उत्तराखंड बिजली बिल पेमेंट कैसे करे 2024

उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल चेक करने व भुगतान करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. इसके साथ अन्य बिजली सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त भी किया जा सकता है. लेकिन कुछ समय पहले UPCL बिजली बिल का भुगतान करने के लिए ऑफिस के बहार घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता था. लेकिन अब उत्तराखंड बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है.

अधिकारिक वेबसाइट यानि UPCL की पोर्टल से बिजली बिल का पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार की परेशानी नही होती है. अर्थात, आपका पैसा तभी कटेगा जब आपका बिजली बिल पेमेंट होगा, अन्यथा आपका पैसा नही कटेगा.

ऑनलाइन उत्तराखंड बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?

UPCL बिजली बिल का भुगतान करने के विभिन्न विकल्प उपलब्ध है. अर्थात, नजदीकी बिजली ऑफिस में भी बिल पेमेंट कर सकते है. लेकिन उस प्रक्रिया में अधिक समय के साथ उतना ही पेमेंट करना पड़ेगा. लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करते है, तो इसमें समय कम लगता है और ऑफिस के भी चक्कर नही लगाना पड़ेगा. इसलिए, ऑनलाइन उत्तराखंड बिजली बिल भुगतान करने की प्रक्रिया निचे दिया गया है.

स्टेप 1: upcl.org को ओपन करे

उत्तराखंड बिजली बिल भुगतान करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में UPCL लिखकर सर्च करे. या upcl.org/ भी लिखकर सर्च कर सकते है.

इसके अलावा, उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

स्टेप 2: Quick Bill Payment पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद वहाँ विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:

UPCL Bill Payment Kare

स्टेप 3: अकाउंट नंबर दर्ज करे

Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करने बाद एक पेज खुलेगा. इस पेज अकाउंट नंबर या सर्विस कनेक्शन नंबर दर्ज करने के लिए बॉक्स दिखाई देगा.

इस खली बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे इसके बाद इमेज captcha कोड दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: UPCL बिल पेमेंट पर क्लिक करे

इस पेज सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर पर क्लिक करते ही ही उत्तराखंड बिजली बिल दिखाई देगा. इस पेज के राईट टॉप कार्नर पर विकल्प दिखाई देगा. उन विकल्पों में से Payment के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दर्शाया गया है.

Online UPCL Bill Payment Kare

स्टेप 5: Pay Online पर क्लिक करे

Payments के विकल्प पर क्लिक कर अपना कंज्यूमर नंबर और captcha code दर्ज कर Pay Online पर क्लिक करे. इसके बाद उस पेज पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर Payment Getaway को सेलेक्ट कर Pay Now पर क्लिक करे.

स्टेप 6: उत्तराखंड बिजली बिल पेमेंट करे

उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से अपने पेमेंट मोड को सेलेक्ट करे. अर्थात, अपने बैंक का नाम या इन्टरनेट बैंकिंग आदि को सेलेक्ट कर कन्फर्म Payment पर क्लिक करे.

Online UPCL Bill Bhugtan Kare

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, उसे वेरीफाई करे आपका उत्तराखंड बिजली बिल पेमेंट पूरा हो जाएगा.

बिजली विभाग संपर्क एड्रेस

यदि बिजली बिल का भुगतान कनरे में किसी प्रकार की शिकायत या समस्या है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.

  • Call: 1912 / 1800-419-0405 
  • Email : Epayment@Upcl.Org 

Note: यदि कॉल करने पर कोई सुझाव या हल नही मिल रहा है, तो दिए मेल आईडी पर एक आवेदन लिख कर शिकायत दर्ज करे. यहाँ सभी समस्यों का हल प्राप्त होगा.

इसे भी पढ़े,

सारांश

उत्तराखंड का बिजली बिल भुगतान करने के लिए सबसे पहले www.upcl.org को ओपन करे. इसके बाद दिए गए विकल्प में से Quick Bill Payment पर क्लिक करे. अपना कनेक्शन नंबर या अकाउंट नंबर और captcha कोड को एंटर करके सबमिट करे. बिजली बिल पेज से Payments के विकल्प पर क्लिक कर अन्य जानकारी डाले और Pay now पर क्लिक करे. इसके बाद नए पेज से पेमेंट मोड सेलेक्ट कर upcl बिल पेमेंट करे.

upcl बिजली बिल पेमेंट कैसे करें की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में दिया गया है, जो मोबाइल से भी उत्तराखण्ड बिल पेमेंट करने में आपकी मदद करेगा. यदि इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो कमेंट में हमसे पूछ सकते है.

Leave a Comment