कई बार बिजली मीटर में गड़बड़ी के कारण बिजली बिल अधिक हो जाता है. या गलत रीडिंग प्राप्त करने पर भी बिजली बिल सामान्य से अधिक आ जाता है. ऐसे स्थिति में बिजली विभाग को बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. आवेदन पत्र अलावे भी अन्य कई विकल्प उपलब्ध है जिसके माध्यम से बिजली बिल में हुए गड़बड़ी को सुधार सकते है.
उदाहरण के लिए अपने नजदीकी बिजली बिल बनाने वाले व्यक्ति से संपर्क कर इसकी सूचना दे सकते है. आपके द्वारा प्रदान जानकारी के अनुसार वह मीटर और बिजली बिल की जाँच कर सकता है. या क़ानूनी तौर पर अपने बिजली विभाग में बिजली बिल कम कराने के लिए आवेदन देना होगा. इस प्रक्रिया के माध्यम से बिजली बिल की जाँच सुनिश्चित की जा सकती है.
यदि आपको बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो यहाँ बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे के प्रत्येक स्टेप बताया जा रहा है. इस प्रक्रिया को फॉलो कर अपना आवेदन पत्र लिख सकते है और बिजली ऑफिस में जमा कर बिजली बिल कम भी करा सकते है.
बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?
विद्युत कार्यालय में बिजली बिल कम करने के लिए शिकायत पत्र लिखने की एक फॉर्मेट होती है, जो आपके आवेदन पत्र को खुबसूरत बनाने के साथ-साथ आकर्षक भी बनाता है. इससे अधिकारी खुश होकर आवेदन पत्र ध्यान से पढ़ते है और आपकी समस्या पर ध्यान भी देते है. इसलिए, बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए निम्न तरीका का उपयोग कर सकते है.
बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन का आवेदन लिखे:
सेवा में,
मुख्य/उप अभियंता,
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम),
(राज्य का नाम)
विषय: बिजली बिल अधिक आने का शिकायत पत्र
माननीय/महोदय,
मेरा ………………… है और मैं वार्ड नंबर …….. (अपने जगह का नाम) का निवासी हूं. मेरा उपभोक्ता संख्या / consumer id ……….. (अपना उपभोक्ता नंबर लिखें) और मीटर संख्या ……………. है. पिछले महीने से मेरा बिजली बिल आवश्यकता से अधिक आ रहा है, जबकि मैं अधिक बिजली के उपकरण का इस्तेमाल नहीं करता हूं. इस महीने का बिजली बिल पिछले महीने के मुकाबले ₹10,000 अधिक आया है. जो मेरे हैसियत से बाहर है और मैं इसे चूका भी नही सकता हूँ. मुझे शंका है कि मेरा बिजली मीटर खराब हो गया है जिसके कारण बिजली का बिल अधिक आ रहा है. (अन्य कारण भी लिख सकते है)
अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि मेरा बिजली का बिल कम करने और बिजली मीटर की जाँच कराने की कृपा करे. आपकी इस कृतज्ञता/ कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा.
धन्यवाद!
प्रार्थी
(अपना नाम लिखें)
पिता का नाम
उपभोक्ता संख्या …………
पता:
मोबाइल नंबर
दिनांक dd/mm/yy
Note: यदि आप बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखकर कार्यालय में जमा करते है, तो क़ानूनी तौर पर आपका शिकायत अधिकारी द्वारा चेक किया जाएगा.
और यदि आप केवल अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर शिकायत करते है, तो अधिकारी द्वारा बिजली बिल अधिक आने के कारण बताया जाएगा. अतः बिजली बिल में सुधार कराने और बिल अधिक आने के कारण पता करने के लिए आवेदन पत्र अवश्य लिखे.
आवेदन पत्र लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें
शिकायत पत्र लिखते समय कुछ तथ्यों का ध्यान रखना आवश्यक होता है. निचे सभी आवश्यक बातों को सूचीबद्ध किया गया है जिसे विशेष तौर पर ध्यान रखना है.
- आवेदन पत्र के लिए हमेशा सफेद कागज का इस्तेमाल करें.
- अपना पूरा एड्रेस, उपभोक्ता नंबर, मीटर नंबर और मोबाइल नंबर लिखे.
- अपना नाम, बिजली विभाग का नाम अवश्य लिखे.
- अपना आवेदन कम-कम से शब्दों में लिखें और मुख्य समस्या को पॉइंट टू पॉइंट लिखे
- अपने शिकायत पत्र का सब्जेक्ट अवश्य लिखे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की आपने किस लिए बिजली विभाग को आवेदन किया है.
- आवेदन पत्र में कम से कम गलतियाँ करे. बार-बार गलत करने और उस शब्द को काटने से आवेदन पत्र अभद्र लगता है.
Note: यदि आपका बिजली का बिल अधिक आया है, ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सुन्दर और छोटा आवेदन पत्र तैयार कर सकते है. इस प्रक्रिया से बिजली बिल में छुट की संभावना बढ़ जाती है.
अवश्य पढ़े,
शरांश:
इस पोस्ट में बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखने के सभी आवश्यक तथ्य एवं तरीके बताए गए है. यदि आप इस तरीके का इस्तेमाल शिकायत पत्र लिखने के लिए करते है, तो आपका पत्र बेहद खुबसूरत लगेगा और अधिकारी उस पत्र को ध्यान से पढ़ेंगे. मुझे उम्मीद है कि आपको बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे आपको पसंद आया होगा.