इन दिनों हमारे भारत देश में सर्दी का मौसम लगभग शुरू हो गया है, इसके चलते लोगों को सर्दी के मौसम में गर्म पानी की जरूरत तो आवश्य होगी क्योंकि जो लोग सुबह-सुबह ऑफिस या फिर काम जाते तो वह गर्म पानी से ही स्नान करते है. कई लोग गर्म पानी करने के लिए गैस या फिर बिजली से चलने वाला हीटर का उपयोग करते है जो आपके लिए बिल्कुल भी सही नही है क्योंकि इसका खर्चा ज्यादा रहता है. आपके लिए एक ऐसा सोलर वेटर हीटर लाए है जो की कम समय में ही गर्म पानी कर देगा और इसमें खर्च भी कम ही आता है. सबसे अच्छा सोलर वाटर हीटर की जानकारी के लिए कृपया आप हमारे साथ अंत तक बने रहे है.
गर्म पानी करने के लिए यदि आप सोलर वाटर हीटर का उपयोग करते है तो फिर इसमें आपको बिजली की जरूरत नही होगी क्योंकि सोलर वाटर हीटर सूर्य की धूप से पानी को गर्म करता है आप चाहे तो इस सोलर वाटर हीटर को अपनी घर की छत पर भी रख सकते है. सोलर वाटर हीटर अलग-अलग कैपेसिटी के हिसाब से बाजार में मिलते है आपको अपने अनुसार सोलर वाटर हीटर खरीद लेना है.
सबसे अच्छा सोलर वाटर हीटर कौनसा है
अगर आप अच्छे सोलर वाटर हीटर की तलाश में है तो बता दे, आपको बेस्ट क्वॉलिटी तथा अच्छी कंपनी का ही सोलर वाटर हीटर खरीदना है. इंडिया का नंबर वन सोलर वाटर हीटर की बात करे, तो वह हैवेल्स सोलर वाटर हीटर है और दूसरे नंबर पर सुरदर्शन सोलर वाटर हीटर है.
यदि आप सोलर वाटर हीटर खरीदना चाहते है तो पहले आपको इस बात का पता कर लेना है की आपकी छत पर सही से सूर्य प्रकाश आता है या नही क्योंकि यदि छत पर उचित मात्रा में प्रकाश नही आता है तो फिर सोलर वाटर हीटर पानी गर्म करने में थोड़ा समय लगाएगा. इसके चलते यदि आपके यहां सूर्य प्रकाश सही सही से आता है तो फिर आपको सोलर वाटर हीटर का उपयोग आवश्य रूप से करना चाहिए.
सोलर वाटर हीटर कैसे काम करता है
यदि आपने कुछ ही दिन पहले नया सोलर वाटर हीटर खरीदा है और आपको इसकी जानकारी नही होगी की ये कैसे काम करता है. नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, सोलर वाटर हीटर कैसे काम करता है?
- सोलर वाटर हीटर में सबसे पहले Water Storage में पानी भरा जाता है.
- जब आप Water Storage या Water Tank को पानी पूरा भर देते है तब पानी पाइप के माध्यम से गर्म पानी के Storage Tank में जाता है.
- इसके बाद यह गर्म पानी Water Storage Tank सीधे सोलर पैनल से जुड़ा रहता है, जोकि सूर्य से आने वाली किरणों को अवशोषित करके ठंडे पानी को गर्म पानी कर देता है.
- गर्म पानी में कितना समय लगेगा यह आपके सोलर वाटर हीटर और सूर्य प्रकाश पर निर्भर करेगा.
- सोलर पैनल में प्लेट लगी होती है जो की सूर्य की किरणों की उष्ण को अवशोषित कर लेती है.
- अब इसके बाद, गर्म पानी दूसरे पाइप के माध्यम से बहार की ओर भेजा जाता है.
- अब आप इस गर्म पानी का उपयोग कर सकते है.
