बिहार बिजली बिल में मोबाइल नंबर चेंज करना पहले के मुकाबले हुआ आसान. क्योंकि, पहले आपको बिजली ऑफिस में मोबाइल नंबर चेंज करना होता था. लेकिन अब नार्थ बिहार एवं साउथ बिहार के लिए एक संयुक्त ऐप चालू किया गया है, जहाँ से दोनों कंपनियों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल सकते है. साथ ही यदि आपका मोबाइल नंबर बिजली कनेक्शन लिंक्ड नही है, तो उस ऐप के मदद से मोबाइल नंबर जोड़ भी सकते है.
इसके लिए आपके वह मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए. क्योंकि, नंबर बदलते समय उस मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करना होगा. निचे NBPDCL और SBPDCL में मोबाइल नंबर बदलने की ऑनलाइन प्रक्रिया दिया गया है, जो इस प्रकार है, आइए जानते है.
NBPDCL या SBPDCL में मोबाइल नंबर बदले
ऑनलाइन अपने बिहार बिजली कनेक्शन में मोबाइल नंबर बदलने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे. सर्च बार में सुविधा ऐप लिखकर सर्च करे.
- सर्च में आए सबसे सुविधा ऐप को इनस्टॉल कर डाउनलोड करे.
- ऐप डाउनलोड होने पर उसे ओपन करे.
- ऑनलाइन ऐप ओपन होते समय NBPDCL और SBPDCL का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.
- अर्थात, नार्थ बिहार एवं साउथ बिहार दोनों का मोबाइल नंबर इस ऐप से बदल सकते है.
- ऐप को निचे स्क्रॉल करते हुआ आए. निचे आपको Update Mobile Number & Email ID का विकल्प दिखाई देगा.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपना CA Number यानि उपभोक्ता संख्या डाले तथा Get Consumer Details पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने आपका Consumer Details दिखाई देगा. निचे आने पर दो विकल्प Register Mobile Number तथा Update Existing Mobile Number दिखाई देगा.
- आप दोनों में क्या करता चाहते है, उसके विकल्प पर क्लिक करे.
- यदि आप Update Existing Mobile Number है, तो एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज से Send OTP पर क्लिक कर रजिस्टर्ड पुराने मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरीफाई करे.
- इसके बाद आप जिस नंबर को बदल कर दूसरा नंबर अपडेट करना चाहते है, उसे दर्ज करे.
- नंबर दर्ज करने के बाद Apply के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार आपका NBPDCL या SBPDCL में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.
Note: यदि आपको अपने Consumer नंबर के बारे में जानकारी नही है, तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर बिजली कनेक्शन से सम्बंधित जानकारी प्रदान करे और अपना कंज्यूमर नंबर पता करे.
शरांश:
NBPDCL या SBPDCL में मोबाइल नंबर बदलने के लिए सुविधा ऐप को इनस्टॉल करे. तथा ऐप को ओपन करे Update Existing मोबाइल नंबर पर क्लिक कर, OTP वेरीफाई करे. इसके बाद अपना नया नंबर डाले और अप्लाई करे. इस प्रक्रिया से बेहद कम समय में बिजली बिल में नंबर बदल सकते है. इसके अलावे, यदि आपका बिजली ऑफिस नजदीक है, तो ऑफिस से भी मोबाइल नंबर चेंज करा सकते है.
Direct Link:
FAQs
हाँ, सुविधा ऐप से मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है. इसके लिए पहले आपको सुविधा ऐप को इनस्टॉल करना होगा. उसके बाद पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर नया नंबर चेंज करना पड़ेगा.
हाँ, इसके लिए पहले सुविधा को इनस्टॉल करे, फिर उसे ओपन कर अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक कर, पुराना नंबर को वेरीफाई करे. फिर नया नंबर दर्ज कर अप्लाई करे. कुछ समय बाद आपको मेसेज के माध्यम से मोबाइल नंबर बदलने की जानकारी दे दी जाएगी.
ऑनलाइन NBPDCL में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है, जिसके लिए सुविधा ऐप उपलब्ध किया गया है. आपको इसे इनस्टॉल करना होगा, उसके बाद अपना नया नंबर चेंज कर सकते है.
सम्बंधित पोस्ट: