इलेक्ट्रिक वायरिंग में कौन सा पाइप लगाएं

वायरिंग पाइप: सभी लोगों का सपना होता है की वह स्वय के लिए और अपने परिवार के लिए एक अच्छा सा घर बनाए, परंतु कई लोग ऐसे होते है जो अपने घर बनवाने पर तो अच्छा खासा पैसा खर्च कर देते है लेकिन जब लाइट फिटिंग की बात आती है तो, उसमे थोड़ी कंजूसी कर लेते है. पैसे बचाने के चक्कर में वह लाइट फिटिंग के लिए Local समान ले आते है, परंतु यह सही नही है. घर की वायरिंग कराते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान देना है की आपको कभी भी लॉकल कंपनी का पाइप उपयोग नही करना है. आइए जानते है की हमे लाइट फिटिंग के दौरान हमे कौनसे पाइप का उपयोग करना चाहिए?

लाइट फिटिंग के समान की सूची में पाइप एक महत्वपूर्ण समान है क्योंकि इसके बिना आप वायरिंग / लाइट फिटिंग नही करवा सकते है. यदि आप पाइप फिटिंग का काम करते है या फिर आप अपने घर में लाइट फिटिंग का काम करवाना चाहते है तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में आपको कई आवश्यक जानकारी देंगे.

वायरिंग के लिए कौन सा पाइप सबसे अच्छा है?

यदि आप वायरिंग के लिए पाइप खरीद रहे है तो आपको अच्छी कंपनी के पाइप का ही चयन करना चाहिए तथा ऐसे पाइप का चयन करे जो मजबूत हो और लंबे समय तक चल सके.

आपकी जानकारी के लिए बता दे, पीवीसी पाइप वायरिंग / लाइट फिटिंग के लिए सबसे श्रेष्ठ पाइप में से एक है. यह न केवल सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक है, बल्कि यह बिजली के झटके की संभावना को भी कम करते है. इसीलिए आपके लिए यह पीवीसी का पाइप सबसे बेस्ट है.

बेस्ट इलेक्ट्रिक स्विच बोर्डBijli connection Price
बिजली सेविंग डिवाइसनिकाले बिजली बिल की रसीद

कौन सा पीवीसी पाइप सबसे मजबूत है?

पीवीसी पाइप में यदि सबसे मजबूत पाइप की बात करे तो, वह फिनोलेक्स पीवीसी पाइप है. इस ब्रांड के पाइप की लाइफ लंबी होती अर्थात यह लंबे समय तक चलने वाला पाइप है.

यदि आप लाइट फिटिंग दीवार के अंदर कर रहे है तो फिर आपको इसी पाइप का उपयोग करना चाहिए. यह पाइप नम दीवार से पानी के अवशोषण से भी बचाता है. 

लाइट पाइप क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है?

वायरिंग करवाते समय हमे पाइप की आवश्यकता होती है, क्योंकि इसके बिना वायरिंग करवाना संभव नही है. लाइट फिटिंग के समय पाइप का उपयोग इस लिए किया जाता है ताकि वायर सुरक्षित रहे और वायर का फैलाव न हो इसीलिए पाइप का उपयोग वायरिंग करवाते समय करते है. 

जानकारी के लिए बता दे, यदि आप वायरिंग दीवार के ऊपर करवा रहे है तो फिर आपको चौखट पाइप खरीदना चाहिए. ताकि वायर सुरक्षित रहे है और वायर का फैलाव न हो. इसके अतरिक्त यदि आप वायरिंग दीवार के अंदर करवा रहे है तो फिर आपको गोल पाइप का उपयोग करना है. 

वायरिंग पाइप रेट 2024

1 Inch पाइप का नामवायरिंग पाइप का रेट
सामान्य इलेक्ट्रिक पाइप12 से 45 रुपए प्रति पीस
Prince Pipe35 से 50 रुपए प्रति पीस
Apolo Pipes40 से 60 रुपए प्रति पीस
Suprime Pipes45 से 65 रुपए प्रति पीस
Finolex Pipes50 से 75 रुपए प्रति पीस
Astral Pipes Price44 प्रति पीस
Jain Irrigation Pipe50 से 75 रुपए प्रति पीस
Supreme Industries35 से 50 रुपए प्रति पीस
Ajay Pipes Price40 से 80 रुपए प्रति पीस
Ashirvad Pipes 55 से 150 रुपए प्रति पीस
Champion Pipes35 से 70 रुपए प्रति पीस

निचे वायरिंग पाइप के प्रकार के अनुसार रेट दिया गया है. ये प्राइस रेट लेटेस्ट आंकड़ों के तहत उपलब्ध है. लेकिन आप खरीदना चाहते है, तो पहले उसकी प्राइस खुद से अवश्य पता करे.

