम करते है.
मोटर के लिए कौन सा तार सबसे अच्छा है
मोटर के लिए आप हैवेल्स कंपनी का कॉपर वायर का इस्तमाल करे. इसके अलाव आप अपने अनुसार कोई अन्य वायरो का भी उपयोग कर सकते है. परंतु ध्यान रहे, मोटर के लिए हमेशा उच्च क्वालिटी वायरो का उपयोग करे.
Related Posts:
वायर सम्बंधित प्रश्न: FAQs
सबसे मोटी केबल Duro एल्यूमिनियम जुड़वा भारी केबल है. यह एल्यूमिनियम से बनी होती है, जिसका आकार 82 मीटर है.
भारत में नंबर वन वायर कंपनी पॉलिकैब है, पॉलीकैब एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 1996 में हुई थी. इस कंपनी के वायर, केबल, फैन, लाइट, स्विच जैसी इलेक्ट्रिक समानों को लोगों के बीच काफी लोकप्रियता मिली है.
सबसे सस्ती वायरिंग क्लिट वायरिंग है. यह एक प्रकार की विद्युत आंतरिक वायरिंग है जिसका उपयोग अस्थायी उधेश्यो के लिए किया जाता ही. यह एक प्रकार की सबसे सस्ती वायरिंग है.
6mm तार का उपयोग भारी करेंट अर्थात मोटर आदि के लिए किया जाता है. सभी कंडक्टर तारो में प्रतिरोध होता है जो उसके करंट और प्रतिरोध के अनुपात में गर्मी को नष्ट कर देगा.