साउथ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे: सिर्फ 2 मिनट में

बिहार राज्य के साउथ जोन में SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. बिहार में मुख्यतः दो कंपनियों द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाती है. जिसमे से एक SBPDCL है जो राज्य के दक्षिण भाग में बिजली प्रदान करती है.

साउथ बिहार लिमिटेड प्रत्येक महिना अपने उपभोक्ताओं को बिजली का बिल प्रदान करती है. यदि किसी कारण किसी के पास बिजली का बिल नही पहुंचा है, तो वैसे लोगो के लिए ऑनलाइन SBPDCL बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करती है. ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो कर अपने घर बैठे SBPDCL बिल चेक कर सकते है.

साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने तरीका

SBPDCL यानि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अपने कार्य क्षेत्र जोन में प्रत्येक महिना बिजली का बिल ऑनलाइन और ऑफलाइन विभिन्न माध्यमों से प्रदान करता है. यदि बिजली का बिल प्राप्त करने में आप अस्मर्थ रहे है, तो निचे दिए तरीके को फॉलो कर SBPDCL बिल चेक कर सकते है.

south bihar electricity bill check करने के दो आसान एवं प्रमुख माध्यम उपलब्ध है जो इस प्रकार है:

  1. SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट
  2. Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) एप्प द्वारा

इन दोनों माध्यमों के अनुसार साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के प्रकिया स्टेप by स्टेप देखेंगे और अपना बिजली बिल मोबाइल या लैपटॉप पर प्राप्त करेंगे.

ऑनलाइन साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे

साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बिजली चेक करने का तरीका स्टेप by स्टेप निचे देखेंगे.

इस process को फॉलो कर आप भी घर बैठे साउथ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है:

स्टेप 1: SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट

सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाए और सर्च करे https://www.sbpdcl.co.in. सर्च के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएँगे.

या साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

Note: Instant Payment के सेक्शन से View & Pay Bill पर क्लिक करके भी बिजली बिल चेक करने के इंटरफ़ेस पर जा सकते है.

स्टेप 2: उपभोक्ता संख्या दर्ज करे

SBPDCL ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद Quick Bill Payment का विकल्प दिखाई देगा. इस बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करना है. यदि आपको पता नही है कि उपभोक्ता संख्या कैसा होता है, तो निचे डेमो दिखाया गया है जिसमे उपभोक्ता संख्या उपलब्ध है.

South Bihar Bill Check

इस प्रकार आपका भी उपभोक्ता संख्या दिखाई देगा. इस उपभोक्ता संख्या को खली बॉक्स में दर्ज कर “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है.

South Bihar Bijli Bill

स्टेप 3: बिजली बिल देखे

खली बॉक्स में उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करने पर साउथ बिहार बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसमे उपभोक्ता का नाम, उपभोक्ता संख्या, इस महिना का बिजली बिल, पिछले महिना का बिल आदि शामिल होगा.

इस महिना और पिछले महिना के बिजली बिल चेक करने के साथ-साथ बिल पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहते है, तो View Bill पर क्लिक करे. आपका बिजली का बिल पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.

Note: इस प्रकार SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल चेक कर सकते है. जिसकी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप ऊपर उपलब्ध है.

इसके अलावा Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प द्वारा भी साउथ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है. जिसकी स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) द्वारा साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे?

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ता को ऐप के द्वारा बिल चेक की सुविधा प्रदान करता है. इसके आप Play Store से ऐप डाउनलोड कर बिजली का बिल चेक और पेमेंट कर सकते है.

बिहार बिजली बिल पे ऐप के द्वारा बिल चेक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:

स्टेप 1: Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) ऐप इनस्टॉल करे

अपने मोबाइल के एप्स में से प्ले स्टोर ओपन करे और सर्च बार में Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) लिखकर सर्च करे. या Bihar Bijli Bill Pay के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट प्ले स्टोर पर जा सकते है.

South Bijli Bill Check Kare Yahan

प्ले स्टोर पर नाम सर्च करने पर यह ऐप दिखाई देगा, जिसे इनस्टॉल कर ओपन करना है.

स्टेप 2: Instant Bill Payment पर क्लिक करे

ऐप इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे. ओपन होने पर आपके मोबाइल में कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.

Instant Bill Payment South Bihar

इन विकल्पों में से “Instant Bill Payment” के विकल्प पर क्लिक करे. South Bihar बिजली बिल चेक करने की सबसे सुरक्षित प्रक्रियाओं में से एक साउथ बिहार बिजली बिल ऐप है.

