भारत सरकार के निरक्षण में संचालित आदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई में बिजली बिल सप्लाई करती है. यह कंपनी लगभग 400 स्क्वायर किलोमीटर में अपना बिजली संचालित करती है. और लोगो को बिजली बिल चेक और पेमेंट करने की ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करती है. राज्य में बहुत से लोग बेहद कम कीमत पर बिजली बिल का लाभ प्राप्त कर रहे है.
लेकिन समय से आदानी बिजली बिल का भुगतान न करने पर उन्हें अतिरिक्त पेमेंट करना पड़ता है. इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है. अधिकारिक वेब पोर्टल का उपयोग कर आदानी बिजली बिल पेमेंट सरलता से कर सकते है. लेकिन अधिकतर लोगो को इस सुविधा के बारे में पता नही है. जिसके कारण, वे इसका लाभ प्राप्त नही कर पाते है.
आदानी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट हाइलाइट्स
पोस्ट का नाम | आदानी बिजली बिल का भुगतान कैसे करे |
लाभार्थी | बिजली उपभोक्ता |
पेमेंट प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | अतिरिक्त बिल भुगतान करने से बचना |
स्टेटस | एक्टिव |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करे |
आदानी बिजली बिल का पेमेंट कैसे करे ऑनलाइन
मौजूदा समय में कोई भी काम ऑनलाइन करना मुश्किल नही है. क्योंकि, सम्बंधित बिजली कंपनी अपने उपभोक्ता के सुविधा के ऑनलाइन वेब पोर्टल और ऐप उपलब्ध करा रही है, ताकि उन्हें बिजली बिल की भुगतान करने में परेशानी न हो. इसी प्रकार आदानी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी बिल पेमेंट करने, बिल चेक करने, अकाउंट में किसी भी प्रकार की बदलाव करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध की है. इस पोर्टल के मदद से Adani Electricity Bill Payment कर सकते है. इसकी पूरी प्रक्रिया निचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध है.
- ऑनलाइन आदानी बिजली बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के वेब ब्राउज़र में adanielectricity लिखकर सर्च करे.
- और पहले पेज पर आए Adani Electricity: India’s Largest Private Power Company पर क्लिक करे. या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से Quick Bill Payment के सेक्शन में जाए.
- इस सेक्शन में CA number माँगा जाएगा, उसे दर्ज करे. ध्यान दे, यदि आपको नही पता है कि CA नंबर क्या है, तो अपने बिजली बिल के स्लिप देखे. उस रेसिप्त में उपभोक्ता यानि CA नंबर मिलेगा.
- इस नंबर को दर्ज करने के बाद I’m not a robot के बॉक्स पर टिक कर “Proceed” पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद बिजली बिल का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा. अर्थात, कितना बिजली बिल बाकी है, कितना पेमेंट करना है, आदि.
- आदानी बिजली बिल भुगतान करने के लिए “Pay Bill” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर आप जितना का पेमेंट करना चाहते है, उस राशी को दर्ज करे.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाले, जिसपर आप भविष्य में नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते है.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Payment Method” को सेलेक्ट कर “Proceed” पर क्लिक करे.
- Note: यदि आदानी बिजली बिल का पेमेंट 2,000 रूपये से अधिक करते है, तो इस पर कुल बिल का ₹ 0.75% जीएसटी शुल्क जमा करना पड़ेगा. वही यदि 2,000 रूपये से कम पेमेंट करते है, तो किसी भी प्रकार का शुल्क नही लगेगा.
- प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से आप जिस भी प्रक्रिया से आदानी बिजली बिल पेमेंट करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
- सभी जानकारी डालने के बाद Make Payment पर क्लिक कर पेमेंट पूरा करे. एक बार आदानी बिजली बिल पेमेंट होना के बाद स्क्रीन पर पेमेंट रिसिप्ट मिलेगा. उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखे.
- इस प्रकार ऑनलाइन आदानी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर सकते है.
शरांश:
ऑनलाइन आदानी बिल पेमेंट करने के लिए पहले https://www.adanielectricity.com/ को ओपन करे. इसके बाद होम पेज से CA नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करे. इलेक्ट्रिसिटी बिल पेज से Pay Bill पर क्लिक करे. इसके बाद अपना बिल राशी डाले और प्रोसीड पर क्लिक करे. पुनः पेमेंट मोड सेलेक्ट कर आदानी बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करे.
ध्यान दे, यदि आदानी बिजली बिल भुगतान करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रही हो, तो अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध टोल फ्री नंबर 19122 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके अलावे, ईमेल आईडी पर मेल भी भी भेज सकते है.