इलेक्ट्रिसिटी दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण भाग है, क्योंकि हमारे आसपास ज्यादतर डिवाइस इलेक्ट्रिक है जिसे चलाने के लिए बिजली का उपयोग करना पड़ता है. इस प्रक्रिया में बिजली की खपत अधिक होती है और हमें बिजली बिल भी अधिक भरना पड़ता है. इस समस्या से बचने के लिए विभिन्न कंपनियों ने विभिन्न प्रकार के उपकरण लंच किए है, तो बिजली बिल कम करने में मदद करते है.
ये उपकार अलग-अलग है, जिसका उपयोग अपने जरुरत के अनुसार कर सकते है. जैसे यदि आपके घर या ऑफिस में अधिक बिजली बल्ब का इस्तेमाल होता है, और वे अधिक बिजली खपत करते है, तो उसके बदले आप LED बल्ब का उपयोग कर सकते है, जो बेहद कम बिजली का खपत करता है. इसी प्रकार अन्य बिजली बिल करने करने वाले उपकरण उपलब्ध है, जिसे अपने जरुरत के अनुसार उपयोग कर सकते है.
बिजली सेविंग डिवाइस क्या है?
बिजली बिल कम करने वाला डिवाइस वैसे उपकरण है जो आपके बिजली बिल को कम करने में मदद करते है. ये डिवाइस पॉवर को एक बार में ही नही बल्कि सामान रूप से उसका इस्तेमाल करते है, जो बिजली को सेव करने में मदद करता है. आपके घर में इस्तेमाल होने वाले ऐसे कई उपकरण होंगे जो बिजली का अधिक उपयोग करते होंगे. ये डिवाइस उस उपकरण को सामान रूप में बिजली का सप्लाई प्रदान करते है, जिससे बिजली बिल में कमी आती है.
ये उपकरण विभिन्न प्रकार के हो सकते है, लेकिन सेविंग करने वाले डिवाइस इस प्रकार होते है, जैसे स्मार्ट आउटलेट, एलईडी बल्ब, स्मार्ट पावर स्ट्रिप्स, स्मार्ट मीटर आदि. ध्यान दे, ऐसे पॉवर सेविंग डिवाइस का काम वोल्टेज को कम करना नहीं है, बल्कि यह आपके मीटर के काम को पूरी तरह से बरकरार रखता है. जिससे बिजली आपके घर में लगातार प्रवाह होता है, जो बिजली कम करने में मदद करता है.
Note: पॉवर सेविंग डिवाइस से आप बिजली बिल को रोक नही सकते है बल्कि बिजल बिल को कम जरुर कर सकते है.
एनर्जी सेविंग डिवाइस काम कैसे करते है?
बिजली बिल सेवर डिवाइस इलेक्ट्रिसिटी के प्रवाह पर काम करते है. कुछ उपकरण कैपेसिटर से बने होते हैं जो अधिक बिजली की खपत को समाप्त करके और सामान बिजली प्रदान करता है, जिससे बिजली की बर्बादी नही होती है. इस उपकरण का उपयोग बिजली सेवर बॉक्स के रूप में करते है.
इसी प्रकार अन्य पॉवर सेविंग उपकरण जैसे स्मार्ट मीटर घर में उपयोग न होने वाली डिवाइस जैसे पंखा, लाइट, टीवी आदि के पॉवर को काट कर बिजली का बचत करता है. इस प्रक्रिया से आपके घर या ऑफिस में बिजली का अधिक खपत नही होता है, जिससे आपका बिजली बिल कम होता है. ऐसे विभिन्न पॉवर सेविंग उपकरण जो विभिन्न प्रकार से बिजली बिल कम करने में आपकी सहायता करते है.
कौन सी डिवाइस बिजली बिल कम करती है?
मार्किट में बहुत से बिजली सेविंग डिवाइस उपलब्ध है जो बिजली बचत करने का दावा करते है. लेकिन उसमे अधिकतर बिजली की बचत नही कर पाते है. इसलिए, वैसे डिवाइस के साथ जाना नुकसानदायक हो सकता है. यदि आप बिना टेस्टेड डिवाइस खरीदते है, तो उसका जिम्मेदार आप खुद होंगे. यहाँ कुछ टेस्टेड पॉवर सेविंग डिवाइस के बारे में जानकारी दी गई है, जो सच में आपकी बिजली को बचाने में मदद करती है.
Solar Powered Device ( सौर पैनेल डिवाइस)
बिजली बचत करने में सबसे अधिक मदद सोलर से चलने वाले उपकरण करते है. ये ऐसे उपकरण होते है, जो बिना बिजली के सूर्य से उर्जा प्राप्त कर बिजली उपकरण को चलाते है. इसका लाभ लेने के लिए अपने घर या ऑफिस में सोलर पैनेल को इनस्टॉल कर solar cookers, solar water heaters जैसे उपकरण का उपयोग कर सकते है. बिना बिजली के पंखा, बल्ब आदि जैसे उपकरण का उपयोग कर सकते है.
Renewable Energy Electric Generators
नवीकरणीय ऊर्जा विद्युत जनरेटर विभिन्न रूपों में प्राकृतिक से उर्जा प्राप्त करते है. इस उर्जा का उपयोग कर विभिन्न कार्यो में उपयोग कर सकते है. सोलर पेंनेल से इस प्रकार के एनर्जी को स्टोर को बल्ब, पंखा आदि के लिए उपयोग कर सकते है. यह एनर्जी बिजली बिल को कम करने में मदद करता है.
