जाने अच्छे इंडिकेटर स्विच की पूरी जानकारी

Best Indicator Switch: जब भी अपने घर में लाइट फिटिंग करवाते है या फिर नया इलेक्ट्रिक बोर्ड लगाते है तो फिर आपको उस समय इंडिकेटर स्विच आवश्यक रूप से लगवा लेना है. क्योंकि, इंडिकेटर स्विच बताता है की आपके घर में बिजली आ रही है या नही. यानी यह आपके घर में बिजली सूचक का काम करेगा. यदि आप अच्छे इंडिकेटर स्विच का चयन नही कर पा रहे है तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाले है क्योंकि इस लेख में हम आपको अच्छे इंडिकेटर स्विच की विस्तार जानकारी देंगे.

अगर आप इंडिकेटर स्विच का उपयोग अपने घर में करते है तो इसका मुख्य लाभ यह है की यह इंडिकेटर स्विच आपको हमेशा बताती है की घर में बिजली है या नही है, चाहे आपके सभी विद्युत उपकरण बंद हो इससे इंडिकेटर स्विच को कोई प्रभाव नही पड़ता है. इसलिए आपके घर, दुकान और ऑफिस में इंडिकेटर स्विच का होना बहुत जरूरी है. तो आइए आप और हम इंडिकेटर स्विच की विस्तार जानकारी लेवे. 

सबसे अच्छा इंडिकेटर स्विच कौनसा है?

टॉप कंपनी और सबसे अच्छे इंडिकेटर स्विच की जानकारी नीचे दी गई है, जो की कुछ इस प्रकार से है. इन सभी इंडिकेटर स्विच को आप बिना सोचे खरीद सकते है और यह सभी इंडिकेटर स्विच आपको भारतीय बाजारों और इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स पर आसानी से मिल जाएगा. 

  • Havells Indicator Switch
  • Anchor Indicator Switch
  • Sleek Indicator Switch
  • Modular Indicator Switch
  • Panel Indicator Switch

इंडिकेटर स्विच प्राइस लिस्ट 

Indicator Switch Name Price Range 
10 A Legrand Mynclic Modular Indicator Switch 170 से 240 Rs. तक 
32 A DP With Indicator Modular, 2M160 से 200 Rs. तक 
Flat Red Indicator Switch100 से 150 Rs. तक 
10 AX Mega Switch Indicator180 से 220 Rs. तक 
Havells 10 AX Mega Bell Push Switch Indicator140 से 170 Rs. तक 

अच्छे इंडिकेटर स्विच का चयन कैसे करे

जब भी आप इंडिकेटर स्विच खरीदे तो फिर आपको टॉप कंपनी का इंडिकेटर स्विच ही खरीदना है क्योंकि अच्छी क्वॉलिटी का इंडिकेटर स्विच लंबे समय तक चलता है तथा यह इंडिकेटर स्विच टिकाऊ होते है.

इंडिकेटर स्विच खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की इंडिकेटर स्विच आपको लाल रंग का ही खरीना है क्योंकि यह आपको आसानी से दिखाई देगा. आप इंडिकेटर स्विच को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप्स पर जाकर खरीद सकते है. 

इंडिकेटर स्विच सेलेक्ट करते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए

इंडिकेटर स्विच का चयन करते समय निम्न बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए:

वोल्टेज रेटिंगइंडिकेटर स्विच का वोल्टेज रेटिंग सामान्य स्विच से अधिक होना चाहिए.
करंट रेटिंगइंडिकेटर स्विच का करंट रेटिंग उस करंट से अधिक होना चाहिए जिसे वह संचालित कर सकता है.
आकारइंडिकेटर स्विच के आकार पर ध्यान अवश्य दे ताकि आप उसे सही स्थान पर लगा सके.
प्रकारइंडिकेटर स्विच कई प्रकार होते है, जैसे कि LED इंडिकेटर स्विच, नॉन-LED इंडिकेटर स्विच, और टच-सेंसर इंडिकेटर स्विच आदि. अपने उपयोग के अनुसार से स्विच ले.
प्राइसहमेशा पहले स्विच का प्राइस पता करे, ताकि आपको अधिक प्राइस न देना पड़े.