सोलर वाटर हीटर कितने समय तक चलता है
अगर आप अच्छी ब्रांड वाला सोलर वाटर हीटर खरीदते है तो यह आपको कम से कम 10 से 15 वर्ष तक आसानी से चल जाएगा. 10 वर्ष बाद भी यह अच्छे से चलेगा परंतु यह पानी को गर्म करने में थोड़ा ज्यादा समय लेगा, इस परिस्थिति में आपको सोलर वाटर हीटर में सोलर प्लेट नया लगा लेना है. इससे आपका पुराना सोलर वाटर हीटर फिर नया जैसा हो जाएगा.
सोलर वाटर हीटर price
Solar Water Heater Name | Capacity | Price Range |
FPC Solar Water Heater | 100 Liter | 20 से 25 हजार रुपए के बीच |
FPC Solar Water Heater | 150 Liter | 35 से 40 हजार रुपए के बीच |
FPC Solar Water Heater | 200 Liter | 45 से 50 हजार रुपए के बीच |
FPC Solar Water Heater | 300 Liter | 60 से 65 हजार रुपए के बीच |
FPC Solar Water Heater | 400 Liter | 70 से 80 हजार रुपए के बीच |
FPC Solar Water Heater | 500 Liter | 90 से 95 हजार रुपए के बीच |
ETC Solar Water Heater | 100 Liter | 15 से 18 हजार रुपए के बीच |
ETC Solar Water Heater | 150 Liter | 20 से 22 हजार रुपए के बीच |
ETC Solar Water Heater | 200 Liter | 25 से 27 हजार रुपए के बीच |
ETC Solar Water Heater | 300 Liter | 30 से 35 हजार रुपए के बीच |
ETC Solar Water Heater | 400 Liter | 40 से 45 हजार रुपए के बीच |
ETC Solar Water Heater | 500 Liter | 47 से 53 हजार रुपए के बीच |
सोलर वाटर हीटर सब्सिडी योजना
अब केंद्र और राज्य सरकार भी सोलर वाटर हीटर को बढ़ावा देने के लिए इस पर 30 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. यदि आप भी इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है तो इसकी विस्तार जानकारी तथा आवेदन की प्रक्रिया इसकी Official Website पर देखे. यदि आप इस स्कीम का लाभ लेते है तो, आपको सोलर वाटर हीटर सस्ता पड़ेगा.
इधर भी देखे |
---|
इलेक्ट्रिक वायरिंग पाइप |
भारत का सबसे अच्छा स्विच बोर्ड |
वायरिंग सामान लिस्ट |
बिजली कनेक्शन का प्राइस |
लाइट फिटिंग सामान सूचि एवं प्राइस |
सबसे अच्छा एलईडी बल्ब |
सामान्य प्रश्न: FAQs
सोलर वाटर हीटर एक ऐसा सिस्टम है जिससे सूर्य प्रकाश की मदद से कम समय में ही पानी गर्म हो जाता है.
पानी गर्म करने वाला हीटर लगभग 250 से 800 वाट तक या फिर इससे भी ज्यादा वाट का हो सकता है. यदि आपके परिवार में 4 से 5 व्यक्ति है तो आपको फिर 200 लीटर टैंक वाला सोलर वाटर हीटर खरीदना है.
यदि आप FPC Solar Water Heater खरीदना चाहते है तो इसकी कैपेसिटी के अनुसार इसका प्राइस होगा, यह लगभग 15 हजार रुपए से 60 हजार रुपए होंगे.
कम समय में पानी गर्म करने के लिए सोलर वाटर हीटर सिस्टम एक बेहतरीन उपाय है, क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई खर्चा रहता है. यदि आप इसे एक खरीद लेते है तो यह 10 से 15 साल तक आसानी से चल सकते है.
मुख्य रूप से हीटर तीन प्रकार के होते है, जोकि कुछ इस प्रकार से है. जिसमे कंडक्सन हीटर, रेडियंट हीटर और कन्वेक्शन शामिल है.