LED Lights
बिजली सेविंग डिवाइस के रूप से सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले उपकरण LED बल्ब है. क्योंकि, यह बिजली बिल बचाने में लगभग 70% तक मदद करता है. यदि आपके घर या ऑफिस में अधिक बल्ब का इस्तेमाल होता है, तो अन्य बल्ब के जगह LED Bulb का उपयोग कर बिजली बिल बचा सकते है.
Smart Power Strips
यह एक ऐसे बिजली सेवर डिवाइस है, जिसे बिजली बोर्ड में प्लग कर बिजली की बचत की जा सकती है. यह डिवाइस आपके घर में प्रवाह हो रही बिजली में कटौती कर सामान रूप में बिजली की सप्लाई करता है. जिससे बिना वजह बिजली की खपत नही होती है. यह टेस्टेड तरीका है, जिससे लगभग 10% तक का बिजली बचत कर सकते है.
स्मार्ट बिजली मीटर
यह उपकरण आपका बिजली बिल की बचत नही करता है बल्कि यह आपके घर में हो रही बिजली की अधिक खपत को ट्रैक कर सुचना प्रदान करता है. घर में लगे जो भी बिजली उपकरण अधिक बिजली का खपत करता है, उसे बदल कर दूसरा उपकरण लगा सकते है. इस प्रकार अपना बिजली बिल कम कर सकते है.
Note: कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर बिजली बिल कम करने का दावा करती है, जो हमेशा सही नही होता है. किसी किसी के साथ बिजली सेविंग उपकरण काम कर जाता है, लेकिन अधिकतर लोगो के साथ बहुत से उपकरण बिजली बिल कम नही करती है. हालाँकि कुछ पॉवर सेविंग डिवाइस है, जो सच में बिजली बिल कम करती है. इसलिए, कोई भी उपकरण खरीदने से पहले इंजिनियर से या एक्सपर्ट से बात अवश्य कर ले.
ध्यान दे, मार्किट के कई प्रकार के बिजली सेविंग डिवाइस उपलब्ध है. अतः अपने सुविधा एवं जानकारी के अनुसार ही उसे खरीदे.
पॉवर सेविंग डिवाइस के बिना बिजली बिल कम कैसे करे?
बिजली बचत डिवाइस के अलावे भी आप अपने बिजली बिल को सेव कर सकते है. इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा.
- हमेशा गारंटी वाले या ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल करें.
- यदि इलेक्ट्रिकल केटल या पानी गर्म करने उपकरण का इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी नियमित रूप से सफाई करें. कई बार मिट्टी जम जाने के कारण बिजली अधिक खर्च होती है.
- कम्प्यूटर, टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि का उपयोग न होने पर मेन स्विच बंद कर दें.
- हमेशा रेगुलेटर वाला पंखा इस्तेमाल करें, यह बिजली बचत करने में मदद करेगा.
- स्क्रीन सेवर का उपयोग न करे, इससे भी बिजली ज्यादा खपत होती है.
- एयर कंडीशनर को 25 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. इससे प्रत्येक डिग्री सेल्सियस में 5% की बिजली खपत कम होगी.
- फ्रिज, कूलर, गीज़र का इस्तेमाल समय से करें
- फ्रिज को 27 डिग्री सेल्सियस से कम पर रखें
- दिन के समय घर या ऑफिस के बल्ब को बंद रखे या जरुरत के अनुसार चालू करे.
- अपने घर या ऑफिस में LED बल्क लगाए.
- अधिक स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान का उपयोग करें
- सोलर पैनल का उपयोग कर बल्ब या पंखा चलाए. इससे बिजली बचाने में मदद मिलेगी.
- घर या ऑफिस में उपयोग न होने वाले सभी इलेक्ट्रिक उपकरण को बंद कर दे.
इस प्रकार आप बिना इलेक्ट्रिक सेविंग डिवाइस के ही बिजली बिल की बचत कर सकते है. इसके अलावा आप पॉवर सेविंग डिवाइस ले सकते है, जो आपके लिए वास्तव में काम करता है. अर्थात, बिजली बचाने में मदद करता है.
बिजली सेविंग डिवाइस से जुड़े प्रश्न: FAQs
ज्यादातर मामलों में बिजली बचाने वाला बॉक्स काम नही करता है. क्योंकि, कई बार देखा गया है की उनके उपयोग से बिजली बिल कम होने बजाय बिजली बिल बढ़ गया है. लेकिन कुछ उपकरण है, तो 10% तक बिजली बिल बचाने में मदद करते है. परन्तु वे डिवाइस कौन से है, उसके बारे में पूरा दावा से साथ नही बता सकते है.
एमडी प्रोइलेक्ट्रा भारत का सबसे भरोसेमंद पावर सेविंग डिवाइस है, जो बिजली बिल 45% तक बचाने का दावा करता है. हालाँकि यह स्वयं बिजली की खपत नहीं करता है, बल्कि घर में उपयोग होने वाली बिजली खपत को कम करता है.
कैपेसिटर से बिजली बिल कम नहीं किया जा सकता किया जा सकता है. हालाँकि, यह बिजली सप्लाई करने में मदद करता है. अर्थात, यह डिवाइस पुरे घर में सामान रूप से बिजली सप्लाई करता है, जिससे बिजली बर्बाद नही होता है और बिजली की बचत भी होता है. अतः इस डिवाइस के इस्तेमाल से कुछ हद तक बिजली बिल में कमी की जा सकती है.