Best Cooking Heater: वर्तमान समय में लगभग 90% लोग खाना बनाने के लिए अपने रसोई घर में गैस-चुल्ले का उपयोग करते है परंतु गैस-सिलेंडर का भाव दिन-प्रति-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते, गैस-चुल्ले का उपयोग करने वाले लोग बहुत परेशान है. यदि आप भी गैस-सिलेंडर के दाम बढ़ने से परेशान है, तो फिर आप एक दम सही जगह पर आए है. क्योंकि यहां हम आपको ऐसी तकनीक बताने वाले है जिससे आप कम खर्च में ही आपके घर का खाना बना सकते है.
यदि आप खाना बनाने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर का उपयोग करते है, तो आपको एलपीजी गैस की तुलना में कम खर्च आएगा. इसमें केवल आपकी मीटर रीडिंग थोड़ी ज्यादा आएगी. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है, तो फिर आपको इसका ही उपयोग करना चाहिए. क्योंकि, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल बहुत ही कम आता है और कई क्षेत्रों में तो अभी तक लाइट के मीटर भी नही लगे है. आइए जाने की खाना बनाने के लिए कौन सा हीटर खरीदना चाहिए?
खाना बनाने के लिए कौन सा हीटर सबसे अच्छा है?
अगर आप कम समय में खाना बनाना चाहते है तो फिर आपको इलेक्ट्रिक हीटर पर ही खाना बनाना चाहिए. इस हीटर पर आप खाना बनाने के अलावा भी कई कार्य कर सकते है जैसे की पानी गर्म करना. कई लोग इसका उपयोग केवल गर्म पानी करने के लिए ही करते है. इसके अतिरिक्त यदि आप चाहते है कि खाना जल्दी बने और हीटर भी लंबे समय तक चले, तो फिर आपको उषा ब्रांड का यह हीटर खरीद लेना है, यह ब्रांड सबसे बेस्ट ब्रांड है. उषा कंपनी के हीटर में दो तरह के वेरेनेंट है पहला 1600 वाट और दूसरा 2000 वाट.
यदि आप 1600 वाट का हीटर खरीदते है तो यह आपको लगभग 2200 से 2500 रुपए आस-पास पड़ेगा और यदि आप 2000 वाट का हीटर खरीदते है तो फिर यह आपको 3000 से 3500 रुपए के बीच में पड़ेगा. इसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से भी खरीद सकते है. यदि आप ऑनलाइन सामान खरीदने के शौकीन है तो फिर आपको उस समय खरीदना चाहिए तब इसकी सेल लगे, क्योंकि सेल में इलेक्ट्रॉनिक समानो का भाव थोड़ा गिर जाता है.
सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक हीटर का चयन कैसे करे
एक अच्छा इलेक्ट्रिक हीटर का चयन करते समय आपको इस बात का विशेष पता कर लेना है की आप यह हीटर किस काम में लेने वाले है. यदि आप केवल इसका उपयोग पानी गर्म करने के लिए लेने वाले है तो फिर आप थोड़ा मीडियम ब्रांड वाला हीटर भी खरीद सकते है.
इसके अलावा यदि आप इसका उपयोग खाना बनाने में करने वाले है तो फिर आपको हाई क्वॉलिटी वाला इलेक्ट्रिक हीटर ही खरीदना चाहिए. नीचे कुछ अच्छे हीटर ब्रांड के नाम दे राखे है, यह ब्रांड भारत का बेस्ट हीटर ब्रांड है जो की कुछ इस प्रकार से है.