इंडिकेटर स्विच का क्या काम होता है

यदि आपके घर में इंडिकेटर स्विच लगा होगा तो आपको पता ही होगा की आप इसके माध्यम से देख सकते है की आपके घर में बिजली है या नही. इंडिकेटर स्विच का मुख्य काम बिजली दिखाना है और साथ ही वोल्टेज दिखाना. इसके अलावा आप इस बात का भी पता कर सकते है की आपके घर में बिजली कितने वोल्टेज पर आ रही है. इंडिकेटर स्विच कम-ज्यादा वोल्टेज पर ऊपर-नीचे होती रहती है.

इंडिकेटर स्विच की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

भारत की नंबर वन इंडिकेटर स्विच हैवेल्स कंपनी है, इस ब्रांड के इंडिकेटर स्विच थोड़े महंगे जरूर होते है परंतु यह लंबे समय तक चलने वाले इंडिकेटर स्विच होते है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर Anchor Indicator Switch कंपनी है, इस ब्रांड का इंडिकेटर स्विच थोड़ा सस्ता होता है जिसके कारण कई लोग इसे खरीदना भी पसंद करते है. इस ब्रांड का इंडिकेटर स्विच खरीदना भी आपके लिए सही होगा क्योंकि यह भी लंबे समय तक चलाने वाला इंडिकेटर स्विच है.

Best Indicator Switch Brand in India

1.Anchor
2.Havells
3.L&T
4.Anchor by Panasonic
5.Hi-Fi
6.SALZER
7.Wipro
8.Schneider Electric
9Finolex
10.Tata Power EZ
इसे भी पढ़े
बेस्ट वायरिंग पाइप
बेस्ट बिजली वाला हीटर
एमसीबी प्राइस
वायरिंग सामान लिस्ट देखे
बेस्ट एलईडी बल्ब
खाना बनाने वाला हीटर
सोलर वाटर हीटर

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं एक इंडिकेटर स्विच चालू है?

यदि आपका इंडिकेटर स्विच चालू है और आपके घर में बिजली अच्छे से आ रही है तो फिर यह हमेशा ही चालू रहेगा. यह कभी बंद नही होगा. 

Q. घर में इंडिकेटर स्विच का होना क्यों आवश्यक है?

आप सभी के घर में इंडिकेटर स्विच का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इससे आपको बता चलेगा की लाइट है या नही है और कितने वोल्टेज पर लाइट आ रही है.

Q. पुराने बोर्ड में इंडिकेटर स्विच कैसे लगाए?

यदि आप अपने पुराने बोर्ड में ही इंडिकेटर स्विच लगाना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको बोर्ड को पूरी तरह से निकाल लेना है और इंडिकेटर स्विच के आकार के हिसाब से बोर्ड को काटकर तथा मैन करेंट से इंडिकेटर स्विच का कनेक्शन कर के बोर्ड में लगा देना है.

Q. क्या इंडिकेटर स्विच लगाने पर ज्यादा बिल आता है?

यदि आप इंडिकेटर स्विच लगाते है तो फिर आपके बिजली बिल पर थोड़ा बहुत ही प्रभाव पड़ेगा, इससे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा.

Q. इंडिकेटर स्विच कितने समय तक चलता है?

जानकारी के लिए बता दे, अगर आप अच्छी क्वॉलिटी का इंडिकेटर स्विच खरीदते है तो फिर यह लंबे समय तक चलता है. वही यदि आप लॉकल इंडिकेटर स्विच खरीदते है तो 2 से 4 माह में ही यह खराब हो सकता है.   

Leave a Comment