बिहार में बिजली वितरण करने वाली कम्पनियां बिलजी सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रदान करती है. इस पोर्टल के माध्यम से बिहार बिजली बिल चेक, उपभोक्ता संख्या आदि जैसे जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. सबसे आवश्यक, अपने मोबाइल या लैपटॉप के इस्तेमाल से बिहार बिजली बिल कुछ ही मिनटों में चेक कर सकते है.
उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए कंपनिया ऐप और पोर्टल के माध्यम से बिहार बिजली बिल सम्बंधित जानकारी प्रदान करती है. बिहार में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों का बिजली बिल चेक करने ऑनलाइन उपलब्ध होता है.
बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां
प्रत्येक राज्य में बिजली वितरण करने वाली कंपनियाँ भिन्न-भिन्न होती है. और वे घर-घर बिजली का बिल भी प्रदान करती है. इसके अलावे, जिन्हें बिजली बिल प्राप्त नही होता है, वे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है.
बिहार में बिजली वितरण करने वाली कंपनिया मुख्यतः दो है जो इस प्रकार है:
- (NBPDCL): North Bihar Power Distribution Company Ltd
- (SBPDCL): South Bihar Power Distribution Company Ltd
दोनों कंपनियों का ऑनलाइन बिजली चेक करने की प्रक्रिया अलग-अलग है. इसलिए, निचे इनका बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप दिया गया है:
नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें
North Bihar Power Distribution Company Ltd के अंतर्गत राज्य के नार्थ जॉन में बिजली सप्लायर का कार्य होता है. और ये कंपनी प्रत्येक महिना बिजली बिल ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध करती है. यदि आप नार्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो निचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते है.
स्टेप 1: nbpdcl.co.in पर जाए
नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से nbpdcl.co.in सर्च करे. या North Bihar Power Distribution Company Ltd के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुलेगा.
स्टेप 2: View Bill विकल्प को सेलेक्ट करे
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट open होने के बाद लेफ्ट साइड में Instant Payment का विकल्प दिखाई देगा. Instant Payment के section में View Pay & Bill का section दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे. जैसे फोटो में ऊपर दिखाया गया है.
स्टेप 3: उपभोक्ता संख्या दर्ज करे
क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करे. ध्यान रहे, consumer ID ही उपभोक्ता संख्या है. इसलिए, एक-एक संख्या को दर्ज कर “Submit” के बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 4: View Bill बटन पर क्लिक करे
उपभोक्ता संख्या दर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर स्क्रीन पर उपभोक्ता का नाम, बिल माह, बिल पटाने की अंतिम डेट, इस महिना का बिजली बिल आदि दिखाई देने लगेगा. बिहार बिजली बिल सम्बंधित सभी प्रक्रिया और देखने के लिए “View Bill” के विकल्प पर क्लिक करे
स्टेप 5: बिहार बिजली बिल चेक करे या देखे
View Bill बटन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद बिहार बिजली बिल का पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगा. जिसमे पिछले 11 महिना का बिजली बिल और खपत सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है. जैसे निचे दिखाया गया है:
Note: यदि नार्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट करना चाहते है, तो इस पेज से Pay Now के विकल्प पर क्लिक कर बिल जमा कर सकते है.
साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें
NBPDCL के तहर ही साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन एक कंपनी है जो बिहार के अलग-अलग भागो में बिजली वितरण करती है. इसका भी बिजली बिल प्रत्येक महिना वितरित किया जाता है. अपने उपभोक्ताओं की परेशानी हल करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सहायता करती है.
साउथ बिहार बिजली पोर्टल का उपयोग कर साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है. पोर्टल के माध्यम से बिजली चेक करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे दर्शाया गया है.
स्टेप 1: www.sbpdcl.co.in पर जाए
अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र से www.sbpdcl.co.in सर्च करे या South Bihar Power Distribution Company Ltd के लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
ऑफिसियल वेबसाइट पर होम पेज इस प्रकार खुलेगा:
स्टेप 2: View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करे
साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Instant Payment के section पर क्लिक करे. निचे View & Pay Bill का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे
स्टेप 3: उपभोक्ता संख्या दर्ज करे
लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जिसपर आपसे consumer ID दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. वहाँ अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करे.
स्टेप 4: बिहार बिजली बिल देखे
उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के बाद “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करने के कुछ ही समय बाद बिजली का सम्पूर्ण जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसमे उपभोक्ता संख्या, उपभोक्ता का नाम, पिछले महीने का बिल, इस महीने का बिल आदि शामिल होगा. इस प्रकार बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है. इसके साथ साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट करने के लिए Pay पर क्लिक कर सभी जानकारी दर्ज कर बिल जमा भी कर सकते है.
Bihar Bijli Bill Pay App से बिल कैसे चेक करे?
- ऐप यानि BSPHCL के मदद से बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे
- प्ले स्टोर ओपन करने के बाद Bihar Bijli Bill Pay App सर्च करे या लिंक पर क्लिक कर direct बिहार बिजली ऐप पर जाए
- बिजली बिल ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे
- ऐप ओपन करने के बाद लॉग इन या अकाउंट बनाए
- और लॉग इन करे. इसके बाद instant Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे
- अलगे पेज पर अपना उपभोक्ता नंबर दर्ज कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही बिहार बिजली बिल का सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें के सभी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप उपलब्ध है. जो बिहार बिजली बिल चेक करने में मदद करेगा. उम्मीद है आपको पसंद आएगा.
शरांश:
बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए नार्थ या साउथ बिहार की वेबसाइट को ओपन करे. होम पेज से View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक कर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते ही बिहार बिजली बिल ओपन हो जाएगा. इस पेज से बिजली बिल के साथ अन्य सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगा.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. बिजली बिल चेक करने वाला एप्प कौन-सा है?
बिहार बिजली बिल चेक करने एप्प “बिहार बिजली बिल पे ऐप” है. जिसके मदद से बेहद ही कम समय में बिल चेक कर सकते है.
Q. बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?
- सबसे पहले अपने मोबाइल से NBPDCL या SBPDCL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से उपभोक्ता नंबर दर्ज करे
- उपभोक्ता नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही बिहार बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा
Q. बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियाँ कितनी है?
बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी दो, NBPDCL और SBPDCL है.
Q. बिहार बिजली विभाग टोल फ्री नंबर क्या है?
यदि आपका बिहार बिजली बिल समय पर नही रहा है, तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर NBPDCL और SBPDCL में शिकायत दर्ज करा सकते है. बिहार में उपलब्ध सेवाए बिजली बिल सम्बंधित जानकारी तुरंत उपलब्ध करेगी.
Q. बिहार में ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल कैसे यूनिट है?
बिहार के ग्रामीण इलाकों में यूनिट की कीमत 50 यूनिट तक 6.10 रुपये तथा 51 से 100 यूनिट तक 6.40 रुपये और 100 यूनिट से ज्यादा होने पर 6.70 रुपये है. हालांकि, ग्रामीम इलाके में प्रति यूनिट पर करीब साढ़े तीन रुपये छुट मिलता है.
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें की पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, जो मोबाइल से बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करता है. यदि बिहार बिजली बिल चेक करने में परेशानी हो, तो कमेंट अवश्य करे.