मीटर रीडिंग से बिल कैसे निकाले – जाने बेहद आसान तरीका

बिजली मीटर महत्वपूर्ण उपकरण है, जिसके रीडिंग के आधार पर यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपने कितना बिजली का उपयोग किया है. और रीडिंग के अनुसार ही आपका बिजली बिल भी आएगा. आपके घर, ऑफिस या दूकान का बिल इलेक्ट्रीशियन आकर बताते है, लेकिन अब से आप खुद अपने मीटर को देख कर बिजली बिल का अंदाज लगा सकते है कि इस महीने आपको कितना बिल देना पड़ सकता है.

इसके लिए बिजली मीटर की रीडिंग देख एक फार्मूला का उपयोग करना होगा, जिसके बारे में सभी को पता नही है. लेकिन आप इस तरीका का उपयोग कर बिजली बिल ही नही, बल्कि आगे बिजली इस्तेमाल करने का आइडियल तरीका भी पता कर सकते है कि कैसे बिजली का उपयोग करे की बिजली बिल कम आए. निचे बिजली मीटर से बिल कैसे निकाले की जानकारी उपलब्ध है, आइए जानते है.

बिजली मीटर से यूनिट निकालने की तरीका

ध्यान दे, बिजली बिल मीटर यूनिट, बिजली लोड, टैक्स एवं अतिरिक्त शुल्क के आधार पर बनता है, जिसका गणना इलेक्ट्रीशियन मशीन के आधार पर करते है. लेकिन आप इस प्रक्रिया को अपने अनुसार कर बिल निकाल सकते है.

सबसे पहले आपके घर, ऑफिस, दुकान आदि पर लगे मीटर पर दिए ब्लैक बटन को दबाए. बार बार बटन दबाने से तारीख, समय, kWh यानि मीटर रीडिंग, अधिकतम लोड़, पिछले महिने की रीडिंग आदि का पता चलेगा.

आइए अब बिजली मीटर निकालना सिखते है, ऊपर आपने जो भी यूनिट देखा है, उसे लिख कर रखे. उदहारण के लिए मान लेते है की आपका बिजली मीटर यूनिट 1,000 है. अब इस महीने की यूनिट निकालने के लिए पिछले महीने का यूनिट देखे. जैसे, बिजली बिल पर 825 यूनिट है.

अब आपका इस महीने का यूनिट होगा. 1,000 – 825 यूनिट = अर्थात 175 यूनिट

मीटर रीडिंग से बिल कैसे निकाले – प्रक्रिया

ऊपर दिए गए तरीका से आपने इस महिना में होने वाले बिजली यूनिट का खर्च निकालना आप समझ गए है. अब इस यूनिट से बिजली बिल निकालना सीखते है.

  • आपका मंथली खर्च अब 175 यूनिट है, यहाँ से प्रत्येक दिन का यूनिट खर्च निकालने के लिए 175 में 30 से भाग करते है. जैसे 175/30 = 5.83 यूनिट. यानि आपका प्रत्येक दिन का यूनिट 5.83 है.
  • उदहारण के लिए मान लेते है कि आपके राज्य में प्रत्येक यूनिट का खर्च 4 रूपये है. इस हिसाब से आपका प्रत्येक दिन का खर्च 5.83 * 4 = 23. 33 रुपया होगा. तथा पूरा महिना का खर्च 23. 33 X 30 = 700 रुपया आएगा.
  • इस प्रकार आप बिजली मीटर रीडिंग से अपना बिजली बिल सरलता से निकाल सकते है. ध्यान दे, फाइनल बिजली बिल बनते समय टैक्स एवं अन्य चर्च भी लगते है, जिससे 4 से 5 रुपया बढ़ सकता है.

Note: जब आप बिजली बिल निकालना सिख जाएँगे तब बिजली का उपयोग करना भी समझेंगे की इसे कम करे अन्यथा अधिक बिल देना होगा.

Related Posts:

FAQs

Q. मीटर रीडिंग से बिजली बिल की गणना कैसे करें?

बिजली मीटर से बिजली बिल की गणना करने के लिए निम्न तरीका का उपयोग कर सकते है.
कुल मीटर रीडिंग देखे: जैसे 500 KWH
पिछले महिना का रीडिंग: 350
वर्तमान महिना का यूनिट: 500 – 350 = 150 KWH
प्रत्येक यूनिट का खर्च: अनुमानित 4 रूपये यूनिट
इस महिना का बिजली बिल: 150 x 4 = 600 रुपया

Q. मीटर रीडिंग में kwh क्या है?

बिजली मीटर रीडिंग में kwh किलोवाट-घंटा है, जो बताता है कि आप समय के साथ कितनी बिजली का उपयोग करते हैं. 1 किलोवाट-घंटा = 1,000 वाट-घंटा के बराबर होता है.

Q. मीटर रीडिंग कैसे देखे?

बिजली का मीटर रीडिंग देखने के लिए पहले मीटर पर लगे ब्लैक बटन को दबाए, अब आपको स्क्रीन पर विभिन्न जानकारी दिखाई देगा, बार-बार दबाने पर यूनिट KWH पर दिखाई देगा. उसे लिखकर रखे और बिजली बिल की गणना करे.

Leave a Comment