ग्रामीण बिजली बिल चेक कैसे करे: बिजली कंपनी बिल चेक करने की दे रही आसान सुविधा

प्रत्येक बिजली वितरण करने वाली कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाए ऑनलाइन उपलब्ध कराती है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र में इसका लाभ ज्यादा लोग नही ले पाते है. क्योंकि, उन्हें ऑनलाइन सुविधाओं के बारे ज्यादा पता नही होता है. इसलिए, ग्रामीण बिजली बिल चेक कैसे करे के कुछ आवश्यक जानकारी यहाँ उपलब्ध कराया गया है, जिसे फॉलो कर ग्रामीण इलाके के लोग भी अपना बिजली बिल ऑनलाइन सरलता से चेक कर सकते है.

बिजली कंपनी लगभग प्रत्येक समस्या एवं कार्यों के लिए ऑनलाइन सुविधा ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप के माध्यम से प्रदान करती है. इस प्रकार बिजली बिल चेक करने की भी सुविधा प्रदान की है जहाँ से बिना किसी परेशानी के बिल निकाल सकते है, साथ ही उसका भुगतान भी कर सकते है.

ऑनलाइन ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें?

कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य के ग्रामीण बिजली बिल चेक महज कुछ स्टेप को फॉलो कर पता कर सकते है. गाँव या देहात में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनी द्वारा ग्रामीण बिजली बिल चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. जिसे कोई भी नागरिक अपने सुविधा के अनुसार उपयोग कर सकते है.

राज्य सरकार द्वारा प्रदान ऑनलाइन पोर्टल जाए और ग्रामीण बिजली बिजली चेक करने के विकल्प पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त करे. हालाँकि, इसकी प्रक्रिया निर्धारित है, जो इस प्रकार है.

स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट पर जाए:

आप जिस राज्य में रहते है, उस राज्य के बिजली वितरण करने वाली कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. ध्यान रहे, केवल उसी वेबसाइट या ऐप को ओपन करे, जिससे आपकी बिजली कनेक्शन चलता है.

स्टेप 2: ग्रामीण बिजली बिल चेक पर क्लिक करे:

अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. लेकिन आपको ग्रामीण बिजली बिल चेक के विकल्प पर क्लिक करना है.

स्टेप 3: उपभोक्ता संख्या दर्ज करे:

बिजली बिल के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. वहाँ आपसे उपभोक्ता संख्या यानि consumer नंबर डालने के लिए बोला जाएगा. यदि आपको नही पता है कि उपभोक्ता संख्या क्या है, तो पहले बिल स्लिप पर आपका CN नंबर उपलब्ध होगा.

उस नंबर इस खली बॉक्स में दर्ज कर “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही ग्रामीण बिजली बिल का स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस बिल में पहले के कुल बकाया बिजली के साथ इस महीने के भी ग्रामीण बिजली बिल दिखाई देगा.

Google Pay से ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें?

मोबाइल के जरिये घर बैठे ग्रामीण बिजली बिल चेक करने के लिए Google Pay का इस्‍तेमाल कर सकते है. गूगल पे एक ऐसा यूपीआई ऐप है, जो पैसे भेजने के साथ बिजली बिल भी चेक कर सकते है.

  • मोबाइल में Google Pay ऐप नहीं है, तो गूगल पे ऐप Download व इंस्‍टॉल करें
  • इसके बाद अपनी Gmail आईडी व Mobile नंबर से इसे रजिस्‍टर्ड करें
  • Google Pay Mobile Application को Open करें
  • यहां Bills का एक विकल्‍प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे
  • Bill Payment पर क्लिक करने के बाद Electricity के विकल्प पर क्लिक करे
  • Electricity पर क्लिक करते ही बिजली कंपनियों की List खुलेगा, उस लिस्ट से अपने बिजली कंपनी को सेलेक्ट करे या लिखर कर सर्च करे.
  • इसके बाद अपना Account Linked विकल्प आएगा. उस पर क्लिक करे
  • यहाँ अपना उपभोक्‍ता संख्या दर्ज करे
  • उपभोक्‍ता संख्या दर्ज करने के बाद Account Number (RR-Number) डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें.
  • इस तरह ग्रामीण बिजली बिल चेक कर सकते है. जो ऐप के माध्यम से ग्रामीण बिजली बिल चेक करने का सबसे सरल विकल्प है.

Paytm App से ग्रामीण बिजली बिल चेक कैसे करे?

  • सबसे पहले अपने Mobile फोन में पेटीएम ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर पेटीएम Open को करें
  • Recharge & Pay Bills के Option पर क्लिक करे
  • इसके बाद Electricity का Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
  • यहाँ अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे
  • इसके बाद अपने राज्य के बिजली कंपनी का नाम सर्च करे
  • District / Type में Bill payment अथवा Prepaid Meter Recharge में से किसी एक को Select कर Bill payment को Select करे
  • नए पेज पर अपना उपभोक्ता यानि consumer id दर्ज करे
  • आईडी दर्ज करते ही ग्रामीण और शहरी का विकल्प दिखाई देगा. इस पेज से ग्रामीण बिजली बिल चेक पर क्लिक कर अपना बिजली बिल देखे.

Note: Gramin Bijli bill Check करने उपरोक्त तीन प्रमुख विकल्प है. जो किसी भी राज्य के ग्रामीण बिजली बिल चेक करने की विशेष सुविधा प्रदान करता है.

शरांश:

ग्रामीण बिजली बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और कृपया उपभोक्ता संख्या डालें के बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर डाले और सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते ही ग्रामीण बिजली स्क्रीन पर आ जाएगा. इस पेज से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है.

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q. ग्रामीण बिजली बिल चेक करने वाला ऐप बताए?

ग्रामीण बिजली बिल चेक करने वाला ऐप Google Pay, Phone Pe, Bhim, UPI, Special Bank App, Patym आदि. है. जो ग्रामीण बिजली बिल के साथ शहरी बिजली बिल भी चेक कर सकते है.

Q. मैं ग्रामीण बिजली बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूँ?

ऑनलाइन ग्रामीण बिजली बिल चेक करने के लिए अपने राज्य के बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के वेबसाइट पर जाए. और बिजली बिल चेक करे पर क्लिक कर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करे. इसके बाद बिजली बिल देखे पर क्लिक कर ग्रामीण बिजली बिल देखे.

सम्बंधित पोस्ट:

कनेक्शन नंबर से बिजली बिल निकाले
गूगल पर बिजली बिल कैसे चेक करें
बेस्ट बिजली बिल चेक करने वाला ऐप
बिजली बिल छूट की जानकारी
इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड
बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे निकाले

Leave a Comment