यदि आप भी अपना नया घर या नई दुकान बना रहे है, तो उसमे वायरिंग करवाने के बारे में भी सोचते है. अगर आप वायरिंग नही करवाते है, तो आपका घर या दुकान Systematic नही लगता है. इसलिए आपको तुरंत ही वायरिंग करवा लेना चाहिए. अगर आप वायरिंग कराने का मन बना रहे है, तो आपको जानकारी होना चाहिए की वायरिंग कितने प्रकार की होती है.
वायरिंग कराते समय उसके प्रकार पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि आप समझ सके की इनमे से किसकी जरुरत है. जैसे क्लीट वायरिंग, सी.टी.एस वायरिंग, केसिंग केपिंग वायरिंग, कोंदुइट पाइप वायरिंग आदि. वायरिंग घर, ऑफिस, दुकान आदि के अनुसार सुनिश्चित होता है. इसलिए, वायरिंग के प्रकार के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध किया गया है.
वायरिंग के प्रकार – Types of Wiring
आपकी जानकारी के लिए बता दे, वायरिंग कई प्रकार की होती है तथा वायरिंग के प्रकार को अलग-अलग अधारों पर विभिन्न भागों में विभाजीत गया है.
- स्थान के आधार पर :- बता दे, स्थान के आधार पर वायरिंग तीन प्रकार की होती है जैसे की घरेलू वायरिंग, व्यवसायिक वायरिंग और इंडस्ट्रियल वायरिंग.
- पावर खपत के आधार पर:- लोड के आधार पर भी वायरिंग तीन प्रकार के होते है जो की कुछ इस तरह है, लो लोड वायरिंग, मीडियम लोड वायरिंग और हाई लोड वायरिंग.
- घरेलू वायरिंग आधार पर :- इसके आधार पर वायरिंग दो प्रकार की होती है, सामान्य वायरिंग और पावर वायरिंग.
घर में किस वायरिंग का उपयोग किया जाता है
घरों की वायरिंग के लिए ज्यादातर बिजली वायरिंग के लिए PVC या एक्सीलरेटेड पॉलीएथिलिन की वायरिंग का उपयोग किया जाता है.
इसके अलावा जब भी अप अपने घर या दुकान में वायरिंग करवाए तो इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आपको सारा सामान अच्छी क्वालिटी वाला ही मिले. क्योंकि अच्छी ब्रांड की सामग्री ज्यादा और लंबे समय तक चलती है.
घर में की जाने वाली वायरिंग:
- PVC insulated wires
- Aluminium wires
- Copper wires
- Flexible wires
Note: किसी भी घर में उसके आकर, बिजली आपूर्ति, बजट, सिक्यूरिटी के आधार पर वायरिंग की जाती है.
वायरिंग से क्या होता है?
यदि आपने घर, दुकान या ऑफिस में वायरिंग करवाते है, तो इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा कम होता है. साथ ही आपको तारों की जाल नही दिखाई देती है जिससे आपका घर, दुकान और ऑफिस स्वच्छ दिखाई देगा.
आप घर में वायरिंग करवाते है तो आपके पास दो विकल्प है. पहला वायरिंग दीवार को काटकर Underground Wiring करवाए तथा दूसरा दीवार के ऊपर भी वायरिंग करवाए. दोनों प्रकार की वायरिंग आपकी इच्छा पर है, और दोनों की अच्छा है.
घरेलू विद्युत वायरिंग क्या है
घरेलू विद्युत वायरिंग एक घर या बिजनेस स्थान के लिए विद्युत संरचना को कहते है, जिसमे विद्युत समाग्री, स्विच, और शॉकेट्स शामिल होते है. वायरिंग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल उपकरणों को चलाया जा सकता है.
वायरिंग विद्युत सुरक्षा के दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और सभी कनेक्शन और इंस्टॉलेशन को स्थापित करते समय मौजूदा बिजली नियमों का पालन करना आवश्यक है. अर्थात, जरुरत के अनुसार वायर और उसके उपकरण का उपयोग करे.
सबसे अच्छी और सस्ती वायरिंग कौन सी होती है
यदि वायरिंग के लिए आपके पास कम बजट है, तो इस स्थिति में सबसे अच्छी और सस्ती वायरिंग करवाने के लिए केवल आश्यकता अनुसार वायरिंग पाइप खरीदे. यदि आपके पास कम बजट है तो आपको वायरिंग बहार से करनी चाहिए. क्योंकि इसमें कम खर्चा आता है और यह लंबे समय तक चलने वाली तथा टिकाऊ वायरिंग है.
इस प्रकार की वायरिंग में आपको अपने घर, दुकान और आफिस की ज्यादा तोड़-फोड़ नही करनी पड़ती है. इसमें केवल आपको 2 से 4 इंच दीवारों में लंबी कटाई करनी पड़ती है. यह वायरिंग भी सफल वायरिंग हो सकती है. यदि आप अच्छे ब्रांड का समान उपयोग करते है तो.
वायरिंग के प्रकार से जुड़े FAQs
सबसे सुरक्षित वायरिंग की बात करे तो वह कंड्यूस्ट वायरिंग है. यह वायरिंग एकदम सुरक्षित है और इसमें शॉर्ट सर्किट का खतरा न के बराबर होता है.
घरेलू सर्किट में तीन प्रकार के तार होते है, अर्थ वायर, न्यूट्रल और लाइव वायर. इसमें से अर्थ वायर का उपयोग सुरक्षा के लिए किया जाता है.
घरों में वायरिंग करवाना जरूरी है. क्योंकि इससे आपका घर अच्छा दिखाई देगा और शॉर्ट सर्किट का खतरा भी नही होगा.
अगर आप घर में वायरिंग करवा रहे है तो फिर आपको लगभग 6 से 7 हजार रुपए प्रति रूम तक का खर्चा हो सकता है. यदि आप 4 कमरे में वायरिंग करवा रहे है तो इसके लिए आपको 25 से 30 हजार रुपए खर्चा आ सकता है. अगर आपको कम खर्चा करना है तो आप अपने अनुसार सस्ते समान का भी उपयोग कर सकते है.
अगर आप वायरिंग नही करवाते है तो इससे आपके घर में शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग भी लग सकती है. इस लिए अपको घर बनाते समय ही वायरिंग करवा लेना चाहिए. ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की समस्या न आए.