मध्य प्रदेश बिजली विभाग द्वारा राज्य के नागरिको के सुविधा के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने की पोर्टल उपलब्ध किया गया है. उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल के मदद से बिल चेक करने के साथ पेमेंट भी कर सकते है. एमपी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए कही भी जाने की जरुरत नही है. क्योंकि, घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से बिजली बिल पेमेंट कर सकते है.
इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट एमपी करने में ज्यादातर लोगो को परेशानी होती है. इसलिए, मध्य प्रदेश में बिजली सप्लाई कर रही कंपनियां पेमेंट करने का विकल्प पोर्टल पर उपलब्ध की है, ताकि लोग अपने सुविधा अनुसार घर से पेमेंट कर सके. लेकिन लोगो को एमपी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कैसे करे की प्रक्रिया पता नही होता है.
मध्य प्रदेश बिजली बिल पेमेंट कैसे करे की प्रक्रिया
एमपी में बिजली सप्लाई करने वाली तीन प्रमुख कंपनियां है. जो क्षेत्र के अनुसार बिजली सप्लाई करने के साथ उससे जुड़े अन्य सुविधाएँ भी प्रदान करती है. जैसे बिजली का बिल चेक करना, बिल पेमेंट करना, सप्लाई चैन में सुधार करना आदि शामिल है.
- MPPKVVCL: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड
- MPMKVVCL: मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड
- MPPKVVCL: मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड
आपके घर इन तीनों में से जिस ही कम्पनी से बिजली सप्लाई होती है, उस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान कर सकते है. निचे तीनो कंपनी के द्वारा एमपी बिजली बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया बताया गया है, जिसे फॉलो कर सकते है.
1. MPMKVVCL बिजली बिल पेमेंट कैसे करे
- मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट https://portal.mpcz.in/web को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर Click Here to Pay का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर Account No./ IVRS Number या Mobile Number दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करे.
- चुने गए आईडी का नंबर डाले तथा Identification number डालकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एमपी इलेक्ट्रिसिटी बिल दिखाई देगा. इसी पेज से Online Pay के विकल्प पर क्लिक आकरे.
- एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज से जिस भी पेमेंट मेथड से बिल पेमेंट करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
- सेलेक्ट कर सभी जानकारी जैसे एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, UPI डिटेल्स आदि दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे.
- डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद MP Electrity Bijli Payment हो जाएगा और आपको एक रेसिप्त मिलेगा. जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख सकते है.
2. MPPKVVCL: एमपी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कैसे करे
- मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने के लिए https://mpwzservices.mpwin.co.in/ को ओपन करे.
- होम पेज से Online Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपने IVRS No. खाली बॉक्स में दर्ज करे.
- नंबर डालने के बाद View & Pay Energy Bill पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही पश्चित क्षेत्र का बिजली बिल स्क्रीन पर आ जएगा. इस पेज से ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना पेमेंट विकल्प को सेलेक्ट करे.
- पेमेंट डिटेल्स डाले और Make Payment पर क्लिक करे. आपका एमपी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट हो जाएगा.
3. MPMKVVCL: MP Electricity Bill Payment Kaise Kare
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए https://www.mpez.co.in/ पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद Consumer Services के सेक्शन में जाए.
- इस सेक्शन में से View & Pay Your Bills Online के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपने कनेक्शन के टाइप या LT या HT को सेलेक्ट करे.
- सेलेक्ट करने के बाद एक पेज ओपन होगा, इस पेज से View & Pay Your LT Bill पर क्लिक करे.
- नए पेज पर आपसे IVRS Number माँगा जाएगा. उसे दर्ज कर काप्त्चा कोड वेरीफाई करे और Click to Proceed पर टिक करे.
- इसके बाद आपका बिजली बिल दिखाई देगा. इस पेज से Online Payment पर क्लिक कर पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करे.
- पेमेंट डिटेल्स दर्ज कर Make Payment पर क्लिक कर करे. इस प्रकार एमपी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट हो जाएगा.
मोबाइल ऐप द्वारा एमपी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कैसे करे
- ऐप द्वारा एमपी बिजली बिल पेमेंट करने के लिए पहले अपने मोबाइल में मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी का मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें.
- ऐप इनस्टॉल होने के बाद उसे खोलें और लॉग इन करें.
- होम पेज से “बिजली बिल भुगतान” या “ऑनलाइन भुगतान” पर क्लिक करे.
- अपना ग्राहक आईडी यानि IVRS Number या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आपक एमपी बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- उसी पेज से “मेक पेमेंट” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना नाम और एड्रेस दर्ज करें.
- ऐप से जितना भी पेमेंट करना चाहते है, उस बिजली बिल की राशि दर्ज करें.
- इसके बाद बिजली बिल पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करे.
- पेमेंट डिटेल्स जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड नंबर आदि डाले और “पेमेंट” करे.
Note: यदि आपको ऑनलाइन एमपी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने में परेशानी हो रही हो, तो अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय जाएं. बिजली ऑफिसर को अपना उपभोक्ता संख्या बताए और नगद में भुगतान कर बिजली बिल का पेमेंट पूरा कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
MP Electrity Bijli Payment Kaise Kare: FAQs
ऑनलाइन एमपी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट UPay (MPMKVVCL) से कर सकते है. इसके लिए इसे मोबाइल में इनस्टॉल करे और अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर बिल पेमेंट पूरा करे.
नही, एमपी बिजली बिल पेमेंट करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नही देना पड़ेगा. क्योंकि, बिजली कम्पनी अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट की सुविधा प्रदान करती है जो बिल्कुल फ्री है.
एप्मी इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ई-वॉलेट, नेट बैंकिंग, नकद आदि तरीको से कर सकते है.