जब भी हम अपने घर, दुकान या फिर ऑफिस में लाइट फिटिंग करवाते है तो, हमे वायरिंग करवाने के लिए कई सामानों की आवश्यकता होती है. परंतु उस समय हमे समझ नही आता है कि किन-किन वस्तुओ की जरूरत पड़ेगी. इस लेख को आपके सामने प्रस्तुत करने का हमारा मुख्य उद्देश्य है की आप जब लाइट फिटिंग करवाए तब आप अपना सारा समान एक बार में ही ले आए. आपको समान के लिए बार-बार बाज़ार न जाना पड़े.
जब घर में वायरिंग करवाते है तब आपको यदि समझ में नही आ रहा है की मुझे इसके लिए किन-किन सामानों की जरूरत पड़ेगी तो फिर आपके लिए आज का यह लेख बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि इस लेख में आपको वायरिंग सामान लिस्ट से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है.
इलेक्ट्रिकल वायरिंग उपकरण क्या है?
इलेक्ट्रिकल समान जिसका उपयोग वायरिंग करने में होता है, इन समानों के बिना लाइट फिटिंग या फिर वायरिंग करना संभव नही है. जैसे की बोर्ड शीट, फ्यूज, पिन सॉकेट, बल्ब होल्डर, तार, पंखे का रेगुलेटर, स्विच, एमसीबी और बीसीबी बॉक्स आदि एलक्ट्रीकल वस्तु की आवश्यकता लाइट फिटिंग के समय पड़ती है.
वायरिंग में क्या क्या सामान लगता है?
वायरिंग में निम्नलिखित समानो को आवश्यकता होती है, जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है. वायरिंग करवाते समय आपको यह समान आवश्यक रूप से खरीदना पड़ेगा जो की कुछ इस प्रकार से है.
इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग सामान लिस्ट:
- Inductor:- इंडक्टर का मतलब सूचक होता है, जो की बिजली के उपस्थित तथा अनुउपस्थित के सूचक को दर्शाता है. इसी लिए वायरिंग करते समय इसका उपयोग किया जाता है.
- Board Sheet:- आपकी जानकारी के लिए बता दे, इलेक्ट्रिक बोर्ड में सभी Material को जिस Sheet पर फिट किया जाता है उसे बोर्ड शीट कहते है.
- Switch:- किसी इलेक्ट्रिक उपकरणों को बंद या फिर चालू करने के लिए स्विच का उपयोग किया जाता है. स्विच की संख्या आप आपने अनुसार रखा सकते है. यदि आप ऑफिस या दुकान की वायरिंग करवा रहे है तो फिर आपको स्विच की संख्या ज्यादा रखनी चाहिए.
- Pin Socket:- किसी इलेक्ट्रिक उपकरणों को चलाने के लिए उसके पिन को पिन सॉकेट में लगाना पड़ता है. ध्यान रहे स्विच बोर्ड में आप जिसने स्विच लगा रहे है उतने ही आपको पिन सॉकेट लगाना चाहिए.
- Bulb Holder:- यदि आप चाहते है की आपके प्रत्येक बोर्ड में बल्ब लगे तो फिर आपको उस बोर्ड में बल्ब होल्डर लगा सकते है. यदि आपके बोर्ड में होल्डर लगाने की जगह नही है तो आप अलग से भी किसी दूसरे स्थान पर बल्ब होल्डर लगा सकते है.
- Fuse:- यदि आप लाइट फिटिंग करते समय फ्यूज का उपयोग करते है तो आपके घर में शॉर्ट सर्किट का खतरा कम रहेगा तथा ज्यादा वोल्टेज पर लाइट आने पर यह फ्यूज करेंट को आगे नही बड़ने देता है.
- Wire:- हमे पता है कि, वायर ही बिजली करेंट के चलने का माध्यम होता है इसलिए इलेक्ट्रिक बोर्ड में हमेशा उच्च क्वालिटी वाला तथा कॉपर वायर का ही इस्तेमाल करे.
- Fan Regulater:- पंखे की गति को कम या फिर ज्यादा करने के लिए रेगुलेटर की आवश्यकता होती है. इसी लिए हमे वायरिंग करते समय रियूलेटर भी लगा लेना चाहिए.
इसके अलावे Wiring Saman List,
- कनैक्टर
- M. C. B.
