प्रत्येक राज्य में बिजली वितरण करने वाली कंपनी गाँव के सभी घरेलु जैसे खेती, मोटर, लाइट आदि के लिए बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को प्रत्येक महिना बिल भेजा जाता है. लेकिन कई बार तकनिकी एवं फिजिकल समस्या के कारण कर्मचारी समय पर गाँव में बिजली बिल नही पहुँचा पाते है.
ऐसे स्थिति के लिए बिजली वितरण कंपनी उपभोक्ताओं की मदद करने के लिए ऑनलाइन गाँव बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करती है. जिससे प्रत्येक व्यक्ति गाँव का बिजली बिल घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है.
भारत में जितने भी बिजली वितरण करने वाली कंपनी है, उन सभी के ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप उपलब्ध है. इन वेबसाइट या ऐप के प्रयोग से बिजली से सम्बंधित कई प्रकार की समस्या का समाधान ऑनलाइन कर सकते है. जिसमे सबसे प्रमुख नया कनेक्शन लेना, मीटर के लिए आवेदन करना आदि है.
ऑनलाइन गांव का बिजली बिल कैसे चेक करें?
किसी भी गाँव का बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया मुख्यतः अधिकारिक वेबसाइट या ऐप से पूरा किया जाता है. लेकिन, मार्किट में कुछ ऐसे भी ऐप उपलब्ध है जिनसे बिजली चेक और जमा कर सकते है. लेकिन यहाँ गांव का बिजली बिल कैसे चेक करें के प्रक्रिया ऑफिसियल वेबसाइट से पूरा करेंगे, जो पूरी तरह भरोसेमंद है. अर्थात, कोई भी अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते है.
स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
गांव का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. अपने राज्य के अनुसार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
यहाँ उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गाँव का बिजली बिल चेक करते है.
गूगल के ब्राउज़र में UPPCL टाइप करे या लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2: बिजली बिल भुगतान पर क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. होम पेज पर OTS/बिल भुगतान के सेक्शन में बिल भुगतान/बिल देखे का विकल्प दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करे.
गाँव का बिजली बिल चेक करने के लिए बिल भुगतान के विकल्प पर ही क्लिक करे. या ऊपर दिए गए लिंक का भी उपयोग कर सकते है.
स्टेप 3: बिजली बिल अकाउंट नंबर दर्ज करे
बिल भुगतान या बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे 12 अंको का अकाउंट नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. जैसे निचे दिखाया गया है.
इस पेज पर अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे. इसके बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड भी दर्ज करे. अंत में “Submit” के बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 4: गांव का बिजली बिल चेक करें
इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करते ही गाँव का बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इस बिल में उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, बिल माह एवं उस माह कितना बिजली बिल आया आदि जानकारी उपलब्ध होगा.
स्टेप 5: गाँव का बिजली बिल डाउनलोड करे
गाँव का बिजली बिल के पेज के निचे View/Print Bill या View/Print Receipt का विकल्प दिखाई देगा. अपने सुविधा के अनुसार दोनों में से किसी एक चयन करे. उसके बाद बिजली बिल डाउनलोड या प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार आप गाँव का बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.
Note: Gaon Ka Bijli Bill Kaise Check Kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है. यदि आपका गाँव किसी अन्य राज्य में है, तो भी आप इस प्रक्रिया के उपयोग का गाँव का बिजली बिल चेक कर सकते है.
राज्य के अनुसार गांव का बिजली बिल कैसे चेक करें
गांव का बिजली बिल चेक कैसे करें की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया ऊपर उपलब्ध है. जो उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बंधित है. लेकिन निचे सभी राज्यों का लिंक दिया गया है जिसे फॉलो कर आप भी अपने गाँव का बिजली बिल सरलता से चेक कर सकते है.
अपने राज्य के अनुसार लिंक का चयन कर स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है:
राज्य का नाम | बिजली बिल देखें |
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) | – |
Assam (असम) | – |
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) | – |
Bihar (बिहार) | साउथ बिहार बिजली बिल नॉर्थ बिहार बिजली बिल |
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) | छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक |
Delhi (दिल्ली) | दिल्ली बिजली बिल चेक |
Gujarat (गुजरात) | – |
Goa (गोवा) | – |
Haryana (हरियाणा) | हरियाणा बिजली बिल चेक |
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) | – |
Jharkhand (झारखंड) | झारखंड बिजली बिल चेक |
Kerla (केरल) | – |
Karnataka (कर्नाटक) | – |
Maharashtra (महाराष्ट्र) | – |
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) | मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक |
Manipur (मणिपुर) | – |
Meghalaya (मेघालय) | – |
Mizoram (मिजोरम) | – |
Nagaland (नागालैंड) | – |
Odisha (उड़ीसा) | – |
Punjab (पंजाब) | – |
Rajasthan (राजस्थान) | राजस्थान बिजली बिल चेक |
Sikkim (सिक्किम) | – |
Tamil Nadu (तमिल नाडू) | – |
Telangana (तेलंगाना) | – |
Tripura (त्रिपुरा) | – |
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक |
Uttrakhand (उत्तराखंड) | उत्तराखंड बिजली बिल चेक |
West Bengal (पश्चिम बंगाल) | – |
Note: ऑनलाइन गांव का बिजली बिल कैसे चेक करें से सम्बंधित सभी जानकारी स्टेप by स्टेप दिया गया है. कोई भी उपभोक्ता अपने गाँव का बिजली बिल ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से निकाल सकते है.
शरांश: गाँव का बिजली बिल चेक करने के लिए अपने बिजली वितरण कंपनी के वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक कर अपना उपभोक्ता संख्या डाले और वेरिफिकेशन कार्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लीक कर दे. क्लिक करते ही आपके गाँव का बिजली बिल ओपन हो जाएगा.
पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. गाँव का बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया?
भारत के किसी भी गाँव का बिजली बिल चेक करने के लिए निम्न प्रक्रिया फॉलो कर सकते है:
- स्टेप 1: राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- स्टेप 2: Bill Payment Services पर क्लिक करे
- स्टेप 3: उपभोक्ता संख्या / अकाउंट नंबर आदि दर्ज करे
- स्टेप 4: अकाउंट नंबर के बाद वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे
- स्टेप 5: गाँव का बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Q. गांव में बिजली का बिल कैसे देखें?
बिजली वितरण करने वाली कंपनी शहर के साथ गाँव में भी बिजली बिल चेक करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है. जिसे आप भी बिजली बिल चेक कर सकते है. अपने राज्य के अनुसार बिजली कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और अपना उपभोक्ता संख्या यानि सीए नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर दे. इस प्रकार गाँव में बिजली बिल देख सकते है.
Q. घर का बिल कैसे देखा जाता है?
ऑनलाइन घर का बिजली बिल देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और व्यू बिल के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता नंबर/अकाउंट नंबर/ AC नंबर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते ही घर का बिल दिखाई देगा.