नाम से बिजली बिल कैसे निकाले – 2 मिनट में ऐसे निकाले

राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी प्रत्येक महिना बिजली का बिल मीटर के अनुसार घर-घर प्रदान करती है. लेकिन कई बार उपभोक्ता को समय से बिजली का बिल नही मिलता है. ऐसे स्थिति से निपटने के लिए बिजली वितरण करने वाली कंपनी ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है.

इस सुविधा से ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से बिजली का बिल चेक कर सकते है. और बिल के साथ आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है. लेकिन आपके पास consumer id या Account Number न हो, तो नाम से बिजली बिल कैसे निकाले की प्रक्रिया यहाँ उपलब्ध है.

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइन?

बिजली बिल कई प्रकार से निकला जा सकता है. लेकिन नाम से बिजली बिल निकालना थोड़ा ट्रिकी है. यहाँ Name Se Bijli Bill Nikale की स्टेप by स्टेप तरीका उपलब्ध है जो घर बैठे ऑनलाइन नाम से बिजली बिल निकालने में मदद करेगा.

  • किसी भी राज्य में नाम से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाए
  • और अपना आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी देखाए और बिजली सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे
  • या बिल नंबर, अकाउंट नंबर या बीपी नंबर की मांग करे.
  • इस प्रकार बिजली बिल का आईडी नंबर या उपभोक्ता संख्या आपको मिल जाएगा.
  • इसके बाद अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. जैसे; UPPCL, southernpower, NBPDCL, SBPDCL आदि.
  • बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से Bill Payment Services विकल्प को सेलेक्ट करे
  • इसके बाद Online Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा और उपभोक्ता नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.
  • उस पेज पर अपना BP number या account number या K number या CA number या Service Number या IVRS Number दर्ज कर “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करे
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करते ही बिजली का बिल मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसमे उपभोक्ता संख्या, पिछले महिना का बकाया बिल, इस महीन का बिल आदि होगा.
  • इस प्रकार आप नाम से बिजली बिल चेक कर सकते है साथ ही बिजली का बिल भी जमा कर सकते है.

ऐप डाउनलोड करके नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें?

बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया एक से अधिक है. ऑफिसियल वेबसाइट के तरह ही बिजली वितरण करने वाली कंपनियाँ उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए ऐप भी प्रदान करती है. जिसे डाउनलोड करके नाम से या उपभोक्ता संख्या से बिजली बिल चेक कर सकते है.

सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली वितरण करने वाली कंपनी के शाखा में जाए और अपना उपभोक्ता संख्या प्राप्त करे. उसके बाद नाम से बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है:

  • पहले अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल करे.
    • Note: ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करे.
  • ऐप इनस्टॉल होने के बाद उसे open करे
  • अपने राज्य का नाम और बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करे
  • एक नए पेज बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना BP/CA नंबर दर्ज करना पड़ेगा
  • अपना BP number या account number या K number या CA number या Service Number या IVRS Number दर्ज कर इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे
  • सभी जानकारी भरने के बाद Next या सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही मोबाइल स्क्रीन पर बिजली का बिल दिखाई देगा. जिसमे उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, किस महीने का बिल बाकी है, बिल जमा करने की आखिरी तारीख, कुल कितना बिजली का बिल है आदि जानकारी प्राप्त होगा.

Note: ऑनलाइन नाम से बिजली बिल कैसे निकाले? की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है जिसे आप भी फॉलो कर सकते है.

नाम से बिजली बिल निकालने के अन्य विकल्प

ऑनलाइन बिजली बिल निकला बेहद सरल कार्य है. लेकिन इससे पहले आधार कार्ड या अन्य किसी पहचान कार्ड के माध्यम से पहले अपना उपभोक्ता संख्या अपने नजदीकी कार्यालय प्राप्त करे.

इसके बाद निम्नलिखित ऐप के माध्यम से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है:

  • Paytm
  • Phonepay
  • Google pay
  • Bhim
  • Bharat Bill Pay
  • Mobikwik
  • Airtell Pay
  • FreeCharge
  • Bank Aaps
  • Oxigen Wallet App

इन एप्स के मदद से अपने उपभोक्ता संख्या या नाम से बिजली बिल सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

नाम से बिजली बिल निकालने के लिए आवश्यक जानकारी

यदि आप एक बिजली उपभोक्ता है, और बिजली कनेक्शन आपके नाम से है, और आप अपना बिल देखना चाहते है. तो ऐसे स्थिति में आपके पास कुछ आवश्यक जानकारी होनी चाहिए. जैसे;

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • जिस जमीन पर बिजली कनेक्शन है, उसका दस्तावेज आदि.