- बायर (Bayer)
- इन्सुलेटेड तार (Insulated wire)
- बिजली बोर्ड (Power Board)
- टू पिन (Two pin)
- मल्टी प्लग (Multi plug)
- सॉकेट एडॉप्टर (Socket adapter)
- एडॉप्टर (Adapter)
- सिंगल एडॉप्टर (Single adapter)
- पैरेलल एडॉप्टर (Parallel adapter)
- होल्डर (Holder)
- एप्लाइंस कनैक्टर
- एच. आर. सी. फ्यूज (H. R. C. Fuse)
- तीन प्लेंट सिलिंग (Three plate ceiling)
- दो प्लेंट सिलिंग (Two plate ceiling)
- ऐंगल होल्डर (Angle holder )
- बैटन होल्डर (Baton holder)
- स्लाटिंग होल्डर (Slotting holder)
- ब्रैकेट होल्डर (Bracket holder)
- लटकाने वाला होल्डर (Hanging holder)
- वाटर टाइट होल्डर (Water tight holder)
- एंगल स्वीवेल होल्डर
- गोलियत एडिसन स्क्रू होल्डर
- एडीसन स्क्रयू टाइप होल्डर
- स्विच (Switch)
- टम्बलर स्विच (Tumbler switch)
- नाइफ स्विच (Knife switch)
- आई. सी. मेज स्विच (IC table switch)
- फ्लश टाईप स्विच (Flush type switch)
- थ्री पिन सॉकेट (Three pin socket)
- टू पिन सॉकेट (Two pin socket)
Wiring Saman List price
समान का नाम | Price Range |
बोर्ड शीट | 60 से 110 रुपए sq. feet |
फ्यूज | 300 से 400 रुपए |
पिन सॉकेट | 150 से 250 रुपए |
बल्ब होल्डर | 10 से 50 रुपए |
तार | अच्छी क्वॉलिटी का तार 25 से 30 रुपए प्रति मीटर आता है. |
पंखे का रेगुलेटर | 150 से 200 रुपए |
एमसीबी और बीसीबी बॉक्स | 500 से 600 रुपए के बीच |
वायरिंग के लिए समान कहा से खरीदे
वायरिंग का समान आप अपने नजदीकी हार्डवेयर शॉप से खरीद सकते है या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से भी वायरिंग का सारा सामान आसानी से खेरीद सकते है. सामान खरीदते समय अपको ध्यान रखना होगा की आपको सभी सामान अच्छी क्वॉलिटी के सामान ही खरीदना है. इससे आपको भविष्य में शॉर्ट सर्किट का खतरा नही रहेगा.
यदि आप Wiring के लिए लॉकल सामान खरीदेंगे तो शॉर्ट सर्किट खतरा होगा और आपको अपने घर की वायरिंग बार-बार बदलवानी भी पड़ सकती है. इसलिए अच्छी क्वॉलिटी के ही सामान खरीदे.
वायरिंग के सामान की होलसेल मार्केट
यदि आप अपना सारा सामान होलसेल मार्केट से खरीदना चाहते है तो फिर आपको अपने नजदीकी शहर जाकर आप होलसेल में सामान खरीद सकते है.
जब आप किसी बड़े शहर जानेंगे तो आपको ऐसी कई शॉप मिल जाएगी, जहा पर लिखा होगा की “यहां होलसेल सामान मिलता है” आपको अपने अनुसार शॉप का चयन कर के सामान खरीद लेना है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, यदि आप होलसेल में सामान खरीदते है तो आपको Wiring Saman List थोड़ा सस्ता पड़ेगा.
वायरिंग के लिए सस्ता समान कहा से खरीद
यदि आप अपने घर में वायरिंग करवाना चाहते है और आप इसके लिए सस्ते समान खरीदना चाहते है तो आपको उस शॉप से समान खरीदना होगा जहा आपकी पहचान अच्छी हो, वह आपको अतिरिक्त डिस्काउंट देगा. इससे आपको समान सस्ता पड़ेगा.
वायरिंग सामान लिस्ट से जुड़े प्रश्न: FAQs
विद्युत उपकरण में बिजली से चलने वाली सभी चीजे इलेक्ट्रिक आइटम में आती है, सभी चीजों को चलाने के लिए अलग-अलग वोल्टेज लाइट की आवश्यकता होती है.
ऐसे उपकरण जो लाइट फिटिंग के समय काम आते है, उन उपकरणों को इलेक्ट्रिकल एक्सेसरी के नाम से जाना जाता है, यह सभी आपको हार्डवेयर की शॉप पर आसानी से मिल जाएगा.
जानकारी के लिए बता दे, किसी भी विद्युत उपकरणों को बिजली पहुंचने के लिए सही तरीके से वायरिंग करना ही इलेक्ट्रिशयन का काम होता है.
घर में लाइट फिटिंग में कितना तार चाहिए, यह निर्भर आपके मकान पर रहता है की आपका मकान कितना बड़ा है. यदि आपका मकान बड़ा है तो अपको ज्यादा तारो की आवश्यकता होगी.
वायरिंग के लिए सबसे अच्छा तार पॉलिकैब वायर, फिनोलेक्स वायर और हैवेल्स वायर सबसे बेस्ट है. इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा परंतु आपके लिए यह एक दम सुरक्षित है.