यदि आपके घर, ऑफिस दुकान आदि में बिजली कनेक्शन है और बिजली मीटर तेज चलता है, तो बिजली मीटर तेज चलने का कारण विभिन्न हो सकता है. कई बार मीटर में हुई खराबी के वजह से भी बिजली मीटर तेज चलता है. या फिर कोई ऐसा पॉइंट जो बिजली अधिक खपत करता हो, ऐसे स्थिति में भी बिजली मीटर तेज चलता है.
यहाँ सभी संभावित कारणों पर प्रकाश डालेंगे जो बिजली मीटर तेज चलने या बिल अधिक आने में जिम्मेदार है. और उसका उचित तरीका भी प्रदान करेंगे जो मीटर को धीमा करने में मदद करेगा. कारण चाहे कोई भी हो, यदि बिजली मीटर तेज चलेगा, तो बिजली का बिल अधिक आएगा. आइए बिजली यूनिट अधिक आने के कारण जानते है.
बिजली मीटर तेज चलने का कारण
मौजूदा दौर में बिजली मीटर तेज चलने का कई कारण हो सकते हैं. इसमें से सबसे प्रमुख कारण बिजली मीटर का ख़राब होना या उसमे कुछ गड़बड़ी हो जाना हैं. इसलिए, पहले बिजली मीटर का जाँच कर यह सुनिश्चित आवश्यक करे कि मीटर उचित तरीके से कार्य कर रहा है. यदि सच में बिजली मीटर अच्छे से कार्य कर रहा है, तो निचे दिए गए विभिन्न कारणों को ध्यान से देखे. जो इस प्रकार है.
Note: अनावश्यक उपकरण का इस्तेमाल भी बिजली मीटर तेज चलने का कारण है. अतः सुनिश्चित करे कि कौन का उपकरण आवश्यक है और कौन सा नही.
1. वायर कनेक्शन में फाल्ट होना
यदि आपके बिजली कनेक्शन के वायर में किसी भी प्रकार का कोई फाल्ट है, तो यह बिजली मीटर तेज चलने का कारण बन सकता है. कई बार ऐसा होता है कि वायर में किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है, जो हमें सरलता से ज्ञात नही होता है. और इसके कारण मीटर का यूनिट अधिक उठता है.
इसलिए, इसे सुनिश्चित करने के लिए किसी इलेक्ट्रीशियन को बुलाए और अपने समस्या बताए ताकि वह इसकी जाँच सावधानी पूर्वक कर सके. यदि इस प्रकार का कोई भी समस्या मिलता है, तो उसे ठीक कर बिजली मीटर की बोझ को कम किया जा सकता है. और यदि कोई भी फाल्ट नही है, तो अन्य कारण को देखे.
2. एसी का अत्यधिक उपयोग करना
यदि आपके घर, ऑफिस आदि में AC का उपयोग अधिक यानि अनावश्यक होता है, तो यह बिजली मीटर तेज चलने का प्रमुख कारण है. अर्थात, समय अनुसार AC का सर्विसिंग सुनिश्चित आवश्य करे. एसी कनेक्शन पर अपना ध्यान अवश्य बनाए रखे. क्योंकि, एयर कंडीशनर के संचालन में 2650 वॉट तक का बिजली खपत होता है. जो बिजली मीटर तेज चलाने में प्रमुख किरदार निभाता है.
अर्थात, उपयोग के अनुसार ही AC को चलाए अन्यथा इसे बंद रखे. साथ ही बिजली का बिल और बिजली बचाने में भी आपका योगदान बढ़ जाएगा.
AC के तरह कोई भी अधिक बिजली खपत होने वाली उपकरण चलाने से बिजली का मीटर अधिक आता है. अतः ऐसे उपकरण के इस्तेमाल से पहले इलेक्ट्रीशियन से अवश्य संपर्क कर उसका प्रक्रिया पता करे.
3. ट्यूबलाइट, पंखों आदि की जांच करे
बिजली मीटर तेज चलाने या अधिक यूनिट उठाने में पंखा और ट्यूबलाइट का प्रमुख रोल होता है. इसलिए, समय-समय पर इसका जाँच अवश्य सुनिश्चित करे. ताकि आपका बिजली मीटर तेज न चले.
कई बार बिजली मीटर तेज चलने का कारण घर में लगे पुराने बिजली के उपकरण भी हो सकते हैं. इसलिए, बहुत पुराने बिजली के उपकरण को जाँच करे या उनके स्थान पर मॉडर्न उपकरण का उपयोग करे.
4. फिलामेंट बल्ब का अधिक उपयोग करना
यदि आप फिलामेंट बल्ब का उपयोग अपने घर या ऑफिस में अधिक करते है, तो वह बिजली मीटर तेज चलने का कारण बन सकता है. इसलिए, इलेक्ट्रीशियन इसके स्थान पर CFL और LED बल्क का उपयोग करने का सलाह प्रदान करते है. क्योंकि, ऐसे बल्ब बेहद कम उर्जा में ही अधिक रौशनी प्रदान करते है. जो सेहत के लिए भी नुकशानदायक नही होता है.
बाजार में विभिन्न प्रकार के आधुनिक LED और CFL बल्ब उपलब्ध है, जो कम कीमत में अधिक रौशनी और कम उर्जा खपत करते है. जिससे बिजली मीटर भी तेज नही चलता है.
Note: बिजली मीटर तेज चलने का कारण ऊपर उपलब्ध पॉइंट है. यदि ऐसे उपकरण का उपयोग कम और इसका समय पर सर्विसिंग कराते है, तो बिजली मीटर कभी तेज नही चलेगा. और आपका बिजली का बिल भी कम आएगा.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. बिजली मीटर ख़राब होने पर शिकायत कैसे करे?
यदि आपका बिजली मीटर ख़राब है जिसके कारण बिजली का बिल यानि मीटर तेज चल रहा है, तो ऐसे स्थिति में बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर अपना शिकायत दर्ज करा सकते है.
Q. बिजली मीटर तेज चलने पर क्या करे?
यदि बिजली मीटर तेज चल रहा है, तो पहले मीटर की जाँच करे और सभी अनावश्यक उपकरण को बंद रखे या हटा दे. इसके बाद AC जैसे अन्य हैवी उपकरण का समय पर सर्विसिंग कराए. इस प्रकार बिजली मीटर को तेज चलने से रोक सकते है.
Q. मेरा बिजली का मीटर इतनी तेज क्यों चल रहा है?
घर में यदि किसी प्रकार का कोई फाल्ट होता है, तो बिजली का मीटर तेज चलता है. इसके अलावे, बिना उपयोग का उपकरण लगने से भी बिल बढ़ता है. इसलिए, अनावश्यक बिजली उपकरण को बिजली कनेक्शन से निकाल दे.
Q. बिजली मीटर का लोड कैसे कम करें?
बिजली मीटर का लोड कम करने के लिए आवश्यकता के अनुसार ही बिजली उपकरण का उपयोग करे. अर्थात, यदि AC के साथ अन्य उपकरण को न चलाए. इस तरह मीटर का लोड कम कर सकते है.
Q. आपको कैसे पता चलेगा कि आपका बिजली का मीटर खराब है?
बिजली मीटर खाराब होने के मुख्य संकेत मीटर को बंद हो जाना या बिजली मीटर तेज चलना है. यदि इनमे से कोई भी संकेत मिले तो उसे तुरंत बदले.