Best Bulb for Studying: यदि आप एक छात्र है और आप अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहते है, तो फिर आपको अपने लक्ष्य के लिए दिन-रात मेहनत करनी होगी, अर्थात आपको दिन-रात पढ़ाई करनी होगी. जब आप देर रात तक पढ़ाई करते है तो फिर आपने कभी महसूस किया होगा की आपको पढ़ाई के दौरान या फिर पढ़ाई के बाद आंख या सर दर्द होता है. इसका मुख्य कारण है की आप कम रोशनी में ही पढ़ाई करते है, जो की आपके लिए सही नही है. कम रोशनी में पढ़ाई करने से आपकी आंखे खराब हो सकती है.
लक्ष्य प्राप्ति के दौरान हम भूल जाते है की कम रोशनी में पढ़ाई करने पर हमारी आंखे भी खराब हो सकती है, परंतु आगे से आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है. इस सुंदर लेख में हम आपको पढ़ाई के लिए सबसे अच्छे बल्ब से संबंधित विस्तार जानकारी देंगे.
पढ़ाई के लिए टॉप 5 बल्ब
Bulb Name | Bulb Watt | Bulb Price |
फिलिप्स बल्ब | 9 वाट | 150 से 300 रुपए |
सूर्य बल्ब | 10 वाट | 300 रुपए |
सिस्का बल्ब | 9 वाट | 270 रुपए |
बजाज बल्ब | 10 वाट | 310 रुपए |
हैवेल्स बल्ब | 9 वाट | 200 रुपए |
1. फिलिप्स बल्ब: फिलिप्स एक प्रमुख विद्युत बल्ब निर्माता है और इसके विद्युत बल्ब का उपयोग घरों, व्यापारिक स्थलों और औधोगिक में रोशनी प्रदान करने के लिए होता है. फिलिप्स बल्ब पढ़ाई के लिए काफी अच्छे माने जाते है. क्योंकि इसकी रोशनी ज्यादा होती है और यह लंबे समय तक भी चलते है.
इसी कारण से इसे पढ़ाई में भी उपयोग किया जा सकता है. फिलिप्स के विद्युत कई प्रकार के होते है, जैसे कि CFL, LED और हाली ही में फिलिप्स ने स्मार्ट बल्ब भी लॉन्च किया है.
यह स्मार्ट बल्ब ऊर्जा की बचत करने में मदद करते है और दीर्घकालिक उपयोग के लिए अच्छे होते है. फिलिप्स बल्ब भारतीय बाजारों में आपको आसानी से मिल जाएगा, आपको अपने अनुसार 5, 6,9 10 या 12 वाट का चयन कर के खरीद लेना है.
2. सूर्या बल्ब: सूर्या बल्ब भारत में LED लाइट्स के टॉप निर्माताओं में से एक है, सूर्या एलईडी सर्वोत्तम प्रकाश व्यवस्था प्रदान करती है और ऊर्जा की बचत भी करती है. सूर्या एलईडी लाइट्स को विशेष रूप से आमंत्रित ल्यूमिनेयरों के लिए डिजाइन किया गया है.
3. सिस्का बल्ब: सिस्का बल्ब एक प्रकार का प्रकाश स्त्रोत होता है, जिसमे विद्युत ऊर्जा को प्रकाश में परिवर्तित किया जाता है. यह बल्ब एक गैस धारक बल्ब होता है. सिस्का बल्ब विद्युतीय बल्ब की तरह नही होता है, इसलिए यह कम बिजली उपयोग करता है और ज्यादा रोशनी देता है. यह सबसे प्रचिलित बल्ब में से एक क्योंकि इसकी रोशनी एक दम सफेद होती है और यह बल्ब अन्य बल्ब की तुलना में ज्यादा उज्जवला देता है.
4. बजाज बल्ब: बजाज इलेक्ट्रिकल्स भारत में एक सबसे लोकप्रिय ब्रांड है, लाइटिंग और ल्यूमिनियर के लिए सबसे अच्छा समाधान पेश करता है.
5. हैवेल्स बल्ब: हैवेल्स एक भारतीय इलेक्ट्रिकल उपकरण निर्माण कम्पनी है, जो विभिन्न इलेक्ट्रिकल उपकरण और उपकरणों का निर्माण करती है, जैसे कि बल्ब, स्विच, फैन, वायरिंग डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरण. इस कंपनी का बल्ब काफी अच्छा होता है जो की पढ़ाई में भी उपयोग किया जा सकता है. यह बल्ब थोड़ा महंगा होता है परंतु यह लंबे सके तक चलता है.
पढ़ाई के लिए कौनसा बल्ब अच्छा होता है LED या CFL
LED को “लाइट एमिटिंग डायड” कहते है. यह उपकरणों में अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार है जोकि सबसे ज्यादा ऊर्जा और प्रकाश देता है. वही यदि हम CFL की बात करे तो, एसएफएल का पूरा नाम कॉन्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट है. यह अन्य बल्ब की तुलना में अधिक ऊर्जा देता है लेकिन एलईडी की तुलना में इसकी ऊर्जा कम है.
LED बल्ब अत्यधिक ऊर्जा देता है जबकि सीएफएल की ऊर्जा इससे कम है. सीएफएल में पारा होने के बावजूत यह नुकसानदायक नही है. यही कारण है की ऑफिस, दुकान, घर तथा स्कूलों में सीएफएल बल्ब लगाए जाते है. यह बल्ब पढ़ाई-लिखाई के लिए भी अच्छे होते है. इसकी रोशनी आंखे को नही चुभती है.
