बिजली कनेक्शन आज के दौर में बेहद आवश्यक है. क्योंकि, अधिकतर उपकरण बिजली से ही कार्य करते है. लेकिन राजस्थान में ऐसे बहुत क्षेत्र एवं घर है जिसमे आज तक बिजली कनेक्शन नही है. बिजली कनेक्शन न लगने के बहुत से कारण है जैसे पैसा अधिक लगना, बिजली उपलब्ध न होना, बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने में असुविधा होना आदि.
अब सरकार ने राजस्थान में बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन सुविधाएँ शुरु की है, जिसके माध्यम से बेहद कम समय में बिजली कनेक्शन राजस्थान के लिए आवेदन कर सकते है. ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, अर्थात अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से राजस्थान में नया बिजली कनेक्शन ले सकते है. ऑनलाइन पोर्टल पर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के साथ साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकते है.
राजस्थान बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे?
ऑनलाइन राजस्थान में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होती है. यदि सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स आपके पास है, तो घर बैठे ही बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
राजस्थान में कई कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया गया है. इसलिए अपने क्षेत्र के अनुसार निम्न स्टेप के तहत ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है.
राजस्थान बिजली कनेक्शन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज
यदि ऑनलाइन राजस्थान बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो निम्न दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है.
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
- पिछली बिजली कनेक्शन की सूचना का रिकॉर्ड
- जमीन का मालिकाना दस्तावेज
- किराए / पट्टे, किराए / लीज डीड, और मकान मालिक के अनापत्ति प्रमाण पत्र, आदि.
अवश्य पढ़े, बिजली कनेक्शन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए
ऑनलाइन राजस्थान में नया बिजली कनेक्शन कैसे ले?
अपने घर, दुकान, कमर्शियल यूज़ के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन कर सकते है.
- राजस्थान नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से E-Application के लिंक पर क्लिक करे.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा.
- इस फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे.
- इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करे.
- सबमिट बटन पर क्लिक कर राजस्थान नया बिजली कनेक्शन का शुल्क जमा करे.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे. अधिकारिक द्वारा फॉर्म को चेक कर बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा.
ऑफलाइन बिजली कनेक्शन राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करे?
- राजस्थान में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले संबंधित बिजली विभाग के कार्यालय में जाए.
- इसके बाद ऑफिस से नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करे.
- फॉर्म में पूछी गए सभी जानकारी दर्ज करे. फॉर्म के साथ अपने सिग्नेचर, स्टांप पेपर और अन्य सभी दस्तावेजों को अटैच करे.
- एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज अटैच करने के बाद बिजली विभाग के कार्यालय में आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करे.
- इस प्रकार नजदीकी कार्यालय से राजस्थान में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है.
ध्यान दे: राजस्थान में नए बिजली का कनेक्शन शुल्क लगभग 833 रूपये है. लेकिन दस्तावेज के आधार पर यह शुल्क भिन्न भी हो सकता है.
शरांश: राजस्थान में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए पहले बिजली विभाग के कार्यालय में जाए. इसके बाद आपको नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा, आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरे और अपने सिग्नेचर, स्टांप पेपर और अन्य सभी दस्तावेजों को अटैच कर निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म को जमा कर दे.
इसे भी पढ़े,
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न
राजस्थान में नया बिजली कनैक्शन लेने के लिए 2 हजार से 3 हजार रूपये लग सकते है. बिजली कंपनी के अनुसार यह राशी भिन्न भी हो सकता है. इसलिए, पहले अधिकारी से पता कर ले की नया बिजली कनेक्शन लेने में कितना रुपया लगेगा.
पहले JVVNL, AVVNL और JdVVL के कार्यालय में जाए और अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद फॉर्म को भरे और अपने दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करे. इसके पश्चात् जरुरी फीस के साथ फॉर्म जमा करे.
अपने क्षेत्र के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी कार्यालय में जाए और घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए फॉर्म ले और सभी जानकारी एवं दस्तावेज फॉर्म के साथ डाले और अधिकारी के पास जमा कर दे.
सबसे पहले नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए या ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करे. इसके बाद नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु फॉर्म प्राप्त करे. सभी जानकारी एवं दस्तावेज संलग्न कर जमा कर दे. वेरिफिकेशन के बाद आपको बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा.