इस आधुनिक समय में लगभग सभी के घरों में इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग किया जाता है. प्रत्येक उपकरणों के लिए आपको बिजली की जरूरत पड़ती है जिसके लिए आपको अलग से तार लगाना पड़ता है. जब आप प्रत्येक उपकरणों के लिए अलग से वायर का उपयोग करते है, तो फिर आपको आपना घर “वायरों के जाल” जैसे लगता है जिससे शॉर्ट सर्किट होने का भी खतरा रहता है.
आपका घर व्यवस्थित लगे और शॉर्ट सर्किट न हो इसके लिए आपको अच्छे क्वॉलिटी के वायरों से वायरिंग करवा लेनी है. वायरिंग के लिए कौनसा तार अच्छा है इसकी जानकारी के लिए लेख को पूरा अंत तक आवश्य पढ़े.
घर में वायरिंग के लिए कौन सा तार सबसे अच्छा है?
अगर आप अपने घर की वायरिंग करवा रहे है और आपको समझ नही आ रहा है की वायरिंग के लिए कौन सा वायर बेस्ट रहेगा. तो फिर आपकी जानकारी के लिए बता दे, हैवेल्स वायर घर की वेयरिंग के लिए अच्छा रहेगा.
क्योंकि यह एक इलास्टिक वायर है और अच्छी क्वॉलिटी वायर होने के कारण से इस वायर में शॉर्ट सर्किट का खतरा भी कम रहता है. हैवेल्स वायर का भाव अन्य वायरों की तुलना में थोड़ा अधिक है परंतु आपके लिए एकदम सही है.
Top 5 Wiring Wire
वायरिंग के लिए टॉप 5 वायर की बात करे तो, यह निंलिखित है. जिसकी विस्तार जानकारी आपको नीचे दी गई है. इसके साथ आपको वायर की कीमत की रेंज भी दी है.
1. पॉलीकैब वायर
यह वायर वायरिंग के लिए काफी अच्छे होते है, यह काफी पुरानी और सबसे अच्छी ब्रांड है. इसमें आपको 0.75 से लेकर 6.0 mm का 90 मीटर वायर मिल जाएगा. इस वायर में कॉपर की क्वॉलिटी काफी अच्छी होती है.
यदि आप इस वायर का उपयोग अपने की वायरिंग में करते है तो आपको भविष्य में किसी तरह से की समस्या नही आएगी. इस वायर की कीमत रेंज की बात करे तो, 25 से 30 रुपए प्रति मीटर है. आप इसे इलेक्ट्रिक शॉप पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते है.
2. RR वायर
आप आरआर वायर अपने घर में वायरिंग के लिए उपयोग कर सकते है क्योंकि इसमें कॉपर की क्वॉलिटी काफी अच्छी है. यह वायर भी कभी लोकप्रिय वायर है. इसमें आपको 1.0 से लेकर 6.0 mm का 90 मीटर वायर मिल जाएगा. इसके आलावा आरआर वायर की कीमत की बात करे तो, 20 से लेकर 22 रुपए प्रति मीटर के भाव से आपको बाजार में मिल जाएगा.
3. फिनोलेक्स वायर
यह वायर वायरिंग के लिए बेस्ट है, यह वायर लगभग 90 मीटर लंबा आता है. फिनोलेक्स भारत में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली वायर कंपनीयों में से एक है. अपने इंसुलेटर के कारण से यह वायर आग और पानी प्रतिरोधक है. यह बिना प्रभावित हुए गर्मी का आसानी से सामना कर सकता है.
4. KEI Wire
इस कंपनी का वायर भी घर की वायरिंग के लिए अच्छा है क्योंकि यह वायर अपनी क्वॉलिटी के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा इसकी किमता रंग की बात करे तो, 18 से 21 रुपए प्रति मीटर है. आप इसे इलेक्ट्रिक शॉप पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते है.
5. प्लाजा वायर
सिस्का वायर भी घर की वायरिंग के लिए अच्छा है. यह वायर लंबा समय तक चलता है यही कारण है की लोग इस वायर की ज्यादा पसंद करते है. इसकी कीमत की बात करे तो, लगभग 1400 रुपए प्रति बंडल है. आप अपने आवश्यकता अनुसार वायर खरीद सकते है.
वायरिंग के लिए वायर कैसी होनी चाहिए
वायरिंग के लिए वायर का चयन करते समय आपको ध्यान रखना है की आपको वायर अच्छी कंपनी का लेना है जैसे की हैवेल्स वायर, पॉलीकैब वायर और फिनोलेक्स वायर आदि अच्छे ब्रांड का वायर खरीदना है क्योंकि अच्छे वायर उपयोग करने से आपको भविष्य में किसी तरह की समस्या नही आएगी.
यदि आप लोकल ब्रांड के वायर को वायरिंग के लिए उपयोग करते है तो फिर शॉर्ट सर्किट का खतरा बड़ सकता है. इसके अलावा आपको ध्यान रखना है की वायर का इंसुलेटर इलास्टिक और मजबूत हो. यदि आप इंसुलेटर अच्छा है तो यह पानी और गर्मी का प्रभाव वायर पर नही पड़ेगा.
वायरिंग के लिए सबसे सुरक्षित वायर
यदि आप सबसे सुरक्षित वायर का चयन करना चाहते है तो फिर आपको टॉप कंपनी के वायरों का ही चयन करना होगा क्योंकि यह वायर हमारे लिए काफी सुरक्षित है. अच्छी कंपनी के वायर थोड़े महंगे जरूर हो सकते है परंतु आपके लिए एक दम सुरक्षित है.
टॉप वायर कंपनी की बात करे तो, इसमें RR वायर, KEI Wire, प्लाजा वायर, हैवेल्स वायर, पॉलीकैब वायर और कई वायर इसमें शामिल है. सुरक्षित वायरों की जानकारी आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप से भी ले सकते है. वह आपको अच्छे वायर का चयन करने में मदद कर सकते है.
सबसे सस्ती वायरिंग के लिए वायर
यदि आप अपने घर की वायरिंग करवाना चाहते है परंतु आपके पास इसके लिए बजट कम है तो फिर आप वायरिंग के लिए बाकी का समान Local Company का उपयोग कर सकते है. इससे आपको कम खर्च होगा और आपके बजट में भी रहेगा.
इसके अलावा यदि वायर की बात करे तो, आप थोड़े हल्के वायर का भी उपयोग कर सकते है. परंतु हो सके तो आपको अच्छे वायर का ही चयन करना है.
हाउस वायरिंग वायर का रेट
अलग-अलग वायर ब्रांड की किमता अलग होती है, यदि आप टॉप कंपनी के वायर का चयन करते है, तो इसका भाव भी ज्यादा होगा. इसके अलावा यदि आप मीडियम वायर का उपयोग करते है, तो इसका रेट भी थोड़ा कम होगा. यदि हम अच्छे हाउस वायरिंग वायर के रेट की बात करे तो, 30 से 40 रुपए प्रति मीटर की दर से आपको अच्छे टॉप कंपनी के वायर मिल जाएंगे.
टॉप वायरिंग वायर सम्बंधित FAQs
हैवेल्स वायर वायरिंग के लिए सबसे बेस्ट वायर है और बाजार में आपको यह आसानी से मिल भी जाएगा. अर्थात यह टॉप कंपनी का वायर है. जिसकी रेटिंग लगभग 4.7 के आस-पास है.
सबसे सुरक्षित वायरिंग की बात करे तो, वह कॉन्ड्यूट वायरिंग है. ज्यातर लोग अपने घरों में यही वायरिंग करवाते है क्योंकि यह वारिंग एक टिकाऊ वायरिंग और सुरक्षित वायरिंग है.
अपने घर के लिए आपको अच्छे वायर का चयन करना चाहिए, आपके वायर में 3 परत होनी चाहिए. पहली परत पानी प्रतिरोधक के लिए है, दूसरी परत गर्मी प्रतिरोधक के लिए है.
जानकारी के लिए बता दे, 1.5 स्क्वायर एमएम के वायर में लगभग 1100 वोल्ट की सप्लाई दे सकते है. यह रेंज आपको उस वायर के ऊपर लिखी मिल जाएगी.