उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें – बस 2 मिनट में

उत्तर प्रदेश राज्य में UPPCL यानि Uttar Pradesh Power Corporation Limited द्वारा बिजली सप्लाई होता है. इस कंपनी का बिजली बिल प्रति महिना ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रदान किया जाता है. जिसे आधार पर उपभोक्ता बिजली का बिल समय पर जमा करते है.

हालाँकि, उत्तर प्रदेश बिजली बिल मीटर के अनुरूप निकला जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको बिजली का बिल ज्ञात नही होता है. ऐसे में ऑनलाइन घर बैठे यूपीपीसीएल की अधिकारिक वेबसाइट Uppclonline.com को ओपन करे. इस पेज बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर यूपी बिजली बिल चेक कर सकते है.

उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनियाँ

UPPCL यानि Uttar Pradesh Power Corporation Limited बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की संयुक्त संस्था है. जो बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की निगरानी यानि निति निर्देश का कार्य करती है.

लेकिन बिजली चेक करने या बिल जमा करने के सन्दर्भ में UPPCL के ऑफिसियल वेबसाइट को ही फॉलो किया जाता है.

UPPCL के तहत 4 छोटी-छोटी कंपनियाँ कार्यरत है. जो इस प्रकार है:

  • MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
  • DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • PVVNL (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)

निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर UP Bijli Bill Check Kaise Kare प्रक्रिया को पूरा करेंगे.

ऑनलाइन उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें?

राज्य के अनुसार बिजली सप्लाई करने वाली कंपनिया अलग-अलग होती है. तथा उनका ऑनलाइन सुविधा भी भिन्न होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में बिजली बिल चेक करने के लिए UPPCL के ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो कर सकते है. जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:

स्तेप 1: UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या दिए गए UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट पर जाएँ.

Note: मोबाइल में ऑफिसियल वेबसाइट के ऐप को भी इनस्टॉल कर यूपीपीसीएल ऑनलाइन बिल चेक कर सकते है.

स्टेप 2: बिल भुगतान/बिल देखे पर क्लिक करे

ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा.

होम पेज पर OTS/बिल भुगतान के सेक्शन में बिल भुगतान/बिल देखे का विकल्प दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करे.

स्टेप 3: Account Number दर्ज करे

बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक पेज खुलेगा. जहाँ आपसे 12 अंको का अकाउंट नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.

Uttar Pradesh Bijli Bill Check Kare

इस पेज पर अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर और image verification कोड दर्ज कर “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: UPPCL की बिल चेक करे

अपना अकाउंट नंबर और इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करेंगे. उसके बाद उत्तर प्रदेश का बिजली बिल राशी स्क्रीन पर दिखाई देगा. जैसे निचे दिखाया गया है.

Uttar Pradesh Bijli Bill Check Here

इसमें अकाउंट नंबर के साथ नाम और बिजली बिल का डेट भी मैजूद होगा. अर्थात, uppcl का का बिजली बिल इस प्रकार दिखाई देगा. इस पेज से यूपीपीसीएल बिल पेमेंट भी कर सकते है.

स्टेप 5: UPPCL बिजली बिल स्लिप चेक करे

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने के बाद अधिक बिल सम्बंधित जानकारी के लिए View/Print Bill या View/Print Receipt के विकल्प पर क्लिक कर पूरा विवरण देख सकते है.

इस प्रकार Uttar Pradesh Bijli Bill Check Kaise Kare करे की प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है. इसके साथ अपना बिजली का बिल भी जमा कर सकते है.

Note: ऑनलाइन उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने की स्टेप by स्टेप जानकारी ऊपर उपलब्ध है जिसे फॉलो कर आप भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते है.

Quick Process: बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश

  • Step 2बिल भुगतान / बिल देखे पर क्लिक क्लिक करे
  • Step 3: नए पेज पर 12 अंको का अकाउंट नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन कोड डाले
  • Step 4: इसके बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक करे
  • Step 5: इस प्रकार उत्तर प्रदेश बिजली का बिल स्क्रीन पर होगा.

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर

यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है और आपका बिजली का बिल नही आ रहा है या इस महिना आवश्यकता से अधिक बिजली का बिल आया है, तो बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के पास संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

यहाँ UP Electricity Board Complaint/Helpline Number प्रदान किया गया है, जिस पर अपना शिकायत दर्ज करा सकते है.

  • DVVNL Toll Free Number: 18001803023
  • MVVNL Toll Free Number: 18001800440
  • PUVVNL Toll Free Number: 18001805025
  • PVVNL Toll Free Number: 18001803002

इसके अलावे, बिजली चोरी, बिजली की कमी या वोल्टेज की कमी, ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में या बिजली सम्बंधित किसी भी प्रकार के शिकायत के लिए 1912 पर कॉल कर अपना कंप्लेंट दर्ज कराए.

या तुरंत एक्शन के लिए uppclhelpdesk@outlook.com और टोल फ्री नंबर 1912(For power supply related problems) पर डायरेक्ट संपर्क करे.

अवश्य पढ़े,

शरांश:

यूपी बिजली बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट uppcl.mpower.in को ओपन करे. इसके बाद बिल भुगतान करे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अकाउंट नंबर और इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते ही उत्तर प्रदेश बिजली बिल ओपन हो जाएगा.

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. यूपी बिजली बिल कैसे चेक करे?

यूपी बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले UPPCL के अधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/ पर जाए. होम पेज से “भुगतान करे” के विकल्प पर क्लिक कर अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर दर्ज करे. इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार यूपी बिजली बिल चेक कर सकते है.

Q. बिजली बिल में कंज्यूमर नंबर कैसे पता करें uppcl

उत्तर प्रदेश बिजली बिल में consumer नंबर को स्लिप के उपरी भाग में रखा जाता है. जिसे Account Number भी कहा जाता है. यह 12 अंको का होता है जो बिजली बिल के रिसीप्ट पर नाम के साथ अंकित होता है.

Q. यूपीपीसीएल का मतलब क्या होता है?

यूपीपीसीएल का मतलब “उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड” होता है जो उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों का संयुक्त संगठन है. इसी वेबसाइट से उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक किया जाता है.

Q. यूपीपीसीएल की वेबसाइट क्या है?

यूपीपीसीएल की वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm है. इसके माध्यम से ऑनलाइन यूपी बिजली चेक कर जमा भी कर सकते है.

Q. उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे निकाले?

उत्तर प्रदेश बिजली का बिल निकालने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और बिल भुगतान पर क्लिक करे. अब अपने उपभोक्ता संख्या डाले और सर्च पर क्लिक करे. क्लिक करते ही उत्तर प्रदेश बिजली का भी निकल जाएगा.

Leave a Comment