बिजली सभी के लिए आवश्यक है क्योंकि, ज्यादातर कार्य बिजली से ही सुनिश्चित किया जाता है. ऐसे में आवश्यक है प्रत्येक महिना बिजली का बिल आप तक पहुचें. कई बार समय से बिजली का बिल आपको ज्ञात नही होता है. ऐसे में ऑनलाइन अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते है.
क्योंकि, भारत में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियाँ उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन सर्विसेस जैसे बिजली का बिल चेक करना, बिल जमा करना, शिकायत दर्ज करना आदि प्रदान करती है. इन सुविधाओं के मदद से घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से बिजली का बिल चेक कर सकते है.
यहाँ मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है जिसे फॉलो कर आप भी अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते है. इसके अलावा, कुछ ऐसे भी सुविधा उपलब्ध है जो बिजली का बिल चेक करने के साथ जमा करने में भी मदद करता है.
बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?
अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करे के लिए सबसे पहले संबधित बिजली वितरण करने वाली कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है. हालाँकि, प्रत्येक राज्य में अलग-अलग बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी होती है और उनकी वेबसाइट भी अलग होती है.
इसलिए, यहाँ उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश का बिजली बिल मोबाइल से चेक करते है. ऐसे ही आप अपने राज्य से सम्बंधित बिजली बिल मोबाइल से चेक कर सकते है.
स्टेप 1: बिजली बिल ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
मोबाइल में बिजली बिल देखने के लिए सबसे पहले अपने बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. जैसे उत्तर प्रदेश https://uppcl.mpower.in/ वेबसाइट को अपने मोबाइल में open करे. इसी प्रकार सभी राज्यों का ऑफिसियल वेबसाइट open कर सकते है.
ऑफिसियल वेबसाइट मोबाइल में ओपन होने के बाद बिल चेक करने के सम्बंधित लिंक पर क्लिक करे. जैसे निचे दर्शाया गया है:
ध्यान दे, आप अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट ओपन करे. यहाँ उदहारण के लिए यूपी के वेबसाइट को ओपन किया गया है.
स्टेप 2: बिल देखे पर क्लिक करे
मोबाइल में ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “बिल देखे” का विकल्प दिखाई देगा उस लिंक पर क्लिक करे
बिल देखे के लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ अकाउंट नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.
स्टेप 3: Account Number दर्ज करे
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा, जिसपर अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना है. जैसे;
अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर और image verification कोड दर्ज कर “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 4: मोबाइल में बिजली का बिल देखें
सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद मोबाइल में बिजली का बिल दिखाई देगा. जैसे निचे दिखाया गया है:
बिजली बिल में अकाउंट नंबर के साथ नाम और बिजली बिल का डेट भी मैजूद होगा. अर्थात, मोबाइल से बिजली का बिल इस प्रकार दिखाई देगा.
स्टेप 5: मोबाइल में बिजली बिल का विवरण देखे
बिजली बिल के निचे View/Print Bill या View/Print Receipt का विकल्प दिखाई देगा, दोनों में से किसी एक का चयन करे.
View/Print Bill या View/Print Receipt के विकल्प पर क्लिक करने पर इस प्रकार बिजली बिल का विवरण दिखाई देगा.
Note: इसी प्रकार अपने सम्बन्धी राज्य का बिजली बिल मोबाइल से चेक कर सकते है:
राज्य के अनुसार मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें?
ऊपर एक राज्य का मोबाइल में बिजली का बिल कैसे देखें की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया दिखाया गया है. लेकिन आप अपने राज्य का बिजली बिल ऑनलाइन मोबाइल से चेक कर सकते है.