वायरिंग पाइप के प्रकारMin PriceMax Price
Heavy (HMS)Rs 25/MeterRs 45/Meter
Heavy (HMS)Rs 36/PieceRs 80/Piece
Light (LMS)Rs 50/KgRs 82/Kg
Light (LMS)Rs 10/PieceRs 80/Piece
Medium (MMS)Rs 14/MeterRs 200/Meter
Medium (MMS)Rs 29/PieceRs 95/Piece

Note: कुछ ऐसे भी वायरिंग पाइप है, जो किलो से मिलते है और उनका रेट उपर दिया गया है. आप अपने सुविधा अनुसार उसका आकलन कर सकते है.

भारत में नंबर 1 पाइप कंपनी कौन है

भारत में पाइप के लिए फिनोलेक्स कंपनी काफी प्रसिद्ध है, क्योंकि इस कंपनी के पाइप काफी मजबूत और टिकाऊ होते है. इस ब्रांड के पाइप थोड़े मांगे जरूर हो सकते है परंतु यह सबसे बेस्ट क्वॉलिटी का पाइप होता है. इस पाइप पर धूप, शीत और पानी का कोई प्रभाव नही पड़ता है, जिसके कारण लोगों का इस कंपनी पर विश्वास बना हुआ है. 

भारत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक पाइप कंपनी

इंडिया में बहुत से ऐसे कंपनी है, जो वायरिंग के लिए अपना बेस्ट पाइप बनाती है. इस आर्टिकल में टॉप 10 वायरिंग पीले को सेलेक्ट किया गया है, जिनका पाइप सबसे अच्छा और टिकाऊ होता है. इन कंपनियों के पाइप अक्शर वायरिंग के दौरान घर या ऑफिस में देख सकते है.

S.N.Top 10 Electric Wiring Pipe in India
1.Astral Pipes
2.Finolex Industries
3.Prince Pipes
4.Jain Irrigation
5.Supreme Industries
6.Ajay Pipes
7.Ashirvad Pipes
8.Champion Pipes
9.Apollo Pipes
10.Dolphin Polyplast
पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा बल्बसबसे अच्छा वायर
Wiring WireWhatsApp से बिजली बिल चेक

Wiring Pipe Related FAQs

Q. कौन सा पीवीसी पाइप दुनिया में सबसे अच्छा है?

दुनिया का सबसे अच्छा पीवीसी पाइप सिक्पर पाइप है, जिसे न तो धूप से फर्क पड़ता है और न ही पानी से. यह पाइप एक टिकाऊ पाइप है और लंबे समय तक चलते है.

Q. 1 इंच पाइप में कितने एमएम होते है?

बता दे, 1 इंच पाइप में लगभग 25 एमएम होते है, यही पाइप आपके घरों की वायरिंग या फिर लाइट फिटिंग में काम आते है. 

Q. पाइप कितनी लंबी होती है?

लाइट फिटिंग वाले पाइप की लंबाई अलग-अलग होती है, परंतु आप इसे अपने आवश्यकता अनुसार काट सकते है. अधिकतर लाइट फिटिंग पाइप की लंबाई लगभग 8 से 10 फिट तक की होती है. 

Q. क्या आप पीवीसी पाइप में बिजली के तार लगा सकते है?

जानकारी के लिए बता दे, विद्युत वायरों के सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाले समाधान के लिए आप पीवीसी पाइप का उपयोग कर सकते है. 

Q. 75 एमएम पाइप कितने इंच का होता है?

75 एमएम पाइप लगभग 2.5 इंच का होता है, आपको अपने अनुसार चयन कर लेना है, यदि आप पाइप लाइट फिटिंग के लिए खरीद रहे है तो फिर अपको 1 इंच पाइप ही खरीदना चाहिए.

Leave a Comment