Switch Board: यदि आप अपने घर, दुकान या फिर ऑफिस में नया स्विच बोर्ड लगा रहे है, तो फिर आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की आपको स्विच बोर्ड हमेशा ही उच्च क्वॉलिटी का ही लगाना चाहिए. यह जानकारी आपको इस लिए दे रहे है क्योंकि, हमने कई लोगो को देखा है जो की सस्ते और कम पैसे वाले स्विच बोर्ड का उपयोग करते है. बता दे, Low Quality Swicth Board में करेंट लगने का डर रहता है, जो आपके लिए सही नही है. आज का यह लेख का मुख्य उद्देश्य है आपको उच्च क्वॉलिटी वाले स्विच बोर्ड की जानकारी देना है ताकि आप Local Swicth Board का उपयोग न करे और आप सुरक्षित रहे.
यदि आप वायरिंग करवा रहे है या फिर आप अपना पुराना Swicth Board Change करना चाहते है, तो फिर आपके लिए यह लेख खास होने वाला है. क्योंकि इस लेख में हम आपको Best Swicth Board की विस्तार जानकारी देंगे कुछ इस प्रकार से, स्विच बोर्ड की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है? इलेक्ट्रिक स्विच का क्या उपयोग होता है? आदि की विस्तार जानकारी आपको यहीं मिलगी.
घर के लिए कौन सा स्विच बोर्ड सबसे अच्छा है?
आपको अपने घर के लिए उन स्विथ बोर्ड का चयन करना चाहिए, जो की उच्च क्वॉलिटी के स्विच हो क्योंकि उच्च क्वॉलिटी के स्विच बोर्ड लंबे समय तक चलते है जिसके कारण से अपको इसे बार-बार बदलवाना भी नही पड़ता है. इसके अलावा इसमें करेंट लगने का खतरा भी नही रहता है. इसलिए आपको टॉप ब्रांड के स्विच बोर्ड का चयन करना है, जिसकी सूची नीचे दी गई है यह सभी स्विच आपके लिए बेस्ट है
- हैवेल्स स्विच बोर्ड
- हाई-फाई मॉड्यूलर स्विच बोर्ड
- सिस्का मॉड्यूलर स्विच बोर्ड
- पैनासोनिक मॉड्यूलर स्विच बोर्ड
इलेक्ट्रिक स्विच का क्या उपयोग होता है
हमे जानकारी है कि सभी इलेक्ट्रिक उपकरणों को चलने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है, इसके चलते यदि हमे किसी इलेक्ट्रिक उपकरणों को बंद या चालू करना पड़े तो फिर स्विच की जरूरत होती है. क्योंकि, स्विच को बंद करने पर करेंट का सप्लाई रोक जाता है और स्विच चालू करने पर करेंट का सप्लाई चालू हो जाता है. इसी लिए किसी भी इलेक्ट्रिक उपकरणों को बंद या चालू करने के लिए स्विच बोर्ड की आवश्यकता होती है.
जमीन से स्विच बोर्ड की ऊंचाई कितनी होनी चाहिए
जानकारी के लिए बता दे, आप अपने घर या दुकान में स्विच बोर्ड लगा रहे है तो उसे उचित ऊंचाई पर ही लगाना बेहतर होगा. यदि आप भी अपने घर में बोर्ड लगा रहे है तो आपको लगभग 4.5 से 5 फिट की ऊंचाई पर ही स्विच बोर्ड लगाना चाहिए.
यदि आप बोर्ड को उचित ऊंचाई पर नही लगाते है तो फिर आपके घर के छोटे बच्चो का हाथ बोर्ड तक पहुंच जाएगा. जिससे उन्हें करेंट भी लग सकता है. इसीलिए बोर्ड को उचित ऊंचाई पर लगाना आवश्यक है.
सिंगल वे टू वे और इंटरमीडिएट स्विच में क्या अंतर है?
सिंगल वे टू वे स्विच में 3 पॉइंट्स होते है, बीच वाले पॉइंट्स को Common Points कहते है. इसमें यदि आप स्विच को ऊपर करते है तो फिर ऊपर के पॉइंट्स में करेंट सप्लाई होने लगता है और यदि आप स्विच को नीचे की ओर करते है तो फिर नीचे के पॉइंट्स में करेंट सप्लाई होने लगता है.
इसके अलावा यदि हम इंटरमीडिएट स्विच की बात करे तो, इसमें 6 पॉइंट्स होते है, बीच के 2 पॉइंट्स को इसमें भी Common Points कहते है. इंटरमीडिएट स्विच को यदि आप नीचे करते है, तो आपको नीचे के 2 पॉइंट्स में Output देखने को मिलेगा और यादि आप स्विच ऊपर की ओर करते है तो फिर आपको Output ऊपर की ओर देखने को मिलेगा.