कौनसी कंपनी का बल्ब अच्छा होता है
ल्यूमिनस ब्राइट लाइट एलईडी बल्ब, एलईडी बैटन और सीएफएल जैसे लाइट सॉल्यूशन की विस्तृत रेंज उपलब्ध है, जो चमकदार और बेहतर लाइट वितरण के लिए डिजाइन की गई है. ल्यूमिनस से लाइट प्रोडक्ट्स का एनर्जी फिजिएंट रेंज भारत का सबसे विश्वसनीय ब्रांड है. बता दे, ल्यूमिनस कंपनी का बल्ब सबसे अच्छा बल्ब होता है.
अच्छे बल्ब का चयन कैसे करे
अच्छे बल्ब का चयन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण कारकों पर ध्यान देना होगा. निम्नलिखित कुछ सलाहे आपके लिए मददकारी हो सकती है.
- सबसे पहले बल्ब के प्रकार का चयन करे, जैसे LED या CFL. वर्तमान समय LED बल्ब बहुत ही पॉपुलर है.
- आपको बल्ब की वाट दर को ध्यान में रखना है, अधिक वाट दर के बल्ब अधिक प्रकाश देंगे परंतु वे अधिक ऊर्जा भी खर्च करेंगे.
- बल्ब की ऊर्जा क्षमता देखे और ऊर्जा बचाने वाले बल्ब का चयन करे, एलईडी बल्ब आमतौर पर ऊर्जा सुरक्षित करता है या बचाता है.
- आपको हमेशा प्रमुख और मान्यता प्राप्त ब्रांड का ही चयन करना है, जैसे कि फिलिप्स, सिस्का, ल्यूमिनस आदि.
पढ़ाई करने के लिए कितने वाट का बल्ब होना चाहिए?
वर्तमान समय में एलईडी बल्ब सबसे अच्छे और ऊर्जा सुरक्षित बल्ब होते है. यह बल्ब कम वाट दर में भी अच्छा प्रकाश देता है और लंबी उम्र तक चलता है. सामान्यतः 5 से 10 वाट का LED बल्ब पढ़ाई के लिए उपयुक्त हो सकता है, लेकिन यह आपके व्यक्तिगत आवश्यकताओं और पढ़ाई क्षेत्र के आधार पर बदल सकता है. आप बल्ब की वाट दर आस-पास के प्रकाश की आवश्यकताओं के हिसाब से समायोजित करे और उसे अपने सुविधानुसार चुने.
पढ़ाई के लिए कौन सी लाइट सबसे अच्छी है
लोग घरों में बिजली का बिल बचाने के चक्कर में कम रोशनी की सीएफएल का उपयोग कर रहे है. यह बिजली बचाने के लिए तो ठीक है लेकिन इसका पढ़ने वाले बच्चों की आखों पर प्रभाव पड़ रहा है. नेत्र रोग विशेषज्ञों की माने तो बच्चों को पढ़ने के लिए लगभग 50 से 60 वाट बल्ब की रोशनी की आवश्यकता होती है.
बच्चों की आखों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए 80 वाट सीएफएल या 28 से 30 वाट की ट्यूबलाइट या फिर टेबल लैंब का उपयोग करना बेहतर है. इससे कम या अधिक रोशनी आखों के लिए नुकसानदायक है. कम रोशनी में पढ़ने से आंखे की मांसपेशियों कमजोर हो जाती है, जिससे देखने की क्षमता पर असर पड़ता है.
सबसे अच्छा रिचार्जेबल बल्ब कौनसा है
WIPRO का रिचार्जेबल एलईडी बल्ब सबसे अच्छा है, इसकी किमता लगभग 700 से 800 रुपए के बीच में है. इसकी क्षमता 9 वॉट की है. कंपनी की माने तो डिवाइस को चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगता है और इसमें 4 घंटे का बैकअप भी मिलता है. इसको पावर देने के लिए 2200 mAH की बैटरी दी गई है.
चार्जिंग वाला बल्ब कितने घंटे चलता है
चार्जिंग वाला एलईडी बल्ब बिजली जाने के बाद भी लगभग 3 से 4 घंटे तक चल सकता है. यदि आप कोई अच्छा चार्जिंग वाला बल्ब खरीदते है तो फिर बल्ब ज्यादा समय तक भी चल सकता है, यह उसमे दी गई बैटरी पर भी निर्भर करता है.
चार्जिंग एलइडी बल्ब 12 वाट की कीमत
यदि अच्छी कंपनी वाले चार्जिंग एलईडी 12 वाट बल्ब खरीदते है तो आपको यह लगभग 700 से 1000 रुपए के बीच में मिल जाएगा. आप इसे किसी नजदीकी एल्सेक्ट्रिक शॉप से या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते है.
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
सबसे कम वाट का बल्ब जीरो बल्ब है, जिसकी रोशनी सबसे कम होती है. इसका उपयोग ज्यादातर बाथरूम में होता है.
यदि 9 वाट का बल्ब दिन-रात 24 घंटे चलता है तो लगभग 1.85 रुपए का बिजली बिल बनता है.
सबसे अच्छा एलईडी बल्ब फिलिप्स का है जो की एक अच्छी ब्रांड है.