ऑनलाइन JDVVNL बिल पेमेंट कैसे करे 2024

राजस्थान में तीन प्रमुख कंपनियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र बिजली सप्लाई किया जाता है. लेकिन यदि आपके घर जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई प्राप्त किया जाता है, तो इस कंपनी द्वारा प्रत्येक महिना बिजली का बिल भी भेजा जाता है. अर्थात, अपने बिजली बिल का पेमेंट अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है.

क्योंकि, राजस्थान में बिजली कंपनी अधिकारिक वेबसाइट से JDVVNL बिल पेमेंट ऑनलाइन करने पर बिल में छुट भी प्रदान करती है. इसलिए, आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से जोधपुर बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है. इस प्रकार की जानकारी अधिकतर उपभोक्ता को पता नही होता है, इसलिए, वे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ प्राप्त नही कर पाते है.

JDVVNL बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे?

यदि आपका घर, ऑफिस, दुकान आदि जोधपुर क्षेत्र के अंतर्गत आता है, तो जेडीवीवीएनएल के अधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल का भुगतान कर सकते है. इस पोर्टल पर बिजली बिल का भुगतान करने के विभिन्न विकल्प उपलब्ध है. आप अपने सुविधा के अनुसार जैसे UPI, Net Banking, Debit Card आदि सेलेक्ट कर सकते है.

  • अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुलेगा
JDVVNL Bill Payment
  • होम पेज से Click Here For Electricity Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे जैसा स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज से Quick Pay through Billdesk के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपना K Number और ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
JDVVNL Bill Payment Online
  • सबमिट पर क्लिक करते ही JDVVNL बिल दिखाई देगा.
  • बिजली बिल स्लिप के पेज से निचे आए और Pay Now के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद JDVVNL बिजली बिल पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन मोड जैसे Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI आदि सेलेक्ट करे.
  • अपने आवश्यक जानकारी दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे. इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP को वेरीफाई करे. इसके बाद आपका JDVVNL बिजली बिल पेमेंट हो जाएगा.

इस प्रकार ऑनलाइन JDVVNL बिजली बिल पेमेंट सरलता से कर सकते है. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे बिजली बिल का भुगतान मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते है.

JDVVNL विभाग के सम्पर्क विवरण

यदि JDVVNL बिजली बिल पेमेंट करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर तुरंत संपर्क करे. ऑनलाइन पोर्टल के टीम आपसे जल्द संपर्क कर आपकी समस्या ठीक करेंगे.

  • Customer Care Number (Toll Free): 18001806045
  • Telephone Number: 0291-2651200
  • WhatsApp: 9413359064
  • Email ID: seit.jdvvnl@rajasthan.gov.in, MD.JDVVNL@RAJASTHAN.GOV.IN
  • Office Address: New Power House, Industrial Area, Jodhpur- 342003

शरांश:

ऑनलाइन JDVVNL बिल का भुगतान करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाए और Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद Quick Pay through Billdesk पर क्लिक कर अपना K Number और ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट करे. इसके बाद pay पर क्लिक कर अपनी जानकारी डाले और JDVVNL बिल पेमेंट करे.

Leave a Comment