बिजली कनेक्शन स्लिप अपने आप में ही एक दस्तावेज है. इसलिए, इसे पास कराने के लिए बिजली कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार की दस्तावेजों की मांग किया जाता है. बिजली कनेक्शन घरेलु, व्यावसायिक या औद्योगिक के रूप में प्रदान किया जाता है, ऐसे कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को विभिन्न प्रकार की दस्तावेज जमा करना होता है.
किसी भी बिजली कंपनी में कनेक्शन के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि किस प्रकार का बिजली कनेक्शन के लिए कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए. यदि अधूरे दस्तावेज जमा करते है, तो बिजली कनेक्शन पास कराने में समस्या उत्पन्न हो सकती है. आइए जानते है कि बिजली कनेक्शन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए:
बिजली कनेक्शन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
बिजली कनेक्शन पास करवाने हेतु उपभोक्ता को सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें किस प्रकार की बिजली कनेक्शन जैसे 3 फेस , सिंगल फेज, घरेलू कनेक्शन, थ्री फेस कनेक्शन लेना है. निचे पहचान, एड्रेस आदि सम्बंधित दस्तावेज इस प्रकार है:
- पहचान प्रमाण:
- ड्राइविंग लाइसेंस
- चुनावी पहचान पत्र/स्मार्ट कार्ड (आधार कार्ड) – पावती भी स्वीकार्य है
- सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- स्वामित्व का प्रमाण:
- पंजीकृत बिक्री विलेख / रजिस्ट्री
- पंजीकृत / नोटरीकृत स्थायी विलेख / लीज डीड
- पंजीकृत उपहार विलेख
- बेचने के लिए पंजीकृत समझौता
- आवंटन पत्र/कब्जा पत्र
- संपत्ति के कागजात के साथ पंजीकृत त्याग विलेख / नोटरीकृत आरडी
- पंजीकृत / नोटरीकृत GPA
- पंजीकृत वाहन विलेख (फ्री होल्ड संपत्ति के मामले में – सरकार द्वारा बेचा गया)
- नोटरीकृत/पंजीकृत विशेष मुख्तारनामा (एसपीए) + बेचने के लिए समझौता + वसीयत
- पंजीकृत वसीयत / नोटरीकृत वसीयत + कानूनी उत्तराधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र
- डीडीए/भूमि एवं विकास अधिकारी से उत्परिवर्तन पत्र
- एक किरायेदार के लिए अवश्य दस्तावेज:
- जमींदार के स्वामित्व के प्रमाण के साथ मकान मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र
- वैध पता
- किराया समझौता
- पानी का बिल
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड, आदि
Note: राज्य के बिजली वितरण करने वाली कंपनी के अनुसार बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में लगने वाले documents भिन्न हो सकते है. लेकिन, इसमें से ही कुछ अलग या कुछ विशेष हो सकता है.
उपरोक्त दस्तावेज के मदद से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है. सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे और फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी डाले और आवश्यक बिजली कनेक्शन के लिए दस्तावेजों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए. इसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म को बिजली ऑफिस में जमा कर दे. आपके डाक्यूमेंट्स की जाँच कर आपको कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. बिजली कनेक्शन के लिए डॉक्यूमेंट कौन सा चाहिए?
बिजली कंपनी घरेलू, कमर्शियल कनेक्शन या 3 फेस कनेक्शन के अनुसार दस्तावेज की मांग करती है. यदि आपको घरेलू बिजली कनेक्शन लगाना हो, तो इसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का पेपर, वर्तमान एड्रेस आदि हो सकता है.
Q. नए बिजली कनेक्शन के लिए किस दस्तावेज की जरुरत है?
यदि आप नए बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए दस्तावेज को सुनिश्चित कर ले कि ये आपके पास है:
- नई पासपोर्ट साइज फोटो
- फोटो पहचान प्रमाण
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- स्मार्ट कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- जमीन का पेपर
- एड्रेस प्रूव, आदि.
Q. बिजली कनेक्शन हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या है?
नए बिजली कनेक्शन के लिए पहचान पत्र के साथ एड्रेस प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है. तथा जिस जमीन पर बिजली कनेक्शन लेना है उस जमीन का दस्तावेज होना बेहद आवश्यक है.