नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे 2024

नार्थ बिहार बिजली बिल का संचालन नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्धारित किया जाता है. अर्थात, राज्य के नार्थ क्षेत्र/जोन में NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. जिसका बिजली बिल मीटर के अनुसार डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है.

किसी कारण वस यदि उपभोक्ता को बिजली बिल प्राप्त नही होता है, तो नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रदान की गई ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है. यह कंपनी का बिजली बिल विभिन्न माध्यमों से चेक कर सकते है. यहाँ ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया बताया गया है. जिसे फॉलो कर आप भी NBPDCL का बिल चेक कर सकते है.

नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया

NBPDCL यानि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड प्रतिमाह बिजली बिल विभिन्न माध्यमो के अनुसार प्रकाशित करता है. लेकिन यहाँ कुछ माध्यमों को अंकित किया गया है. जिसके अनुसार नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है.

north bihar electricity बिल चेक करने के दो आसान एवं प्रमुख माध्यम उपलब्ध है जो इस प्रकार है:

  1. NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट
  2. Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) एप्प द्वारा

ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल इन दो माध्यमो को फॉलो कर चेक कर सकते है. आपके परेशानी को सरल करने के लिए बिजली बिल चेक करने हेतु स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

(NBPDCL) नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे

ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए निचे दिए गए steps को फॉलो कर सकते है:

स्टेप 1: NBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में nbpdcl.co.in दर्ज कर सर्च करे. सर्च करने के बाद सबसे पहले वाले पर क्लिक करे. या NBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर direct वेबसाइट पर जाएँ.

Note: Instant Payment के सेक्शन से View & Pay Bill पर क्लिक करके भी बिजली बिल चेक करने के इंटरफ़ेस पर जा सकते है.

स्टेप 2: उपभोक्ता संख्या

दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद Quick Bill Payment का एक नया पेज खुलेगा. जहाँ उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. यदि आपको पता नही है कि उपभोक्ता नंबर कैसा होता है, तो बिजली के स्लिप पर देखे उपभोक्ता संख्या लिखा होगा.

उस नंबर को इस पेज पर दर्ज करे:

North Bihar Bijli Bill Check

उपभोक्ता संख्या खली बॉक्स में दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 3: नार्थ बिहार बिजली बिल देखे

उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद नॉर्थ बिहार बिजली बिल निचे स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इस बिल में उपभोक्ता संख्या, उपभोक्ता का नाम, पिछले महीने का बिल, इस महीने का बिल आदि शामिल होगा. पिछले और इस महिना का बिजली बिल बकाया भी देख सकते है. जैसे निचे दिखाया गया है.

North Bihar Bijli Bill Check kare

इस प्रकार NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल चेक कर सकते है. यदि आपके पास उपभोक्ता संख्या है, तो कभी भी और कही भी नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक किया जा सकता है. इसके साथ ही इस पेज से ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट भी कर सकते है.

Bihar Bijli Bill Pay के द्वारा नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे?

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ता को ऐप के द्वारा बिल चेक की सुविधा प्रदान करता है. इसके आप Play Store से ऐप डाउनलोड कर बिजली का बिल चेक और पेमेंट कर सकते है.

बिहार बिजली बिल पे ऐप के द्वारा बिल चेक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:

स्टेप 1: Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) ऐप इनस्टॉल करे

अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करे और सर्च बार में Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) लिखकर सर्च करे. या Bihar Bijli Bill Pay के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट प्ले स्टोर पर जा सकते है.

NBPDCL Bijli Bill Check

सबसे पहले सर्च में आए हुए ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे.

स्टेप 2: Instant Bill Payment पर क्लिक करे

ऐप इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे. ओपन होने पर कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.

App se NBPDCL Bill Check Kare

इन विकल्पों में से “Instant Bill Payment” के विकल्प पर क्लिक करे. North Bihar बिजली बिल चेक करने की सबसे सुरक्षित प्रक्रियाओं में से एक है. इसलिए, इसके साथ जा सकते है.

स्टेप 3: उपभोक्ता संख्या दर्ज करे

Instant Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज इस प्रकार खुलेगा.

North Bihar Bijli Bill Check Karne ki tarika

इस पेज पर अपना CA Number / Consumer ID, जिसे उपभोक्ता संख्या कहा जाता है को दर्ज करे. इसके बार “Pay Details” पर क्लिक करे.

स्टेप 4: NBPDCL बिजली का बिल देखे

Pay Details पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर पहले से बकाया राशि दिखाने लगेगा. जैसे निचे दिखाया गया है:

NBPDCL Bijli Bill Check Aise Kare

Bihar Bijli Bill Pay ऐप के द्वारा बिजली बिल चेक करने पर उपभोक्ता का नाम, Consumer ID, बिल का महिना, और बिल का डेट स्लिप पर दीखता है. जिसके मदद से आप बिजली का बिल भी जमा कर सकते है.

Note: NBPDCL के आधिकारिक वेबसाइट एवं Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प के माध्यम से नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे के प्रक्रिया ऊपर उपलब्ध है. जो NBPDCL की बिजली बिल चेक करने में मदद करता है.

शरांश:

नार्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nbpdcl.co.in पर जाए और होम पेज से Instant Payment के सेक्शन में से View & Pay Bill पर क्लिक करे. इसके बाद बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट पर क्लिक कर दे. उपभोक्ता संख्या वेरीफाई होते ही नार्थ बिहार बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

नार्थ बिहार बिजली विभाग संपर्क विवरण

यदि बिहार बिजली बिल चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या होता है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है.

Contact Address:

  • Vidyut Bhawan
  • Near Income Tax Circle,
  • Bailey Road, Patna-800 001

Contact No.:

  • Toll Free Helpline Number : 1912
  • Email ID :- revenuecell@gmail.com, rapdrp.nb@gmail.com

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. नार्थ बिहार बिजली बिल कैसे देखे?

नॉर्थ बिहार बिजली बिल अधिकारिक वेबसाइट और ऐप द्वारा चेक कर सकते है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in या Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) ऐप पर जाए और अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर बिल देखे पर क्लिक करे. आपका बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाने लगेगा.

Q. NBPDCL Bill डाउनलोड कैसे करे?

नॉर्थ बिहार बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले nbpdcl.co.in पर जाए. होम पेज से अपना उपभोक्ता नंबर दर्ज कर बिल देखे पर क्लिक करे. बिल पेज पर “View Bill” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे. क्लिक करते ही NBPDCL Bill डाउनलोड हो जाएगा.

Q. मैं अपना Nbpdcl बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

  • NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करे
  • बिहार बिजली बिल चेक करे
  • बिल चेक करने के दुरसे तरीका:
  • Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प डाउनलोड करे
  • Instant Bill Payment विकल्प को चुने
  • Consumer Id/उपभोक्ता संख्या सबमिट करे
  • बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा.

Q. नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक किया जाता है?

नार्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए nbpdcl.co.in पर जाए और कृपया उपभोक्ता संख्या डालें के बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर डाले और सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद नार्थ बिहार बिजली बिल निकल जाएगा.

nbpdcl बिल चेक ऑनलाइन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट एवं Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प के माध्यम से नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे की प्रक्रिया देख सकते है. यदि इस प्रोसेस में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए ताकि आपके प्रश्नों का जवाब हम जल्द से जल्द दे सके.

Leave a Comment