बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें – सिर्फ 2 मिनट में

आज लगभग प्रत्येक घर में बिजली कनेक्शन है और बिजली का बिल मीटर के रीडिंग के अनुसार निकाला जाता है. लेकिन, हममे से बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें बिजली मीटर देखना नही आता है. इसलिए, इस पोस्ट में बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें के सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप अपने मीटर का यूनिट आसानी चेक कर सके.

बिजली कनेक्शन के बिल की गणना मीटर में उठे हुए Unit के माध्यम से किया जाता है. अर्थात, जितना यूनिट उठा होगा, उसी के अनुरूप बिजली का बिल तय होगा. इसके लिए सबसे पहले अपने मीटर में लगे “पुश” बटन को दबाए. इस बटन को तब तक दबाए जब तक मीटर में कोई डाटा दिखाई ना दे. इस प्रकार मीटर में रीडिंग देखर यूनिट चेक कर सकते है.

बिजली मीटर में उपलब्ध संकेतिक चिन्ह का मतलब

सामान्यतः बिजली मीटर में विभिन्न प्रकार के संकेत दिखाई देता है. जिसके बारे में हमें अधिक जानकारी नही होती है. लेकिन वे चिन्ह एक खास महत्व रखते है. इसलिए, उन चिन्हों की जानकारी होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है.

  • 1000 Watt = 1 यूनिट.
  • KWh इसके डाटा के आधार पर ही बिजली बिल तय होता है.
  • KVA =  Apparent Power Unit
  • KVAH = Apparent एनर्जी.
  • MD = घर 1 घंटे में कितनी बिजली खर्च हुई है उसके डाटा.
  • PF = यह AC करेंट के Real Power और Apparent Power अनुपात है.
  •  A = घर में उपयोग होने वाली करंट की जानकारी
  •  V = घर में इस्तेमाल होने वाले वोल्टेज

बिजली मीटर में यूनिट कैसे देखें?

  • सबसे पहले मीटर में लगे Push बटन को दबाए. इस पुश बटन को तब तक दबाए जब तक आपके सामने डेटा का विवरण नहीं आ जाता है.
  • जब डाटा के रूप में कुछ संख्‍या दिखाई देगा, तो उसके साथ KWh जरूर लिखा हुआ आएगा.
  • इस डाटा के आधार पर ही आपकी पिछली और वर्तमान मीटर की रीडिंग का डाटा दिखाई पड़ेगा.
  • इस रीडिंग के आधार पर ही बिजली की खपत की गणना होगा.
  • यदि आपके मीटर में पुश बटन विकल्प नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि, ऐसे मीटर में डाटा आटोमेटिक दिखाई देता है.
  • इसलिए, अपने मीटर के डिस्प्ले पर ध्यान रखें, जहां किलो वाट का एक संकेतिक चिन्ह दिखाई देगा.
  • उसके आधार पर बिजली की खपत का डाटा नोट करे
  • यदि किसी कारण से या उस समय बिजली नही हो, तो अपने मीटर में बिजली यूनिट चेक करने के लिए बिजली मीटर में दिया पुश बटन दबाएं. पुश बटन दबाने से बिजली की खपत कितनी है, उसका डाटा आ जाएगा.
  • क्योंकि, प्रत्येक बिजली के मीटर एक बैटरी संचालित होता है, जब बिजली नहीं होती है. अतः उपरोक्त प्रक्रिया से बिजली मीटर में यूनिट चेक कर सकते है.

अपने राज्य के बिजली यूनिट चेक करने के लिए उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है. क्योंकि, भारत के लगभग सभी राज्यों में इसी प्रकार के मीटर लगे है. यदि किसी प्रकार का समस्या हो, तो अपने नजदीकी कार्यालय में संपर्क अवश्य करे.

शरांश:

बिजली मीटर में यूनिट देखने के लिए सबसे पहले मीटर में दिए पुश बटन को दबाए. इसके बाद Kwh का संख्या दिखाई देगा, जिसमे बिजली की खपत, मीटर की रीडिंग आदि उपलब्ध है. इस प्रकार घर बैठे बिजली मीटर में यूनिट देख सकते है.

इसे भी पढ़े,

FAQs: यूनिट सम्बंधित प्रश्न

Q. बिजली की यूनिट कैसे निकालते हैं?

बिजली मीटर के डाटा को देखकर यूनिट निकाला जाता है. उदाहरण के लिए यदि आपने 1000 वाट उर्जा की खपत की है, तो आपका एक यूनिट निकलेगा. और इसी के अनुसार आपका बिजली बिल तय होगा.

Q. एक यूनिट में कितने रीडिंग होते हैं?

एक यूनिट में 1,000 वाट होता है. अर्थात, बिजली की बुनियादी इकाई किलोवाट घंटा है, और इसे 1 किलोवाट, एक घंटे के लिए 1,000 वाट ऊर्जा की मात्रा है.

Q. बिजली Meter में MD अर्थ क्या है?

बिजली मीटर में MD का अर्थ अधिकतम माँग यानि maximum demand होता है. यदि अधिकतम माँग से ज्यादा बिजली का उपयोग करते है, तो उस समय बिजली कंपनी को पलेंटी चार्ज देना पड़ेगा.

Q. बिजली यूनिट कैसे निकाले?

  1. वर्तमान मीटर रीडिंग = पिछली रीडिंग के बाद से उपयोग किए गए कुल kWh
  2. इस्तेमाल किया गया कुल kWh x चार्ज प्रति kWh = कुल एनर्जी चार्ज
  3. कुल ऊर्जा शुल्क + निश्चित मासिक शुल्क = अंतिम बिल
  4. इस प्रकार बिजली यूनिट निकाल सकते है.

Q. घरेलू बिजली मीटर कितने वाट का होता है?

घरेलू बिजली मीटर एक से दो किलो वाट का होता है. यदि आप एक किलोवॉट का कनेक्शन लगवाते है, तो 1000 वॉट तक का बिजली उपकरण तथा 2 किलोवॉट का कनेक्शन लेते है, तो 2000 वॉट तक के उपकरण चला सकते है.

Q. मीटर का यूनिट कैसे देखा जाता है?

घर में लगे मीटर के पुश बटन को दबाए. ध्यान दे, इस बटन को तब तक दबाना है जब तक आपके सामने बिजली बिल का विवरण दिखाई न दे. बिजली बिल के डाटा के रूप में आपके सामने संख्या दिखाई देगा, जो KWh में होगा.

Leave a Comment