झारखण्ड में बिजली वितरण करने वाली कंपनी उपभोक्ता को प्रति महिना JBVNL बिजली का बिल ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदान करती है. इस बिजली बिल को निर्धारित समय के अन्दर जमा करना आवश्यक होता है. अन्यथा बिजली जमा न करने पर कनेक्शन कंपनी के निर्देश पर कनेक्शन काटा भी जा सकता है.
कई बाद उचित साधन न होने के स्थिति में या टेक्निकल खामी के कारण बिल नही आता है, उस स्थिति में झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड या चेक कर सकते है. कई बार JBVNL बिजली बिल जरुरी दस्तावेज के रूप में भी उपयोग होता है. उस स्थिति में वर्तमान बिजली बिल डाउनलोड करना आवश्यक होता है. आइए जानते है कि झारखण्ड में बिजली बिल कैसे डाउनलोड कर सकते है:
स्टेप्स: झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?
घर बैठे ऑनलाइन JBVNL बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा, Consumer No, Bill No, मोबाइल नंबर और इंटरनेट की सुविधा होना भी आवश्यक है. यदि उपरोक्त सुविधाए आपके नही है, तो झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट या डाउनलोड करने में परेशानी हो सकती है.
इसलिए, सभी दस्तावेज एकत्र कर JBVNL बिल डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार शुरू कर सकते है.
स्टेप 1: jbvnl.co.in को ओपन करे
झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2: Quick Pay Bill पर क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. लेकिन आपको होम पेज से निचे आना है, और Quick Pay Bill का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करना है. जैसे निचे दिखाया गया है:
स्टेप 3: कंज्यूमर नंबर दर्ज करे
Quick Pay Bill विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ से Search Bill By पर क्लिक कर कंज्यूमर नंबर या बिल नंबर सेलेक्ट करना है. आप अपने सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर सकते है.
लेकिन ज्यादातर लोग कंज्यूमर नंबर ही सेलेक्ट करते है. इसलिए, आप भी वही सेलेक्ट कर सकते है. क्योंकि, इससे JBVNL बिल डाउनलोड करना सरल होता है.
यदि आप कंज्यूमर सेलेक्ट करते है, तो निचे अपने क्षेत्र का चयन करने का विकल्प खुलेगा. उसे सेलेक्ट कर अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करे. इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 4: बिजली बिल View पर क्लिक करे
सबमिट पर क्लिक करते ही Monthly Wise Bill Details स्क्रीन पर दिखाई देगा. अभी तक जितना भी बिल pay किया गया है, उसकी पूरी लिस्ट स्क्रीन पर उपलब्ध होगा.
जिस महीने का JBVNL बिजली बिल डाउनलोड करना चाहते है, उसके सामने बने View के आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 5: झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करे
View पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से Print Bill के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक होने के बाद मोबाइल या लैपटॉप में झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड हो जायेगा. जो इस प्रकार दिखाई देगा.
इस सरल प्रक्रिया को फॉलो कर सरलता से झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.
ऐप द्वारा JBVNL बिल डाउनलोड कैसे करे
ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा अधिकारिक ऐप के माध्यम से भी झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है. इसकी प्रक्रिया निचे स्टेप by स्टेप उपलब्ध है.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited का ऑफिसियल अप्प डाउनलोड करे.
- ऐप को ओपन कर यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन कर या रजिस्ट्रेशन करे
- लॉग इन होने के बाद Electricity Bill पर क्लिक करे.
- इसके बाद Sub Division और Consumer Number डालकर सबमिट पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा. लिंक पर क्लिक कर बिल डाउनलोड करे.
यदि झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या हो रहा हो, तो निम्नांकित एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है.
कंजूमर हेल्पलाइन नंबर | 1912 |
टोल फ्री नंबर | 1800-345-6570 / 1800-123-8745 |
ईमेल आईडी | contactus@jbvnl.co.in |
शरांश:
ऑनलाइन झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए https://jbvnl.co.in/ को ओपन करे. इसके बाद क्विक बिल पे पर क्लिक कर कांसुम्बेर नंबर और अपना क्षेत्र सेलेक्ट करे. इसके बाद बिजली बिल के पेज से View के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही बिजली बिल प्रिंट करने का विकल्प दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक कर झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करे.
FAQs: पूछे जाने वाले प्रश्न
सबसे पहले झारखण्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और ऑनलाइन बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना कंज्यूमर नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे. क्लिक करते ही झारखण्ड बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा.
ऑनलाइन मोबाइल से झारखण्ड बिजली बिल देखने के लिए पहले JBVNL eZy-bZly app को इनस्टॉल कर ओपन करे. इसके बाद ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर अपना कंज्यूमर नंबर डाले और झारखण्ड बिजली बिल देखे.
झारखण्ड में बिजली बिल डाउनलोड करने के सम्बंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते है.