आज के समय में लगभग सभी भारतीय घरों में ट्यूब लाइट का उपयोग होता ही है और करना भी चाहिए. पहले का समय था जब अच्छी ट्यूब लाइट नही होने के कारण छात्र-छात्राएं कम उज्वाले वाले बल्ब से ही पढ़ते थे. परंतु आज छात्र-छात्राएं ट्यूब लाइट के प्रकाश में ही पढ़ना पसंद करते है. क्योंकि ट्यूब लाइट का प्रकाश एक दम सफेद होता है और बल्ब की तुलना में अधिक प्रकाश भी देता है. इसका उपयोग करने से आपकी आखों को कोई भी नुकसान नही होता है.
टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बड़ रही है इसके चलते पुरानी ट्यूब लाइट और नई ट्यूब लाइट में काफी अंतर आ गया है. इसलिए यदि आपके पास पुरानी ट्यूब लाइट है, तो उसे बदले और नई ट्यूब लाइट्स लगाए. क्योंकि, मार्किट में बहुत से प्रकार ट्यूब लाइट्स है जो किफायती दामो में उपलब्ध है जिसका विवरण इस पोस्ट में करेंगे.
घर के लिए कौन सी ट्यूब लाइट सबसे अच्छी है?
अगर आप अपने घर के लिए अच्छी ट्यूब लाइट नही खरीद पा रहे है अर्थात आपको समझ नही आ रहा है की कौनसी ट्यूब लाइट खरीदे? आपको बता, आप इन ट्यूब लाइट को बिना सोचे खरीद सकते है आपके लिए यह बेस्ट ट्यूब लाइट रहेगा. बेस्ट ट्यूब लाइट की जानकारी नीचे दी गई है.
- Syska Tubelight: यह ट्यूब लाइट काफी सुरक्षित है और प्रकाश में एक दम तेज है. इस ट्यूब लाइट का भाव इसके वाट के ऊपर निर्भर करता है. इसकी कीमत अन्य ट्यूब लाइट से थोड़ी ज्यादा होती है क्योंकि यह बेस्ट कंपनी का ब्रांड है और कंपनी अपने कॉस्ट्यूमर को इस ट्यूब लाइट पर 2 वर्ष की वारंटी भी देती है.
- Crompton Tube light: यह ट्यूब लाइट अपनी गुणवत्ता और प्रकाश की तीव्रता के कारण काफी प्रचिलित है. इस ट्यूब लाइट को लोग इसलिए पसंद करते है क्योंकि यह ट्यूब लाइट लंबे समय तक चलने वाली ट्यूब लाइट है.
- Philips Tubelight: इस ट्यूब लाइट को विद्यार्थी ज्यादा पसंद करते है क्योंकि यह ट्यूब लाइट पढ़ाई के लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि इसका प्रकाश अच्छा होता है. इस में सबसे बात यह है की यह UV Ray बिलकुल भी उत्सर्जन नही करता है.
ट्यूब लाइट प्राइस लिस्ट इन इंडिया
Tube Light Company Name | Watt | Price Range In Rs. |
Philips Company | 20 W | 900-1200 Rs. |
Crompton | 20 W | 700-900 Rs. |
Nortek Straight Tube Light | 40 W | 1250-1350 Rs. |
Wipro Straight Tube Light | 36 W | 700-800 Rs. |
Everaday Tube Light | 10 W | 300-350 Rs. |
Ambret Tube Light | 9 W | 375-450 Rs. |
Halonix Tube Light | 10 W | 300-330 Rs. |
ट्यूब लाइट का क्या उपयोग होता है
यदि आपको अच्छे प्रकाश और ज्यादा रोशनी की आवश्यकता हो, तो फिर आप ट्यूब लाइट का उपयोग आप अपने घर, दुकान और ऑफिस में कर सकते है.
मौजूदा समय में ट्यूब लाइट का प्रयोग बढ़ा है. क्योंकि, इसकी रौशनी दुसरे बल्ब के मुकाबले अधिक होने के साथ यह कम बिजली खपत करता है, जिसका बिजली का बिल भी नही बढ़ता है. इसलिए, आप अपने उपयोग के अनुसार इसे इस्तेमाल कर सकते है.