स्टेप 3: उपभोक्ता संख्या दर्ज करे

Instant Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज इस प्रकार खुलेगा. जहाँ उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.

South Bihar Consumer ID Fill

इस खली बॉक्स में अपना CA Number / Consumer ID, जिसे उपभोक्ता संख्या कहा जाता है को दर्ज करे. इसके बाद “Pay Details” पर क्लिक करे.

स्टेप 4: SBPDCL बिजली का बिल देखे

Pay Details पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर पहले से बकाया यानि पिछले महिना का बकाया राशि दिखाने लगेगा. जैसे निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है:

South Bihar Bill

South Bihar Bijli Bill Pay ऐप के द्वारा बिजली बिल चेक करने पर उपभोक्ता का नाम, Consumer ID, बिल का महिना, और बिल का डेट स्लिप पर दिखाई देता है. इस ऐप के मदद से आप बिजली का बिल भी जमा कर सकते है.

इस पेज से साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट करने के लिए Pay Bill पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया को फॉलो भी कर सकते है.

Note: SBPDCL के आधिकारिक वेबसाइट एवं Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) एप्प के माध्यम से साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे के प्रक्रिया ऊपर उपलब्ध है. जो SBPDCL की बिजली बिल चेक करने में मदद करता है.

SBPDCL बिल रसीद कैसे निकाले?

  • ऑनलाइन साउथ बिहार बिजली बिल रसीद निकालने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • होम पेज पर अपना कंज्यूमर नंबर डाले और देखे पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपका बिजली बिल का पेज ओपन हो जाएगा.
  • उस पेज से view bill पर क्लिक करे, क्लिक करते ही बिल का पूरा विवरण ओपन होगा.
  • नए पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर साउथ बिहार बिल रसीद निकाल ले.

साउथ बिहार बिजली विभाग संपर्क विवरण

ऑनलाइन SBPDCL बिल चेक करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रहा हो, तो निचे दिए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.

sbpdcl बिल चेक नंबर:

  • Toll Free Helpline Number: 1912
  • Managing Director Phone No: 0612-2504045
  • Admin,GM,HR: 7763813831
  • Address: Second Floor, Vidyut Bhawan Bailey Road, Patna- 800001

शरांश:

साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए sbpdcl की ऑफिसियल वेबसाइट www.sbpdcl.co.in को ओपन करे. इसके बाद सर्विस लिस्ट के सेक्शन में से बिजली बिल चेक ऑनलाइन को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या यानि CA नंबर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते ही साउथ बिहार की बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा.

ध्यान दे, अधिकारिक वेबसाइट या ऐप के द्वारा साउथ बिहार की बिजली बिल बेहद कम समय में चेक कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया ऊपर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. साउथ बिहार बिजली बिल चेक करे?

राज्य के दक्षिण भाग में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली प्रदान किया जाता है. जिसकी बिजली बिल ऑफिसियल वेबसाइट और ऐप से चेक कर सकते है. साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और उपभोक्त संख्या दर्ज कर बिल पर क्लिक करे.

Q. SBPDCL बिजली बिल कैसे चेक करे?

बिहार SBPDCL का बिजली बिल ऑफिसियल वेबसाइट और Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) ऐप से चेक कर सकते है. ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sbpdcl.co.in पर जाए और अपना Consumer ID दर्ज कर view पर क्लिक करे. SBPDCL का बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा.

Q. साउथ बिहार बिजली कंप्लेंट नंबर क्या है?

साउथ बिहार बिजली कंपनी के कंप्लेंट करने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराए. दो दिन के अंदर आपकी कंप्लेंट हल कर दी जाएगी.

Q. साउथ बिहार बिजली वितरण में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

साउथ बिहार बिजली अकाउंट में मोबाइल नंबर निम्न प्रकार अपडेट कर सकते है.

  1. South Bihar Power Distribution Company (SBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. होम पेज से “खाता” टैब पर क्लिक करें.
  3. “मोबाइल नंबर अपडेट” लिंक पर क्लिक करें.
  4. बिजली कनेक्शन का नंबर दर्ज करें.
  5. पुराना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  6. नया मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  7. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  8. यदि अवश्य हो, तो OTP वेरीफाई करे.

sbpdcl बिल चेक कैसे करे से सम्बंधित सभी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में उपलब्ध है. इस प्रक्रिया के मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन साउथ bihar का बिजली बिल चेक कर सकते है. यदि बिल चेक करने में कोई परेशानी आती है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए. धन्यवाद.

Leave a Comment