बिजली बिल स्टेटमेंट कैसे निकाले – 2 मिनट में

बिजली बिल स्टेटमेंट की जरूरत विभिन्न कामों में होता है. जैसे बिजली बिल सम्बंधित शिकायत करने के लिए, बिल की खपत चेक करने के लिए, बिल पेमेंट हिस्ट्री देखने हेतु, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने हेतु आदि. इलेक्ट्रिसिटी स्टेटमेंट अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन निकाल सकते है. और बिजली कंपनी अपने पोर्टल पर स्टेटमेंट निकालने की सुविधा प्रदान भी करती है.

इलेक्ट्रिसिटी स्टेटमेंट या हिस्ट्री एक प्रकार का आवश्यक दस्तावेज भी है, जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी कर सकते है. लेकिन बहुत से लोगो को बिजली बिल स्टेटमेंट के बारे में जानकारी नही होती है. इसीलिए, इस पोस्ट में बिजली बिल स्टेटमेंट कैसे निकाले की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिया गया है, जिसे फॉलो कर आप भी अपना बिल स्टेटमेंट निकाल सकते है.

बिजली बिल हिस्ट्री कैसे निकाले ऑनलाइन?

ऑनलाइन बिजली बिल स्टेटमेंट निकालने या देखने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए. क्योंकि, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल पर OTP आता है, जिसे वेरीफाई करने के बाद ही लॉग इन कर सकते है. सरलता से बिजली बिल हिस्ट्री देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने राज्य के बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
  • ध्यान दे: आपका बिजली कनेक्शन जिस कम्पनी से उसी के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है. जैसे sbpdcl.co.in, uppclonline.com आदि.
  • अधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. यदि इस वेबसाइट पर आपका आईडी बना हुआ है, तो लॉग इन करे.
  • और यदि नही बना है, तो New Consumer Registration पर क्लिक कर अकाउंट बनाए.
  • क्लिक करने के एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपने CA या कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर Validate पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल एक OTP आएगा. उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • वेरीफाई होने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में कुछ जरुरी जानकारी जैसे, नाम, ईमेल, एड्रेस आदि डाले और सबमिट कर दे.
  • इस प्रकार आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा. और सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपने डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड मेनू में से My Profile पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद एक ड्राप डाउन पेज खुलेगा.
  • इस पेज से अपने बिजली बिल सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते है. जैसे View & Pay Bill पर क्लिक कर बिल चेक कर सकते है.
  • बिजली बिल स्टेटमेंट निकालने के लिए पेमेंट हिस्ट्री पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा.
  • इस पेज से आज तक का बिजली बिल स्टेटमेंट दिखाई देगा. उस पेज को प्रिंट पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
  • आपका बिजली बिल स्टेटमेंट पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड होगा, जिसका उपयोग प्रिंट निकलकर कर सकते है.

Note: बिजली बिल स्टेटमेंट के अलावे निम्न जानकारी देख सकते है.

  • View & Pay Bill
  • Print Receipt
  • Payment Summary
  • Download Previous Bills

राज्यवार बिजली बिल स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आप जिस भी राज्य में रहते उसी के अनुसार आसानी से अपना बिजली बिल स्टेटमेंट सकते है. निचे सभी राज्यों का नाम एवं लिंक उपलब्ध है, जहाँ से बिजली बिल हिस्ट्री या स्टेटमेंट निकाल सकते है.

राज्य का नामबिजली बिल डाउनलोड करे
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहार बिजली बिल
नॉर्थ बिहार बिजली बिल
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक
Delhi (दिल्ली)दिल्ली बिजली बिल चेक
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)हरियाणा बिजली बिल चेक
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)झारखंड बिजली बिल चेक
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)राजस्थान बिजली बिल चेक
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक
Uttrakhand (उत्तराखंड)उत्तराखंड बिजली बिल चेक
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

बिजली बिल स्टेटमेंट कैसे निकाले से सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है. कई भी उपभोक्ता स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर बिजली बिल हिस्ट्री सरलता से निकाल सकते है. यदि स्टेटमेंट निकालने में कोई परेशानी होती है, तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर पूछ सकते है.

Leave a Comment