Note: जरुरी नही है, इसमें से सभी दस्तावेज आपसे माँगा जाए. लेकिन आपकी एड्रेस और बिजली कनेक्शन की स्तात्यता के लिए किसी को माँगा जा सकता है.

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले up

लगभाग प्रत्येक कंपनियाँ व्यक्तिगत उपभोक्ता को एक विशिष्ट ग्राहक पहचान कार्ड जैसे उपभोक्ता संख्या, उपभोक्ता आईडी, उपभोक्ता कोड, व्यवसाय भागीदार संख्या, खाता आईडी आदि प्रदान करती है, जिससे अपने बिजली कनेक्शन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इसलिए, आप अपने नाम से बिजली बिल निकाल सकते है: इसकी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है:

  • राज्य के ऑफिसियल बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर जाए.
  • अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें
  • बिजली बिल भुगतान पृष्ठ पर क्लिक करे
  • अपना ‘राज्य’ और ‘बिजली बोर्ड’ चुनें
  • जिला/प्रकार का चयन करें
  • बिजली बिल पर अपना नाम देखने के लिए ‘बिल देखें’ पर क्लिक करें.

राज्यवार नाम से बिजली बिल कैसे निकाले?

बिजली बिल आईडी के द्वारा बिजली बिल निकालने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते है: इसमें स्टेप by स्टेप प्रक्रिया दर्शाया गया है:

राज्य का नामबिजली बिल देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहार बिजली बिल
नॉर्थ बिहार बिजली बिल
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक
Delhi (दिल्ली)दिल्ली बिजली बिल चेक
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)हरियाणा बिजली बिल चेक
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)झारखंड बिजली बिल चेक
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)राजस्थान बिजली बिल चेक
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक
Uttrakhand (उत्तराखंड)उत्तराखंड बिजली बिल चेक
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

Note: नाम से बिजली बिल कैसे निकाले? सम्बंधित सभी जानकारी स्टेप by स्टेप दिया गया है. कोई भी उपभोक्ता अपने राज्य का बिजली बिल ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से से निकाल सकते है.

शरांश:

नाम से बिजली बिल चेक करने के लिए पहले 1912 पर कॉल कर उपभोक्ता संख्या पता करे. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट ओपन कर बिल चेक करे पर क्लिक कर अपना BP number या account number या K number या CA number या Service Number या IVRS Number दर्ज कर सबमिट करे. अकाउंट नंबर वेरीफाई होते ही बिजली बिल मोबाइल पर आ जाएगा.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. ऑनलाइन नाम से बिजली बिल कैसे देखें?

  • सबसे पहले बिजली ऑफिस से अपना उपभोक्ता संख्या प्राप्त करे.
  • राज्य में बिजली वितरण करने वाली कंपनी का ऐप या वेबसाइट open करे
  • नए पेज पर बिजली ऑफिस से प्राप्त उपभोक्ता संख्या दर्ज करे
  • इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार नाम से बिजली बिल देख सकते है.

Q. अपने नाम से बिजली बिल कैसे चेक करे?

  • सर्वप्रथम बिजली ऑफिस से consumer id प्राप्त करे
  • इसके बाद बिजली बिल चेक करने वाला ऐप या वेबसाइट open करे. जैसे;
    • Paytm
    • Phonepay
    • Google pay
    • Bhim
    • Bharat Bill Pay
    • अधिकारिक वेबसाइट, आदि.
  • इनमे से किसी एक को open करने के बाद अपना consumer id दर्ज कर बिल चेक करे

Q. बिजली का बिल नाम से कैसे निकाले?

बिजली बिल नाम से निकालने के लिए पहले टोल फ्री नंबर या बिजली ऑफिस में जाए और अपना नाम बताकर उपभोक्ता संख्या प्राप्त करे. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर अपना उपभोक्ता संख्या डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर बिजली बिल चेक करे.

Leave a Comment