डिजिटलाजेसन के दौर में लगभग प्रत्येक कार्य ऑनलाइन हो रहा है. क्योंकि, ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग उपभोक्ता कर रहे है. इसलिए, बिजली कंपनी अपने सर्विसेज को लोगो की सुविधा के लिए आसान बनाते जा रही है. देश कई ऐसे बिजली कम्पनी है, जो अपने उपभोक्ता को बिजली बिल चेक करने की सुविधा व्हाट्सएप पर प्रदान कर रही है.
व्हाट्सएप पर बिजली बिल चेक करने की सुविधा लोगो को बेहद पसंद आ रही है. क्योंकि, इससे उन्हें ऑफिस में जाना नही पड़ता है. कई बार बिजली का बिल समय पर नही आता है, जिससे उपभोक्ता को अतिरिक्त बिल जमा करना पड़ता है, क्योंकि, बिजली बिल जमा करने में हुई देरी की भी पेनल्टी शुल्क लगता है.
इसलिए, लोग व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करना ज्यादा पसंद कर रहे है. लेकिन देश में अभी कुछ ऐसे लोग है, जिन्हें WhatsApp से बिजली बिल कैसे चेक करें के बारे में पता नही है. लेकिन इस पोस्ट में व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करने की पूरी प्रक्रिया दिया गया है, जिसे फॉलो कर बिल चेक कर सकते है.
व्हाट्सएप से बिजली बिल देखने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
ऑनलाइन व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी जानकारी होने चाहिए. क्योंकि, इसके बिना बिल चेक करना मुश्किल है. जरुरी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है.
- मोबाइल सेट
- इंटरनेट कनेक्शन
- व्हाट्सएप ऐप
- कस्टमर नंबर / उपभोक्ता संख्या
उपरोक्त जानकारी के मदद से व्हाट्सएप पर बिजली बिल देख सकते है.
व्हाट्सएप से बिजली बिल कैसे चेक करें?
देश में सभी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल चेक करने की सुविधा को आसान बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है. अब व्हाट्सएप नंबर घर बैठे अपने बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया निचे दिया गया है.
- WhatsApp पर बिजली बिल चेक करने के लिए पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को इनस्टॉल करे.
- इनस्टॉल करने के बाद उसे मोबाइल में ओपन करे.
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर अपना अकाउंट बनाए.
- अकाउंट बनाने के बाद मोबाइल में 9999919123 को सेव करे.
- इसके बाद व्हाट्सएप Bill 9-digit CA अर्थात बिल और उपभोक्ता संख्या दर्ज कर 9999919123 पर सेंड कर दे.
- सेंड करने के बाद आपके व्हाट्सएप पर बिजली बिल आएगा. जिमसे आपके बिजली बिल की सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होंगे.
व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करने के फायदे
यदि आप अपने व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करते है, तो निम्न फायदे हो सकते है.
- ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने से बिजली कंपनी के ऑफिस में चक्कर लगाने नही पड़ेंगे.
- व्हाट्सएप से बिल देखने से समय और पैसा दोनों की बचत होती है.
- बिजली बिल चेक करने के लिए केवल उपभोक्ता संख्या की जरुरत है.
- 9999919123 पर व्हाट्सएप कर बेहद कम समय में बिल चेक कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
हाँ, व्हाट्सएप से Bill 9-digit CA दर्ज कर मेसेज करने पर बिजली का बिल चेक कर सकते है.
व्हाट्सएप पर 9999919123 को सेव करे और Bill 9-digit CA अर्थात Bill और अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर दिए गए नंबर पर सेंड कर बिजली बिल चेक कर सकते है.
चैट सेक्शन में Bill 9-digit CA टाइप करके इस मैसेज को 9999919123 सेंड कर दे. जैसे ही आप 9999919123 पर मैसेज करेंगे, व्हाट्सएप पर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें अपने घर में उपयोग होने वाली बिजली का डुप्लीकेट बिजली बिल देख सकेंगे.
WhatsApp से बिजली बिल कैसे चेक करें के लिए अपने मोबाइल में बिजली बिल व्हाट्सएप नंबर XXXXXXX03 को Save करें. इसके बाद व्हाट्सएप नंबर की सहायता से 10 अंकों का कस्टमर अकाउंट नंबर टाइप करके उसी नंबर पर भेज दे. इससे आपके व्हाट्सएप पर बिजली बिल का मेसेज आ जाएगा. यदि बिजली बिल चेक करने में परेशानी हो रही हो, तो आप हमें कमेंट कर सकते है.