5 बेस्ट खाना बनाने वाला हीटर:
- उषा इलेक्ट्रिक हीटर
- प्रेस्टीज इलेक्ट्रिक हीटर
- एच हाई टेक इलेक्ट्रिक हीटर
- फिलिप्स इलेक्ट्रिक हीटर
- Pigeon इलेक्ट्रिक हीटर
खाना बनाने वाला हीटर कितने वाट का होता है
भारतीय बाजारों में हीटर 1200, 1600, 1800, 1900 और 2100 वाट का उपलब्ध है. यदि आप हीटर खाना बनाने के उद्देश्य से खरीद रहे है तो फिर आपको 1800 से 2100 वाट के हीटर को ही खरीदना चाहिए. क्योंकि खाना बनाने के लिए ज्यादा तापमान की जरूरत होती है, जितना ज्यादा वाट का हीटर होगा उतना ज्यादा गर्म होगा और उतना ही जल्दी खाना पकेगा.
खाना बनाने वाला इंडक्शन
बता दे, खाना बनाने वाला इंडक्शन बिजली से चलता है, यह एक इलेक्ट्रिक प्लेट है जो की बिजली के कारण गर्म होती है. इसके ऊपर रखा गया बर्तन गर्म होकर खाना पकाने में मदद करता है. इंडक्शन का उपयोग आप खाना बनाने के अलावा भी आप इसके उपयोग चाय, सब्जी और दूध गर्म करने में भी इसका उपयोग कर सकते है.
इसके चलते यदि आप एक विद्यार्थी है और आप पढ़ाई के लिए बाहर किसी अच्छे शहर में रहते है तो फिर आपके लिए यह इंडक्शन बेस्ट है क्योंकि इस पर आप पानी गर्म करने से लेकर खाना बनाने तक का सारा काम कर सकते है.
खाना बनाने वाले इलेक्ट्रिक हीटर का Price
Electric Heater Name | Watt | Price Range |
Prestige | 1900 W | 2300 से 2500 रुपए तक |
Usha | 2000 W | 2900 से 3100 रुपए तक |
Philips | 2100 W | 3200 से 3300 रुपए तक |
Bajaj | 1600 W | 2600 से 2750 रुपए तक |
Pigeon | 1800 W | 1200 से 1400 रुपए तक |
Pigeon | 2100 W | 1900 से 2000 रुपए तक |
Preethi | 1600 W | 2200 से 2400 रुपए तक |
Butter Fly Rapid Plus | 1700 W | 1300 से 1500 रुपए तक |
प्रश्न उत्तर: FAQs
जानकारी के लिए बता दे, 1000 वाट क्षमता पर 1 घंटे तक इंडक्शन चलने से 1 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो की एलपीजी गैस से अच्छा विकल्प इंडक्शन है.
एलपीजी गैस की तुलना में बिजली के चूल्हे पर खाना बनाना एक दम सुरक्षित है क्योंकि एलपीजी गैस में गैस लीकेज का डर होता है और बिजली से चलने वाले चूल्हे में किसी तरह की कोई समस्या नही होती है.
यदि आप इंडक्शन का उपयोग कर रहे है तो फिर आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की इंडक्शन पर रखे बर्तन से बाहर कोई भी, किसी भी तरह का मेटेरिल बाहर नही आना चाहिए क्योंकि जैसे की पानी. यदि इंडक्शन के प्लेट पर पानी गिर जाता है तो इससे इंड्यूशन की प्लेट क्रैक हो सकती है.
इंडक्शन पर आप कार्बन स्टील, कास्क और स्टेनलेस स्टील जैसी सामग्रियां आमतौर पर उपयोग कर सकते है, परंतु इसमें आप तांबा, कांच, मिट्टी और एल्युमिनियम से बने बर्तन का उपयोग नही कर सकते है.
यदि आप खाना बनाने में इंडक्शन का उपयोग करना चाहते है तो फिर आपको 1800 से 2100 वाट का इंडक्शन का ही उपयोग करना चाहिए.
खाना बनाने वाला हीटर 1000 से 2000 वाट तक होता है. यह आप पर पूरी तरह निर्भर करता है की आप कितने वाट का हीटर उपयोग करते है. यदि आपके क्षेत्र में 120 वोल्ट तक बिजली आती है, तो आप 1500 वाट तक का हीटर का उपयोग कर सकते है.