ट्यूब लाइट के फायदे
ट्यूब लाइट का उपयोग करने से कई फायदे हो सकते है प्रमुख लाभ की जानकारी नीचे दी गई है, जो की कुछ इस प्रकार से है.
- ट्यूब लाइट बल्ब की तुलना में कम ऊर्जा खर्च करती है, जिससे ऊर्जा की दक्षता बढ़ सकती है.
- ट्यूब लाइट साफ और सुरक्षित प्रकाश प्रदान करती है जिससे उपयोगकर्ता को अच्छी दृष्टिकोण मिल सकता है.
- कुछ ट्यूब लाइट बैकअप के साथ आती है, जो विद्युत संबंधित समस्याओं के दौरान भी प्रकाश प्रदान कर सकती है.
ट्यूब लाइट कितने प्रकार की होती है
ट्यूब लाइट कई प्रकार की हो सकती है, जिसकी विस्तार जानकारी नीचे दी गई है.
- फ्लोरोससेंट ट्यूब लाइट(CFL):- इस तरह के ट्यूब लाइट ऊर्जा की बचत करते है और विभिन्न आकारों तथा रंगो में उपलब्ध है.
- एलीट ट्यूब लाइट:- यह भी ऊर्जा की बचत करते है और लंबे समय तक चलते है तथा यह ट्यूब लाइट टिकाऊ ट्यूब लाइट होते है.
- एलईडी ट्यूब लाइट:- यह बाजार में विभिन्न आकारों में मिलती है और इससे ऊर्जा की बचत की जा सकती है.
- सीसीएल ट्यूब लाइट:- यह ट्यूब लाइट बहुत ही चमकीले होते है और बहुत ही आकर्षक होते है.
- हेलोजन ट्यूब लाइट:- इस ट्यूब लाइट में हैलोजन गैस का उपयोग होता है और यह दिखने में बहुत ही आकर्षक होता है.
LED Tube Light 20 W Price
यदि आपको ज्यादा रोशनी वाले ट्यूब लाइट की जरूरत है तो फिर अपको 20 वाट का ट्यूब लाइट खरीदना चाहिए. सभी कंपनी का 20 W ट्यूब लाइट अलग-अलग भाव में मिलता है.
भारतीय बाजारों में अच्छी ब्रांड वाले ट्यूब लाइट का आपको 1200 से 2500 रुपए के बीच में आसानी से मिल जाएगी. यदि मीडियम क्वॉलिटी का ट्यूब लाइट खरीदते है तो यह थोड़ा सस्ता भी हो सकता है.
वायरिंग के प्रकार | वायरिंग के लिए सबसे अच्छे वायर |
सबसे अच्छा वायर | पढ़ाई के लिए बल्ब |
सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक फ्यूज | सबसे अच्छी एमसीबी एवं प्राइस |
ट्यूब लाइट्स से जुड़े FAQs
भारतीय बाजारों में ट्यूब लाइट 9 वाट से 40 वाट तक की मिलती है परंतु सभी का प्राइस अलग-अलग होता है. आपको अपने अनुसार रोशनी के हिसाब से ट्यूब लाइट खरीद लेना है.
फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट और कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट एलईडी बल्ब की तुलना में कम ऊर्जा की खपत करती है. इसलिए लोग इसे जायदा पसंद करने लगे है.
पढ़ने के लिए 2700 से 3000 केल्विन रेंज में गर्म सफेद या नर्म सफेद रोशनी आखों के तनाव को कम करने और नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद कर सकती है.
एलईडी ट्यूब लाइट हमारी आखों के लिए खराब नही है परंतु इसमें से निकलने वाली नीली रोशनी के समय में संपर्क में रहने से आखों में तनाव, सिरदर्द और कई प्रकार की हानिकारक हो सकती है.
हमारे भारत देश में हैवेल्स कंपनी की ट्यूब लाइट सबसे अच्छी मानी जाती है.