ऑनलाइन मोबाइल से बिजली बिल चेक कैसे करे के सम्बंभ में निम्न राज्यों का बिजली बिल चेक कर सकते है:
राज्य का नाम | बिजली बिल देखें |
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) | – |
Assam (असम) | – |
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) | – |
Bihar (बिहार) | साउथ बिहार बिजली बिल नॉर्थ बिहार बिजली बिल |
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) | छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक |
Delhi (दिल्ली) | दिल्ली बिजली बिल चेक |
Gujarat (गुजरात) | – |
Goa (गोवा) | – |
Haryana (हरियाणा) | हरियाणा बिजली बिल चेक |
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) | – |
Jharkhand (झारखंड) | झारखंड बिजली बिल चेक |
Kerla (केरल) | – |
Karnataka (कर्नाटक) | – |
Maharashtra (महाराष्ट्र) | – |
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) | मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक |
Manipur (मणिपुर) | – |
Meghalaya (मेघालय) | – |
Mizoram (मिजोरम) | – |
Nagaland (नागालैंड) | – |
Odisha (उड़ीसा) | – |
Punjab (पंजाब) | – |
Rajasthan (राजस्थान) | राजस्थान बिजली बिल चेक |
Sikkim (सिक्किम) | – |
Tamil Nadu (तमिल नाडू) | – |
Telangana (तेलंगाना) | – |
Tripura (त्रिपुरा) | – |
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक |
Uttrakhand (उत्तराखंड) | उत्तराखंड बिजली बिल चेक |
West Bengal (पश्चिम बंगाल) | – |
Quick Process: बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?
- Step 1: सबसे पहले राज्य से सम्बंधित पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
- Step 2: बिल देखे के लिंक पर क्लिक करे
- Step 3: नए पेज से Consumer Number यानि अकाउंट नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन कोड डाले
- Step 4: इसके बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक करे
- Step 5: इस प्रकार मोबाइल में बिजली का बिल दिखाई देगा
Note: इस प्रक्रिया के अलावे, ऑफिसियल ऐप के मदद से भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते है.
मोबाइल से बिजली बिल देखने का अन्य विकल्प
भारत के प्रत्येक राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी अलग होती है और प्रत्येक कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट भी अलग होती है. ऐसे में मोबाइल से बिजली बिल ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते है.
इसके अलावा, कुछ ऐसे ऐप उपलब्ध है जिनके माध्यम से मोबाइल में बिजली बिल चेक कर सकते है: बिजली बिल चेक करने वाला एप्स निम्न प्रकार है:
- Paytm
- Google Pay
- Bhim UPI
- Phone Pe
- Bank Official Aap
- Bharat Bill Pay
इन एप्स के मदद से मोबाइल में बिजली बिल चेक और जमा भी कर सकते है.
शरांश:
मोबाइल में बिजली का बिल देखने के लिए बिजली डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या ऑफिसियल ऐप पर जाएँ. इसके बाद मेनू से बिजली बिल विकल्प को सेलेक्ट करे. फिर उपभोक्ता नंबर भरकर एवं वेरिफिकेशन कोड एंटर कर सबमिट करे. इसके बाद स्क्रीन पर बिजली बिल की डिटेल्स खुल जाएगा.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?
- बिजली बिल का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- Bill Payment Services के विकल्प पर क्लिक करे
- अपना अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें
- वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई करें
- मोबाइल में बिजली का बिल दिखाई देगा.
Q. मोबाइल से बिजली बिल चेक करने वाला एप्प?
मोबाइल ऐप के माध्यम से बिजली बिल चेक करने के लिए निम्नलिखित एप्स का उपयोग कर सकते है.
- Paytm
- Google Pay
- Bhim UPI
- Phone Pe
ऐसे एप्स के उपयोग से मोबाइल में बिजली बिल चेक कर सकते है.
Q. मोबाइल फोन में बिजली बिल कैसे चेक करें?
मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए अपने राज्य के वेबसाइट पर जाए और Bill Payment Services के विकल्प पर क्लिक कर अपना उपभोक्ता संख्या डाले और सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद आपका बिजली मोबाइल दिखाई देगा, इसे डाउनलोड भी कर सकते है.
Q. ऑनलाइन मोबाइल से इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करे
मोबाइल में बिजली का बिल देखने के लिए सबसे पहले बिजली डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद मेनू में से बिजली बिल विकल्प को सेलेक्ट करे. फिर अपना अकाउंट नंबर भरकर एवं कॅप्टचा कोड एंटर कर सबमिट करे. इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर बिजली बिल की डिटेल्स आ जाएगा.
Q. मोबाइल से बिल कैसे निकाला जाता है?
ऑनलाइन मोबाइल से बिजली बिल चेक ऑफिसियल ऐप या अधिकारिक वेबसाइट से किया जाता है. आप अपने सुविधा अनुसार दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते है.