भारत के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक परिवार के पास लगभग बिजली कनेक्शन उपलब्ध है. तो यह आवश्यक है कि प्रत्येक घर बिजली का बिल समय पर पहुंचे. लेकिन कुछ तकनिकी खामी के कारण बिजली बिल नही पहुँच पता है. ऐसे में ऑनलाइन बिजली बिल चेक कैसे करें की सुविधा ऑनलाइन पता होना आवश्यक है.
प्रत्येक राज्य में बिजली बिल चेक करने की ऑनलाइन सुविधा प्रत्येक बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. ताकि उपभोक्ता अपने सुविधा अनुसार अपना बिजली समय पर निकाल सके. समय पर बिजली बिल जमा नही करने के कारण कंपनी द्वारा अतिरिक्त ब्याज लगाया जाता है. इस समस्या से बचने के लिए बिजली बिल चेक करने की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है.
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की तरीके
किसी भी राज्य का बिजली बिल चेक करने की ऑनलाइन सुविधा कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाता है. ऐसे में बिजली का बिल चेक करना सरल हो जाता है. क्योंकि, ऑफिसियल वेबसाइट या ऑफिसियल ऐप में बिजली बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध होता है. यहाँ दोनों प्रक्रिया को फॉलो कर बिजली बिल चेक कैसे करें को पूरा करेंगे.
भारत के सभी बिजली वितरण कनरे वाली कंपनी के अपनी अधिकारिक वेबसाइट या ऐप होते है. इसलिए, अपने राज्य के अनुसार बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का चयन करे.
ऑनलाइन वेबसाइट से बिजली बिल चेक कैसे करें?
- यदि आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना चाहते है, तो सबसे पहले अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- Note: यदि ज्ञात नही है की आपके राज्य में कौन सी कंपनी बिजली सप्लाई करती है. गूगल में अपने राज्य के साथ बिजली बिल चेक करे सर्च करे. इस प्रकार कंपनी आपको ज्ञात हो जाएगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से electricity bill check विकल्प पर क्लिक करे.
- नए पेज पर अकाउंट नंबर / consumer नंबर / उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
- उस पेज पेज पर अपना consumer id दर्ज करे
- इसके बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर “Submit” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस प्रकार आप बिजली बिल चेक कर सकते है.
ऐप से बिजली बिल कैसे चेक करे?
प्रत्येक बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की अपनी ऑफिसियल ऐप और वेबसाइट होती है. अपने सुविधा के अनुसार उपभोक्ता वेबसाइट या ऐप का चुनाव करते है. यहाँ ऐप से बिजली बिल कैसे चेक करे की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को देखेंगे.
- पहले अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल करे.
- Note: ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते है:
- ऐप पर क्लिक कर इनस्टॉल करे. इनस्टॉल होने के बाद उसे open करे
- अपने राज्य का नाम और बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करे
- एक नए पेज पर बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आपको BP/CA नंबर दर्ज करना पड़ेगा
- अपना BP number या account number या K number या CA number या Service Number या IVRS Number दर्ज कर इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर बिजली का बिल दिखाई देगा. जिसमे उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, किस महीने का बिल बाकी है, बिल जमा करने की आखिरी तारीख, कुल कितना बिजली का बिल है.
Note: बिजली बिल कैसे चेक करे के इस प्रक्रिया को फॉलो कर कर सकते है. ध्यान रहे, अपने राज्य के अनुसार ही बिजली वित्रन्कारने वाली कंपनी का चयन करे.
बिजली बिल चेक कैसे करे के अन्य विकल्प
ऑफिसियल वेबसाइट के अलावे कुछ ऐसे भी प्लेटफार्म है जो बिजली बिल चेक करने के ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराते है. अतः आप भी अपने सुविधा एवं सिक्यूरिटी के अनुसार निम्न प्लेटफार्म का उपयोग कर बिजली बिल चेक कर सकते है.
निचे कुछ विश्वसनीय ऐप एवं वेबसाइट को मेंशन किया गया है जिसे फॉलो कर ऑनलाइन बिजली बिल चेक कैसे करें की प्रक्रिया पूरा कर सकते है.
- Bhim
- Paytm
- Phone pay
- Google pay
- Airtell Pay
- Bharat Bill Pay
- Mobikwik
- FreeCharge
- Oxigen Wallet App
- Bank Aaps
राज्य के अनुसार बिजली बिल चेक कैसे करे?
Bijli Bill Kaise Check Kare के सम्बन्ध में प्रत्येक राज्य से प्रश्न पूछा जाता है. इसलिए, यहाँ सभी राज्यों से सम्बंधित बिजली बिल चेक करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया है. जिसे आप भी फॉलो कर बिजली बिल सरलता से निकाल सकते है.
राज्य का नाम | बिजली बिल देखें |
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) | – |
Assam (असम) | – |
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) | – |
Bihar (बिहार) | साउथ बिहार बिजली बिल नॉर्थ बिहार बिजली बिल |
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) | छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक |
Delhi (दिल्ली) | दिल्ली बिजली बिल चेक |
Gujarat (गुजरात) | – |
Goa (गोवा) | – |
Haryana (हरियाणा) | हरियाणा बिजली बिल चेक |
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) | – |
Jharkhand (झारखंड) | झारखंड बिजली बिल चेक |
Kerla (केरल) | – |
Karnataka (कर्नाटक) | – |
Maharashtra (महाराष्ट्र) | – |
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) | मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक |
Manipur (मणिपुर) | – |
Meghalaya (मेघालय) | – |
Mizoram (मिजोरम) | – |
Nagaland (नागालैंड) | – |
Odisha (उड़ीसा) | – |
Punjab (पंजाब) | – |
Rajasthan (राजस्थान) | राजस्थान बिजली बिल चेक |
Sikkim (सिक्किम) | – |
Tamil Nadu (तमिल नाडू) | – |
Telangana (तेलंगाना) | – |
Tripura (त्रिपुरा) | – |
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक |
Uttrakhand (उत्तराखंड) | उत्तराखंड बिजली बिल चेक |
West Bengal (पश्चिम बंगाल) | – |
इसे भी पढ़े,
Note: ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए अपने राज्य के बिजली कंपनी के वेबसाइट को ओपन कर बिल भुगतान करे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या, AC नंबर, आदि दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करे. क्लिक करते ही बिजली बिल आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
पूछे जाएँ वाले प्रश्न: FAQs
Q. बिजली बिल कैसे निकाले?
अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाए और बिजली बिल देखे के लिंक पर क्लिक करे. नए पेज के बॉक्स में अपना consumer id यानि उपभोक्ता संख्या दर्ज करे. इसके बाद वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार आप बिजली बिल चेक कर सकते है.
Q. बिजली निकालने के सबसे आसान तरीका?
बिजली बिल कैसे निकाले के सन्दर्भ में अधिकारिक वेबसाइट या ऐप को open करे. ओपन होने के बाद अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते है आपका बिजली बिल के साथ व्यक्तिगत जानकारी भी प्राप्त हो जाएगा.
Q. ऑनलाइन बिजली बिल कैसे देखे?
ऑनलाइन बिजली बिल देखने के लिए पहले अपने बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट या बिजली बिल चेक करने वाला ऐप को ओपन करे. इसके बाद अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और सर्च पर क्लिक कर बिजली बिल चेक करे.