बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखे

भारत के बिजली कंपनी के बिजली बिल में नाम बदलने के कई मौके है. जिसके अंतर्गत उपभोक्ता आवेदन के अनुसार नाम चेंज करा सकते है. यदि आपने नया घर लिया या घर के मुखिया का निधन हुआ है, ऐसे स्थिति में बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन कर सकते है.

लेकिन बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय कुछ आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है. जैसे उस कारण को जरुर अंकित करे जिसके वजह से नाम चेंज करा रहे है. यहाँ बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखने के तरीके बताए गए है, ताकि आप उसे सरलता से फॉलो कर सकते है.

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र

यहाँ आवेदन पत्र लिखने के तरीके पर ध्यान केन्द्रित करेंगे, जिसके मदद से आप भी अपने बिजली बिल में नाम बदलने के लिए पत्र सरलता से लिख सकते है.

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखे:

सेवा में,
मुख्य अभियंता,
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम),
(राज्य का नाम)

विषय: बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र

माननीय महोदय/,

मेरा नाम ……… …….. है. मैं (अपने जगह का नाम) का स्थाई निवासी हूँ. मैं आपकी कंपनी का एक उपभोक्ता हूँ. मेरा उपभोक्ता संख्या / consumer id 12345 (अपना उपभोक्ता नंबर लिखें) है. मैं अपने बिजली बिल में नाम बदलना चाहता हूँ. मेरे घर का मालिकाना हक (अन्य कारण भी लिख सकते है) बदल गया है. वर्तमान समय में मेरे बिजली बिल पर मेरे पिताजी का नाम है. जिसे बदलकर मैं अपना नाम अंकित करना चाहता हूँ. इसके बाद बिजली बिल पर नाम बदलने का अपना कारण लिखें.

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि बिजली बिल पर मेरा नाम बदलने की कृपा करें. आवेदन के साथ मैं अपना प्रमुख दस्तावेज जैसे; पहचान पत्र (Id Proof), निवास प्रमाण पत्र (Address Proof), बिजली बिल की कॉपी (Electricity Bill Photocopy), म्यूटेशन डॉक्यूमेंट संलग्न कर रहा हूँ.

धन्यवाद!

प्रार्थी
(अपना नाम लिखें)
पिता का नाम
उपभोक्ता संख्या …………
पता:
मोबाइल नंबर
दिनांक dd/mm/yy

ऑनलाइन बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन करे

आवेदन पत्र लिखने या जमा करने के बाद कार्यालय द्वारा कोई सुनवाई नही हो रही हो, तो ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले बिजली कंपनी की वेबसाइट खोलें.
  • बिल में नाम परिवर्तन करने के लिए आवेदन पत्र भरें.
  • फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
  • अधिकारी द्वारा दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा.
  • इस प्रक्रिया के लिए शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जा सकता है. (यदि संभव हो, तो).
  • ऑफिस द्वारा एक तकनीशियन को आपके घर भेज कर विवरणों को सत्यापित किया जाएगा.
  • इसके बाद बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र के अनुसार आपका नाम बदल दिया जाएगा.

अवश्य पढ़े,

Note: उपरोक्त दोनों प्रक्रिया के माध्यम से बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन कर सकते है. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो डायरेक्ट अपने नजदीकी कार्यालय में जाए और शिकायत दर्ज करे.

आवेदन पत्र लिखते समय सभी आवश्यक जानकारी, कारण, उद्देश्य आदि को पत्र में संक्षिप्त तरीके से लिखे, ताकि पत्र स्वच्छ एवं छोटा हो सके.

Leave a Comment