दैनिक दिनचर्या में बिजली का महत्व सर्वाधिक है. क्योंकि, आज लगभग प्रत्येक मशीन का कनेक्शन बिजली से है. ऐसे में अपने दुकान या घर में बिजली का कनेक्शन लेना आवश्यक हो जाता है. यहाँ घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेंगे.
प्रत्येक घर में सिंगल फेज या ट्रिपल फेज का बिजली कनेक्शन उपयोग होता है. ऐसे में सामान्य जरुरत, जैसे; बल्ब जलना, टीवी चलाना, मोबाइल चार्ज करना आदि के लिए सिंगल फेज यानि घरेलू बिजली कनेक्शन का उपयोग होता है. लेकिन अधिक जरुरत वाली सामानों के लिए ट्रिपल यानि HT कनेक्शन का उपयोग होता है.
घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले?
सामान्य जरुरत के लिए उपयोग होने वाली कनेक्शन को घरेलू बिजली कनेक्शन कहा जाता है. इसमें अधिकांश LT कनेक्शन प्रयुक्त होते है. हालाँकि, अधिक वोल्टेज के लिए HT कनेक्शन प्राप्त किया जा सकता है. HT कनेक्शन तीन फेज में और LT कनेक्शन सिंगल फेज में होता है.
मीटर के अनुसार घरेलू बिजली का निर्धारित होता है. अतः यहाँ घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया के साथ आवश्यक नियम एवं दस्तावेजों को संदर्भित किया गया है. जो घरेलू बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में मदद करेगा.
घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बिजली सप्लाई किसी निश्चित या निर्धारित स्थान पर प्राप्त करने के लिए बिजली कनेक्शन पास कराना आवश्यक है. यदि आप घरेलू बिजली कनेक्शन के लेना चाहते है, तो निम्न प्रकार की दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है:
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पानी का बिल
- पैन कार्ड, आदि
- राशन कार्ड
- घर के पेपर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शपथ पत्र
- आवेदन पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए नियम 2024
प्रत्येक राज्य में बिजली वितरण करने वाली कंपनी की अपनी कुछ निजी नियम है. जिसे उपभोक्ता को मानना आवश्यक होता है. यदि उपभोक्ता कंपनी के नियमों को मानते है, तो उन्हें बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाता है. लेकिन घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए नियम कुछ इस प्रकार है:
- आवेदक निश्चित राज्य के मूल निवासीहोने चाहिए।
- नए बिजली कनेक्शन मीटर लेना अनिवार्य है. अन्यथा बिजली कनेक्शन प्रदान नही किया जाएगा.
- बिजली मीटर डिजिटल होगा. अर्थात, मीटर की रीडिंग digitally होगी.
- घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए जमीन का पेपर होना अनिवार्य है.
- बिजली बिल का भुगतान समय पर करना अनिवार्य है.
- बिजली का बिल समय पर जमा न करने पर विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है.
- घरेलु कनेक्शन का उपयोग व्यावसायिक कार्य हेतु नहीं किया जाना चाहिए.
- उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन बिल भुगतान कर सकते है.
ऑफलाइन घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें?
घरेलू कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन कार्यालय से कर सकते है. इसके कुछ स्टेप इस प्रकार है, जिसे फॉलो कर सरलता से घरेलू बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है:
- सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली ऑफिस या किसी स्टेशनरी से बिजली कनेक्शन फॉर्म प्राप्त करे.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे, जैसे;
- अपना पूरा नाम बॉक्स में भरें.
- आवेदक के पिता या पति का नाम लिखें.
- बिजली कनेक्शन किस उद्देश्य से लिया जा रहा है, उस विकल्प पर टिक मार्क लगाएं.
- आवेदक का स्थायी और वर्तमान पता दर्ज करे.
- जैसे; माकन का नाम, प्लाट संख्या, गली का नाम, गाँव/शहर का नाम, थाना, पोस्ट ऑफिस, जिला आदि.
- आवेदन फॉर्म के साथ अनिवार्य सभी दस्तावेजो की फोटोकॉपी संलग्न करे.
- इसके बाद सम्बद्ध विद्युत भार का विवरण दर्ज करे
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को सम्बंधित बिजली ऑफिस में जमा करे
- बिजली कार्यालय में फॉर्म जमा करते समय रिसीप्ट अवश्य ले
- आवेदन फॉर्म के जाँच के बाद घरेलू बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा.
ऑनलाइन घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करें?
घरेलू बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए घर बैठे आवेदन निम्न steps को फॉलो कर प्राप्त कर सकते है:
- सबसे पहले बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Note: अर्थात, आपके राज्य में जो कंपनी बिजली सप्लाई करती है, उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पासे Online New Connection के विकल्प पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन होगा, उस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे
- फॉर्म के साथ स्कैन दस्तावेज अपलोड करे.
- नई कनेक्शन के लिए लगने वाले राशि ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड में माध्यम से करे
- पेमेंट करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे.
- इसके बाद स्क्रीन पर रिसीप्ट प्राप्त होगा, उसे डाउनलोड या स्क्रीन शॉट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखे.
- आवेदन की जाँच के बाद बिजली विभाग घरेलू मीटर और कनेक्शन प्रदान किया जाएगा.
अवश्य पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे होता है?
घरेलू बिजली कनेक्शन LT टाइप कनेक्शन होता है. इसके लिए नजदीकी बिजली ऑफिस से फॉर्म भर कर आवेदन किया जा सकता है. ध्यान रहे, फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी, यानि, नाम, बिजली का लोड, दस्तावेज आदि सही-सही उपलब्ध कराएँ.
Q. घरेलू बिजली कनेक्शन कितने वाट का होता है?
फ्रीज, पंखे, वाशिंग मशीन, लाइट, गीजर, टीवी आदि चलाने के लिए घरेलू बिजली कनेक्शन 2,3, या 4 किलोवाट तक हो सकता है. ये कई बार घर में उपयोग किए जाने वाले मशीन पर भी निर्भर करता है.
Q. घरेलू बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?
घरेलू बिजली कनेक्शन दरअसल दो प्रकार के होते है. पहला LT कनेक्शन, जो सिंगल फेज का होता है. इसमें बिजली की खपत कम होती है. दूसरा, HT कनेक्शन, जो ट्रिपल फेज का होता है. इसमें बिजली की खपत अधिक होती है.
Q. एक घर को कितनी बिजली की आपूर्ति की जाती है?
एक सामान्य घर, जिसमे फ्रीज, पंखे, वाशिंग मशीन, लाइट, गीजर, टीवी आदि का संचालना होता है. ऐसे घरों में यानि एक घर में 220 वोल्ट बिजली वोल्टेज की आपूर्ति की जाती है.
Q. घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
घरेलु बिजली कनेक्शन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जमीन का पेपर, रजिस्ट्री पेपर आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.
Q. घरेलू बिजली कनेक्शन में कितना पैसा लगता है?
घरेलु बिजली कनेक्शन लेने में लगभग 2000 से 3000 रुपये लगता है. यदि आपके पास BPL कार्ड है, तो कनेक्शन फ्री में भी मिल सकता है.