यदि आप झारखण्ड के बिजली उपभोक्ता है, तो बिजली बिल में आपको भी अपना कंज्यूमर नंबर मिला होगा. उस नंबर के मदद से बिजली बिल चेक करने के साथ बिजली बिल जमा भी कर सकते है. यदि कंज्यूमर आईडी आपके पास नही है, तो ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने में परेशानी हो सकती है. क्योंकि, कंज्यूमर नंबर के द्वारा ही बिजली कनेक्शन या उपभोक्ता की पहचान सुनिश्चित होती है.
अगर आपके पास JBVNL कंज्यूमर नंबर हो या बिल स्लिप में कंज्यूमर आईडी दिखाई नही दे रहा हो, तो परेशान होने के जरुरत नही है. क्योंकि, झारखण्ड बिजली कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर निकालने के विभिन्न विकल्प उपलब्ध है. यहाँ कुछ विकल्प को सूचीबद्ध किया गया है, जिसे फॉलो कर सरलता से जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर निकाल सकते है.
JBVNL कंज्यूमर नंबर कितने अंक का होता है?
देश के बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी अपने सुविधा यानि योजना के अनुसार अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न अंको की कंज्यूमर नंबर जारी करती है.
उदाहरण के लिए उत्तराखंड में कंज्यूमर आईडी 11 अंको का, छतीसगढ़ में 10 अंको, उत्तर प्रदेश में 10 और 12 अंको का, बिहार में 11 अंको का उपभोक्ता संख्या होता है. तथा झारखण्ड में कंज्यूमर नंबर 7 अंको का होता है, यानि कंज्यूमर नंबर का अंक बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी तय करती है.
स्टेप्स: जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले?
JBVNL कंज्यूमर नंबर निकालने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर या ईमेल भेज सकते है. निचे कंज्यूमर नंबर निकालने के लिए स्टेप बताए गए.
1912 पर कॉल कर जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर निकाले:
- जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर निकालने के लिए सबसे पहले टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करे.
- कॉल पर कस्टमर केयर से बात करने के लिए उचित विकल्प को सेलेक्ट करे.
- कस्टमर केयर अधिकारी से कॉल कनेक्ट होने पर JBVNL कंज्यूमर नंबर पता करने के सन्दर्भ में बात करे.
- कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपसे आपका नाम, पता, पावर हाउस का नाम एवं अन्य जानकारी पूछा जाएगा.
- अधिकारी द्वारा पूछे गए सभी जानकारी सही-सही बताए.
- यदि बताए गए जानकारी वेरीफाई नही होता है, तो कंज्यूमर नंबर नही बताया जाएगा.
- बताई गई जानकारी वेरीफाई होते ही, कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपका कंज्यूमर नंबर बता दिया जाएगा.
Note: यदि टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद भी कंज्यूमर नंबर प्राप्त नही हो रहा हो, तो अधिकारिक ईमेल आईडी contactus@jbvnl.co.in पर एक भेजे. उम्मीद है, यहाँ से आपको अपना जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर मिल जाएगा.
नजदीकी कार्यालय से JBVNL कंज्यूमर नंबर पता करे
अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और अधिकारि से बिजली कनेक्शन के उपभोक्ता संख्या के सन्दर्भ में बात करे. इसके बाद अधिकारिक द्वारा आपसे आपका नाम, एड्रेस एवं अन्य जानकारी पूछा जाएगा. सभी जानकारी बताने के बाद अधिकारिक आपके जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर का खोज करेगा. उसके बाद आपको प्रदान कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े,
Note: यदि उपरोक्त दोनों प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद भी जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर नही मिल रहा हो, तो अंत में 1800-345-6570/1800-123-8745 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करे. इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके विषय में पर्युक्त जानकारी प्राप्त कर आपको JBVNL कंज्यूमर नंबर प्रदान किया जाएगा.
पूछे जाने वाले प्रश्न
झारखण्ड में बिजली कंज्यूमर नंबर पता करने के लिए अपने पुराने बिल को देखे, उसके कंज्यूमर नंबर उपलब्ध होगा. यदि नही है, तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त करे.
एमजीवीसीएल उपभोक्ता नंबर पता करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800 233 2670 पर कॉल करे. या अपने नजदीकी बिजली कार्यक्रम में जाए और उपभोक्ता नंबर पता करे.
झारखंड बिजली बिल उपभोक्ता संख्या निकालने के लिए टोल फ्री नंबर या ईमेल आईडी पर मेल कर उपभोक्ता संख्या निकाल सकते है. या नजदीकी बिजली ऑफिस से अपना पहचान पत्र दिखाकर उपभोक्ता संख्या निकाल सकते है.
How to check my consumer no in tisri sub division jbvnl
Mera consumer no pata nahi hai.bill received me diye no.me Mera nam show nahi kar raha hai
Jiske Karan on line bill jama nahi kar pa raha hun, pls Mera consumer no.bata Diya Jay.
apne najdiki bijli office me jaye or apna sabhi documents dikhakar consumer no. mange.