हमे इंटरमीडिएट स्विच की आवश्यकता क्यों है?
जब हमे किसी 2 इलेक्ट्रिक उपकरणों को एक साथ चलाना होता है तो तब हमे इंटरमीडिएट स्विच की जरूरत पड़ती है. इंटरमीडिएट स्विच में 2 पॉइंट्स में एक साथ Outpout मिलता है जिसके कारण हम एक ही समय में दो उपकरणों को आसानी से चला सकते है. यही कारण है की हमे इंटरमीडिएट स्विच की जरूरत पड़ती है.
इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड की प्राइस
इलेक्ट्रिक स्विच आपको भारतीय बाजारों या इलेक्ट्रिक शॉप पर आसानी से मिल जाएंगे परंतु सभी की प्राइस अलग-अलग हो सकती है. ब्रांड के अनुसार नीचे प्राइस रेंज की जानकारी दी गई है.
Swicth Brand Name | Price Range |
हैवेल्स स्विच बोर्ड | 80 से 130 रुपए के बीच |
सिस्का मॉड्यूलर स्विच बोर्ड | 30 से 70 रुपए रुपए के बीच |
हाई-फाई मॉड्यूलर स्विच बोर्ड | 25 से 60 रुपए रुपए के बीच |
पैनासोनिक मॉड्यूलर स्विच बोर्ड | 40 से 70 रुपए रुपए के बीच |
Note: ऊपर दिए गए भारत के टॉप स्विच बोर्ड ब्रांड है, जिनकी लोकप्रियता अधिक है, और इनका प्रोडक्ट भी अधिक उपयोग होता है.
स्विच बोर्ड की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?
स्विच बोर्ड के लिए सबसे अच्छी कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड है तथा यह इलेक्ट्रिक उपकरणों के शीर्ष निर्माताओं में से एक है. स्विच बोर्ड में, हैवेल्स अच्छा ब्रांड है. हैवेल्स स्विच बोर्ड लंबे समय तक चलने वाला स्विच बोर्ड है. इस कंपनी के सभी विद्युत उपकरणों बेस्ट है. जैसे की तार, केबल, स्विच, रेफ्रिजरेटर, पंखे और आदि उपकरणों है.
स्विच बोर्ड के लिए दूसरी सबसे अच्छी कंपनी सिस्का कंपनी है, इस ब्रांड की स्विच मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल किस्मों में पाए जा सकते है. इस ब्रांड के स्विच में सुरक्षा उपाय है जो आपको करेंट लगने से या फिर बिजली के झटके से बचाएंगे. इस लिए आप सिस्का ब्रांड के स्विच का भी उपयोग अप अपने घर में कर सकते है.
Note: इलेक्ट्रीशियन एक्सपर्ट के अनुसार Western ब्रांड का उपयोग सभी माना जाता है. क्योंकि ये सस्ता,सुंदर और टिकाऊ है और आसानी से उपलब्ध भी होते है. वैसे आप अपने एक्सपीरियंस के अनुसार अपने ब्रांड को सेलेक्ट कर सकते है.
टॉप स्विच बोर्ड से जुड़े प्रश्न
स्विच 15 एम्पीयर का होता है, जिसका काम आपके घरों के उन उपकरणों को सप्लाई देना होता है जिनको 15 एम्पीयर करेंट की आवश्यकता होती है.
भारतीय बाजारों में मुख्य रूप से स्विच बोर्ड चार प्रकार के आते है- सिंगल पोल डबल थ्रो, सिंगल पोल सिंगल थ्रो, डबल पोल सिंगल थ्रो और डबल पोल डबल थ्रो.
जब हम स्विच बोर्ड को मैन करेंट से जोड़ते है तब, यदि हम स्विच को On करते है तो उस विद्युत उपकरण में करेंट सप्लाई होने लगता है और जब हम स्विच को Off करते है तो इस समय स्विच करेंट सप्लाई को रोक देता है जिसके कारण से विद्युत उपकरण बंद हो जाता है.
मैन स्विच वह स्विच होता है, जिससे आप अपने पूरे घर का करेंट सप्लाई कर सकते है और जरूरत पड़ने पर पूरे घर की सप्लाई रोक भी सकते है.
जब आप अपने घर का मैन स्विच चालू करना चाहते है तो फिर मैन स्विच ऊपर की और होना चाहिए. इसके अलावा यदि आप मैन स्विच बंद करना चाहते है तो फिर मैन स्विच नीचे की ओर होना चाहिए.
भारतीय विद्युत नियम, 1956 के तहत घर की दीवार पर जमीन से स्विच बोर्ड 1.5 मीटर की ऊंचाई पर लगाया जाना चाहिए.