छतीसगढ़ राज्य में CSPDCL यानि Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. और इसी कंपनी के अंतर्गत बिजली कनेक्शन प्राप्त भी किया जाता है. इसलिए, नए कनेक्शन के लिए आवेदन Bijli Connection Form PDF CG भरकर CSPDCL के कार्यालय में जमा होता है.
सीएसपीडीसीएल आवेदन फॉर्म के विभिन्न स्वरूपों यानि घोषणा पत्र, सर्वे रिपोर्ट फॉर्म, टेस्ट रिपोर्ट आदि उपलब्ध किया गया है. जिसे वोल्टेज या उपयोग के अनुसार आवेदन फॉर्म भरने के लिए डाउनलोड कर सकते है. यहाँ छतीसगढ़ बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की आवेदन फॉर्म उपलब्ध है जिसे अपने आवश्यकता के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.
अर्थात, घर बैठे छत्तीसगढ़ बिजली कनेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लीक कर सकते है. ये सभी फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. लेकिन वहाँ से डाउनलोड करने में थोड़ा सा टाइम अधिक लग सकता है. इसलिए, बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF CG यहाँ उपलब्ध कराया गया है.
छत्तीसगढ़ बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करें?
कंपनी उपभोक्ता के अनुसार अलग-अलग रूप में आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराती है. ताकि उपभोक्ता को नए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में ज्यादा परेशानी न हो. साथ में कंपनी को उपभोक्ता की उचित जानकारी प्राप्त हो. उस लिहाज से बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF CG यहाँ लिंक किया गया है.
हालाँकि, इस प्रकार का फॉर्म प्राप्त करने के लिए ऑफिस का चक्कर काटना पड़ सकता है. लेकिन यहाँ ऑनलाइन Bijli Connection Form PDF CG सरलता से एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है.
बीपीएल उपभोक्ता के लिए छत्तीसगढ़ बिजली कनेक्शन फॉर्म
राज्य के बीपीएल कार्ड धारी नागरिक बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित फॉर्म भरते है. क्योंकि, उन्हें कंपनी के तरफ से विशेष सुविधा यानि छुट देने की प्रावधान है.
फॉर्म का नाम | डाउनलोड लिंक |
Application & Agreement Form for LT Connection | डाउनलोड करें |
Declaration | डाउनलोड करें |
NSC Entry Form for SAP | डाउनलोड करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | cspdcl.co.in |
Note: दिए गए फॉर्म को अपने जरुरत के अनुसार डाउनलोड करे.
सामान्य उपभोक्ता हेतु छत्तीसगढ़ बिजली कनेक्शन फॉर्म
छतीसगढ़ राज्य के सामान्य उपभोक्ता यानि जनरल केटेगरी में आने वाले नागरिक निम्न प्रकार के आवेदन फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करते है. कंपनी द्वारा इन्हें भी कुछ विशेष सुविधा सरकार के अनुसार दिया जाता है.
फॉर्म का नाम | डाउनलोड लिंक |
Application Form for LT Connection | डाउनलोड करें |
Declaration | डाउनलोड करें |
Survey Report | डाउनलोड करें |
Estimate for Service Connection(Single Phase) | डाउनलोड करें |
Estimate for Service Connection(Three Phase) | डाउनलोड करें |
Test Report | डाउनलोड करें |
Bank Deposit Form | डाउनलोड करें |
Agreement for LT Connection C-7(I) | डाउनलोड करें |
Agreement for LT Connection C-7(II) | डाउनलोड करें |
Acknowledgement Form | यहाँ क्लिक करें |
NSC Entry Form for SAP | डाउनलोड करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | cspdcl.co.in |
छत्तीसगढ़ बिजली कनेक्शन फॉर्म कैसे भरें?
आवेदन करने के लिए CSPDCL की आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकाले. फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पहचान प्रमाण पत्र साथ में रखे, और फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते है:
- सबसे पहले Bijli Connection Form PDF CG डाउनलोड करे.
- अपना पूरा नाम बॉक्स में भरें.
- आवेदक का पिता या पति का नाम लिखें
- अपने श्रेणी का नाम, जैसे – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग या सामान्य श्रेणी आदि दर्ज करे
- बिजली कनेक्शन किस उद्देश्य से लिया जा रहा है, उसका विवरण या बॉक्स पर टिक करे
- आवेदक का स्थायी और वर्तमान पता दर्ज करे.
- जैसे; माकन का नाम, प्लाट संख्या, गली का नाम, गाँव/शहर का नाम, थाना, पोस्ट ऑफिस, जिला आदि.
- इसके बाद नजदीकी बिजली खम्भे का संख्या दर्ज करे
- आवासीय पहचान हेतु आवश्यक दस्तावेज दर्ज करे. जैसे; पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर id कार्ड आदि.
- सम्बद्ध विद्युत भार का विवरण दर्ज करे
- आवेदक द्वारा घोषित घोषणा पत्र दर्ज करे
- फॉर्म भरने के बाद अपने हस्ताक्षर में पूरा नाम लिखे या अंगूठे का निशान लगाएँ.
- इसके बाद सम्बंधित कार्यालय में बिजली कनेक्शन फॉर्म को जमा करे.
फॉर्म कार्यालय में जमा करने के बाद आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी एवं दस्तावेज की जाँच की जाएगी. यदि सभी जानकारी और दस्तावेज उचित पाए जाते है, तो BP नंबर यानि उपभोक्ता संख्या आपको प्रदान किया जाएगा.
इसे भी पढ़े,
Note: Bijli Connection Form PDF CG डाउनलोड करने की आवश्यक जानकारी स्टेप by स्टेप ऊपर उपलब्ध है. साथ ही फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरना कैसे है उसकी भी जानकारी उपलब्ध है.
शरांश:
बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF CG डाउनलोड करने की स्टेप और फॉर्म भरने की स्टेप उपलब्ध है. जिसे घर बैठे सरलता CG बिजली कनेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है. यदि आपको फॉर्म डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो, तो अधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाए. इसके अलावे, आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े, तो निसंदेह हमें कमेंट करे.